Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
NAGESHWER NATH SINGH
Gonda271202

क्षेत्र पंचायत की बैठक में सात करोड़ अस्सी लाख रूपये के विकास प्रस्तावों पर लगी मुहर

NAGESHWER NATH SINGHNAGESHWER NATH SINGHDec 15, 2025 11:47:23
Itia Thok, Uttar Pradesh:इटियाथोक, गोंडा। खंड विकास कार्यालय के सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के विकास कार्यों पर मंथन किया।इस बैठक में लगभग सात करोड़ अस्सी लाख रूपये के विकास कार्यों के प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।बैठक में विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से गांवों के विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।बैठक की अध्यक्षता कर रहीं ब्लाक प्रमुख पूनम द्विवेदी ने कहा कि उनके द्वारा अभी तक के कार्यकाल में समान रूप से भेदभाव रहित हर ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत में विकास कार्य कराए गए हैं।शेष बचे कार्यकाल में भी पारदर्शी तरीके से विकास कार्य कराए जाएंगे।खंड विकास अधिकारी विजय कुमार मिश्र ने बताया कि लगभग सात करोड़ अस्सी लाख
0
comment0
Report
Gonda271202

किसानों ने घटतौली का लगाया आरोप,क्रय केंद्र पर अफरातफरी का रहा माहौल

NAGESHWER NATH SINGHNAGESHWER NATH SINGHDec 10, 2025 14:04:14
Itia Thok, Uttar Pradesh:इटियाथोक। बलरामपुर चीनी मिल के इटियाथोक (ए) गन्ना क्रय केन्द्र पर बुधवार सुबह बगाही गांव के किसान बालक राम तिवारी द्वारा एक कुंतल 45 किग्रा गन्ने की घटतौली की शिकायत के बाद आक्रोशित किसानों ने कुछ समय के लिए तौल बंद करा दिया।काफी गहमागहमी और अफरातफरी के बीच अंततः किसानों को समझाकर तौल पुनः चालू कराया गया।किसानों का कहना है, कि उन्हें गन्ना बेचने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।किसान बालक राम तिवारी ने बताया, कि उन्होने धर्म कांटे पर अपने गन्ने का वजन ट्राली समेत तैंतीस क्विंटल 30 किलो दर्ज कराया था।हालांकि, जब इसी गन्ने को क्रय केंद्र 'इटियाथोक ए' पर तोला गया, तो उसका वजन इकतीस क्विंटल 85 किलो निकला।किसानों के अनुसार, इस तरह एक क्विंटल 45 किलो गन्ने का वजन कम बताया गया, जिससे वे भड़क गए।
0
comment0
Report
Gonda271202

पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति का किया विरोध,मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव को संबोधित ज्ञापन सौंपा

NAGESHWER NATH SINGHNAGESHWER NATH SINGHDec 05, 2025 09:43:31
Itia Thok, Uttar Pradesh:इटियाथोक ब्लॉक मुख्यालय पर ग्राम पंचायत अधिकारियों का ऑनलाइन उपस्थिति और गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा।आंदोलन के पांचवें दिन अधिकारियों ने मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव को संबोधित एक मांगपत्र सहायक विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह को सौंपा।इस दौरान शैलेंद्र कुमार मौर्य, मोहन कुमार मंगलम, अजीत कुमार तिवारी, हरिश्चंद्र शुक्ल, नववर्षांकुर नारायण शर्मा, मिथलेश पांडे, दिलीप कुमार उपाध्याय, रामकुमार सिंह, संदीप कुमार, जान्हवी तिवारी मौजूद रहे।अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों का जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो उनका आंदोलन और तेज किया जाएगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Gonda271202

बिसुही पुल के पास घंटों जाम में फंसे रहे राहगीर

NAGESHWER NATH SINGHNAGESHWER NATH SINGHDec 01, 2025 13:03:07
Itia Thok, Uttar Pradesh:इटियाथोक।इटियाथोक कस्बे में सड़क जाम की समस्या अब गंभीर हो चली है।बिसुही नदी पुल के पास सोमवार को भीषण जाम लग गया। इससे लोगों का पैदल भी निकला मुश्किल हो गया।जाम के झाम में स्कूली वाहन फंसे रहे, अन्य राहगीर भी घंटों परेशान रहे। जाम को हटवाने में स्थानीय पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।आपको बता दें,कि गोंडा -बलरामपुर राजमार्ग स्थित बिसुही नदी पर अंग्रेजों के जमाने में बना यह पुल काफी संकरा है, जिसके चलते यहां आए दिन लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ता है।जबकि स्थानीय लोग कई वर्षों से पुल के चौड़ीकरण की मांग कर रहे, लेकिन शायद जिम्मेदारों ने अपनी आंख और कान बंद कर रखा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top