Abhishek Awasthi Follow
261401मिश्रिख नायब तहसीलदार की अगवाई में जमीन को बंधक किया गया।
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:मिश्रिख तहसील प्रशासन द्वारा सोमवार को नायब तहसीलदार की अगुवाई में तहसील क्षेत्र के सरोसा निवासी उमाशकर पुत्र बालकराम द्वारा सिन्डीकेन्ट बैक शाखा रामगढ़ व इन्डियन बैक शाखा संन्यास द्वारा लिए गए कुल ऋण 14,66642 रुपये जमा न करने से उक्त बन्धक जमीन गाटा सख्या 41/ 0.2670, 96/ 0.1010, 97/ 0.8700,146/0.9910 हेक्टेयर जमीन को नायब तहसीलदार अजयकुमार, क्षेत्रीय अमीन नीतेश कुमार ,राजकुमार ,दिनेश, मनीष व शाखा प्रबन्धकों सिन्डीकेट बैंक रामगढ , इंडीयन बैंक सदना की उपस्थिति मे र्कुकी की र्कायवाही की गयी।
0