jg jitendra Gupta Follow
231216सोनभद्र: अनपरा की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर पानी भरे तालाब में जा गिरी, बाल बाल बचे सवार
Belach, Uttar Pradesh:सोनभद्र. कार से नियंत्रण हटते ही तालाब में गिरी कार, लबालब पानी से भरे तालाब में समा गई कार, कार में चालक, महिला और एक बच्चा था सवार, राहगीरों की मदद से सभी को निकाला गया बाहर, सीएचसी में तीनों को कराया गया भर्ती, सभी सुरक्षित, बाल बाल सुरक्षित बचे कार सवार, अनपरा से शक्तिनगर की ओर जा रहे थे कार सवार, अनपरा शक्ति नगर मार्ग के किनारे स्थित तालाब में गिर गई थी कार, क्रेन की मदद से कार को निकाला गया बाहर, अनपरा थाना क्षेत्र की घटना
0
231216सोनभद्र: बीते शुक्रवार से गायब बुजुर्ग का नहर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
Belach, Uttar Pradesh:सोनभद्र. वृद्ध का सोन पम्प नहर में मिला शव, शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में मचा हड़कंप, घटनास्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़, मृतक की पहचान रामकुमार गोंड उर्फ गईता पुत्र इनरमन गोंड, निवासी बशहवा टोला, ग्राम पंचायत बेलच, थाना चोपन के रूप मे हुई,बीते शुक्रवार को घर से गायब था शख्स, परिजन कर रहे थे खोजबीन, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के बैरहवा टोला की घटना
0
231216सोनभद्र: विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों में झड़प, 11 नमाजद, 5 गिरफ्तार
Belach, Uttar Pradesh:सोनभद्र.विवाद की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई भिड़ंत,घटना में हेड कांस्टेबल संतोष कुमार यादव गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों द्वारा पुलिस वाहन पर हुए पथराव में टूटे शीशे,मौके पर पहुंची अतिरिक्त फोर्स ने संभाले हालात,गुरुवार की देर रात परिवार में हुआ था विवाद,एक ही परिवार के चार पांच लोग कर रहे थे विवाद,पुलिस ने 11 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला किया दर्ज,मामले में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज,कोन थाने के कचनरवा अंतर्गत हड़वरिया क घटना
0
231216सोनभद्र: सीएम सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 171 जोड़ों की शादी, आला अधिकारियों ने किया कन्यादान
Belach, Uttar Pradesh:सोनभद्र.चोपन के रेलवे ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया, जहां 171 जोड़ों की रीति रिवाज से शादी कराई गई,मुस्लिम समाज से भी जोड़ा विवाह योजना में शामिल हुआ,188 के सापेक्ष 171 जोड़े की शादी कराई गई,इस दौरान शासन से निर्धारित दांपत्य जीवन व्यतीत करने के लिए सामग्री बांटी गई, जिले के दस ब्लाकों से जोड़े आए थे, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़, राबर्ट्सगंज विधायक भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह, सीडीओ जागृति अवस्थी शामिल हुई।
0