साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के कल्याणचक बाजार में स्थित न्यू दीपक ज्वेलर्स में आज दिनदहाड़े डकैती हो गई। चार नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे और गोली चलाकर लाखों के जेवर लूट लिए। दुकानदार अजीत शर्मा के मुताबिक, बदमाशों ने करीब 4 किलो चांदी और अन्य कीमती जेवरात लूटे। घटना की जानकारी मिलते ही राजमहल और तालझारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही SDPO विमलेश त्रिपाठी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस जांच में जुट गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।