Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Eshan Khan
Jhansi284003

मुरेना स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया टिकट जांच अभियान 102 अनाधिकृत रेल यात्रियों से वसूले गए ₹73,290

Eshan KhanEshan KhanDec 14, 2025 13:28:29
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन में बिना टिकट यात्रा की रोकथाम हेतु मुरेना रेलवे स्टेशन तथा ट्रेनों में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान बिना टिकट अथवा अनियमित रूप से यात्रा करने वाले, धूम्रपान करने वाले तथा गंदगी फैलाने वाले कुल 102 यात्रियों से ₹73,290 रेल राजस्व वसूल किया गया। जांच के दौरान विशेष रूप से गाड़ियों के महिला कोच एवं दिव्यांग कोचों की जांच की गई तथा अनाधिकृत यात्रियों को अन्य सामान्य कोचों में शिफ्ट किया गया।इस जांच अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री आर. के. वर्मा के नेतृत्व में मुख्य टिकट निरीक्षक श्री रामनिवास मीना, श्री रविन्द्र कुमार, श्री प्रियंक पुरोहित, श्री अजेन्द्र, श्री गोविन्द भदौरिया एवं श्री दीपक कुमार सहित टिकट जांच कर्मियों द्वारा विशेष परिश्रम किया गया।
0
comment0
Report
Jhansi284001

मुस्कान को मिला डॉ. संदीप का सहयोग व आशीर्वाद, बोलीं बेटी समझकर दिया सम्मान हमेशा याद रहेगा

Eshan KhanEshan KhanDec 14, 2025 13:04:27
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी संघर्ष सेवा समिति में शहर मिनर्वा निवासी मुस्कान कुशवाहा को उनके विवाह के अवसर पर संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी ने उपहार भेंट कर आशीर्वाद दिया। मुस्कान के पिता भगवान दास कुशवाहा सब्जी का ठेला लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे इस परिवार के लिए विवाह की तैयारियों का चुनौतीपूर्ण समय था। डॉ. संदीप सरावगी ने मुस्कान को ट्रॉली बैग, किचन सेट और साड़ी प्रदान करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा हर बेटी हमारे समाज की शक्ति है। मुस्कान जैसी सरल और संस्कारी बेटियों को सहयोग दे पाना मेरे लिए सौभाग्य है। भगवान से प्रार्थना है कि उनका जीवन खुशियों से भरा रहे।उपहार और सम्मान पाकर मुस्कान भावुक हो गईं। उन्होंने कहा पापा ठेला लगाते हैं, शादी की तैयारियों में बहुत दिक्कतें थीं।
0
comment0
Report
Jhansi284003

बुंदेलखंड झांसी के उद्योगपति वीरेंद्र राय को भारतीय कलचुरि जायसवाल समवर्गीय महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया

Eshan KhanEshan KhanDec 14, 2025 11:28:13
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले बुंदेलखंड के उद्योगपति वीरेंद्र राय को समाज ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन समारोह में उन्हें केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया। वीरेंद्र राय के केंद्रीय अध्यक्ष बनने पर समाज ओर बुंदेलखंड में उनके समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई।रविवार को महाराष्ट्र में सांई आश्रम भक्त निवास शिरडी में आयोजित भारतीय कल्चुरी जायसवाल महासभा के अधिवेशन समारोह में शामिल हुए देश भर सभी प्रदेशों के समाज के लोगों ने मतदान के दौरान बुंदेलखंड झांसी के उद्योगपति वीरेंद्र राय को समाज का केंद्रीय अध्यक्ष चुना। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश शिवहरे ने उन्हें केंद्रीय अध्यक्ष का प्रमाण पत्र सौंपा। वीरेंद्र राय के केंद्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। सभी ने उनके हार माला पहना कर स्वागत किया।
0
comment0
Report
Advertisement
Advertisement
Back to top