इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे के पास उद्योगनगर क्षेत्र में स्थित बीटी कॉटन फैक्ट्री में रविवार को दोपहर एक भीषण आग लग गई। आग पिछले दो घंटे से लगातार धधक रही है और अभी तक उस पर काबू नहीं पाया जा सका है। फैक्ट्री में बार-बार ब्लास्ट हो रहे हैं और आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकल रही हैं। हादसे के कारण आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। आग से करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग बुझाने के लिए प्रशासन ने जिले और आसपास के जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलवाई हैं। साथ ही सभी पंचायतों को अपने-अपने पानी के टैंकर मौके पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। फैक्ट्री में लगी आग का धुआं करीब 5 किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं, जिससे हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।