Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raghvendra Mishra
Ayodhya224204

दीन दुखियों की सेवा करने वाला होता है अमीर--बाबा पागल दास

Raghvendra MishraRaghvendra MishraDec 15, 2025 11:18:29
Bikapur, Uttar Pradesh:बीकापुर। अमीर वह है जो दीन की सेवा करता है देने वाला महान होता है हम भरत और राम की भूमि से है जहां पर त्याग और सेवा की भावना सर्वोपरि होती है। अयोध्या से पूरे विश्व को सेवा की भावना का संदेश जाता है। सियाराम मैं सब जग जानी अर्थात गरीबों एवं जन-जन में ईश्वर की सूरत देखना उनकी परेशानियों में हिस्सा बटाना ही सच्ची सेवा है।उक्त बातें सोसाइटी फलाहुल मुस्लिमीन सोनखरी द्वारा आयोजित गोष्ठी में इस्लाम और समाज सेवा नामक विषय पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए स्वामी पागल दास जी महाराज ने कही।उन्होंने सोसाइटी के चेयरमैन मौलाना सिराज द्वारा गरीबों में राशन कंबल एवं बेटियों की शादी के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल मदन मोहन पांडे ने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही महानता है।
0
comment0
Report
Ayodhya224204

चोरों ने शटर का ताला तोड़ कर की लाखों की चोरी, पुलिस ने शुरु की जांच

Raghvendra MishraRaghvendra MishraDec 12, 2025 09:47:04
0
comment0
Report
Ayodhya224204

नवनिर्मित ग्राम न्यायालय भवन का जिला जज रणन्जय कुमार वर्मा और सीजीएम ने किया निरीक्षण

Raghvendra MishraRaghvendra MishraDec 11, 2025 13:46:43
Hirdayi Pur, Uttar Pradesh:बीकापुर तहसील परिसर में नवनिर्मित ग्राम न्यायालय भवन का जिला जज रणन्जय कुमार वर्मा ने गुरुवार को निरीक्षण किया। उनके साथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजीएम) सुधांशु शेखर उपाध्याय भी मौजूद थे।यह निरीक्षण ग्राम न्यायालय को नए भवन में स्थानांतरित करने से पहले किया गया।वर्तमान मेंबीकापुर नगर पंचायत के तेंदुआ माफी वार्ड नंबर 11 में ग्राम न्यायालय एक किराए केमकान में संचालित हो रहा है।बार एसोसिएशन बीकापुर कई वर्षों से इसे तहसील परिसर में स्थित नए भवन में लाने की मांग कर रहाथा।निरीक्षण के दौरान जिला जज रणन्जय कुमार वर्मा ने नए भवन में कई कमियां पाईं।उन्होंने इन कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए ताकि भवन ग्राम न्यायालय के संचालन केलिए उपयुक्त हो सके।अधिकारियों ने उम्मीदजताई है कि भवन की कमियां दूर होने के बाद,जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में किया जाएगा
0
comment0
Report
Ayodhya224204

बीकापुर में निषाद पार्टी के संजय निषाद की कार्यशाला

Raghvendra MishraRaghvendra MishraDec 11, 2025 06:18:52
Bikapur, Uttar Pradesh:बीकापुर। विकासखंड क्षेत्र में स्थित पंडित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में सोमवार को प्रदेश सरकार के मत्स्य विकास मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पहुंचे। उन्होंने यहां समाज के लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर "पाठशाला कार्यशाला" के रूप में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।बैठक की शुरुआत संवाद शैली में हुई, जिसमें संजय निषाद ने उपस्थित लोगों से पूछा, "संविधान में क्या लिखा है -मछली खाना, पूड़ी खाना, दारू खाना या खजाना?" इस पर सभी ने एक स्वर में "खजाना" जवाब दिया। मंत्री ने इसके बाद स्पष्ट किया कि संविधान में बच्चों को शिक्षा दिलाना सरकार की जिम्मेदारी बताया गया है, जो हमारे पुरखों के बलिदान से मिले अधिकारों की व्यवस्था है, न कि भीख या निजी पैसों से।
0
comment0
Report
Advertisement
Ayodhya224204

सीएचसी बीकापुर में धूल फांक रही हेल्थ एटीएम मशीन

Raghvendra MishraRaghvendra MishraDec 11, 2025 06:13:47
Sherpur Para, Uttar Pradesh:बीकापुर।प्रथम संदर्भन दर्जा इकाई प्राप्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में हेल्थ एटीएम पिछले कई महीनो से धूल फांक रही है। बताते चलें कि अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर बीकापुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौजूद है यहां पर आए दिन मरीजो का तांता लगा रहता है।अस्पताल के हेल्थ एटीएम की बात की जाए तो पुरानी बिल्डिंग में लगा हुआ था अब नई बिल्डिंग में स्थानांतरित कर दिया गया है जो पिछले कई महीनो से बिल्डिंग के कोने में रखा धूल फांक रहा है।इस मामले पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अंशुमन यादव ने बताया कि जिस किट (इंस्टॉलाइजर)से मशीन चलती है वह पूरे जिले में नहीं है इस वजह से पूरे जिले की मशीन बंद है और यहां भी बंद है।इसी मामले पर बाद सीएमओ डॉ सुशील कुमार बनियान ने बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं है और ना ही किट खत्म है, सारे जिले की हेल्थ मशीन चल रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top