मेसी के कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। आयोजन में भारी भीड़ उमड़ने और तय समय से पहले मेसी के चले जाने पर फैंस भड़क गए। दर्शकों की नाराजगी बढ़ने के बाद मौके पर हंगामा और धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस मामले में कार्यक्रम के आयोजक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आयोजन की व्यवस्थाओं में गंभीर लापरवाही सामने आई है, जिससे सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण प्रभावित हुआ। वहीं आयोजकों ने दावा किया कि कार्यक्रम तय प्रोटोकॉल के अनुसार हुआ, लेकिन अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण मेसी को जल्दी जाना पड़ा। मामले की जांच जारी है।