Harshit Mishra Follow
208002गौवंशो के लिए काउ कोट, अलाव और तिरपाल की गई व्यवस्था
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर : वर्तमान में कानपुर नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा गौशाला, किशनपुर, नंदीशाला, पनकी, गौशाला जाजमऊ एवं गौशाला बकरमण्डी में निराश्रित गौवंशो को संरक्षित किया गया है। नगर आयुक्त के अदेशानुसार गौशालाओ में संरक्षित गौवंशो को शीत लहर से बचाव हेतु समस्त शेडो को तिरपाल से ढका गया है, साथ ही साथ एक नवाचार करते हुये गौवंशो हेतु काउ कोट की व्यवस्था की गयी है तथा दिन में एवं रात्रि के समय गौशालाओ में जगह-जगह अलाव जलाये जा रहे है, जिससे विशेष रूप से रात्रि में गौवंशो को ठंड से बचाया जा सके। गौशालाओ में जलाये जा रहे अलाव में लकड़ी के साथ-साथ गौशाला में गोबर से निर्मित गौ-काष्ठ का भी उपयोग किया जा रहा है। वहीं गौवंश के बच्चो के लिये अलग 100 बच्चो हेतु काफ शेड का निर्माण किया गया है, जहाँ बच्चो को अलग से खाद्यान, पीने के पानी, अलाव आदि की व्यवस्था भी है।
0