मंगलवार दोपहर 1:00 बताया कि ग्राम रूसल्ली निवासी सीता राम विश्वकर्मा ने आज कलेक्ट्रेट मे ज्ञापन कलेक्टर को दिया बाद मे पुलिस को आवेदन देकर उनके पिता मोर सिह विश्वकर्मा के अपहरण की शिकायत की है, सीता राम ने बताया कि आज सुबह बाईक से पिता के साथ बासौदा जा रहे थे रास्ते में मनीष और रामू राय सहित दो दर्जन लोगो ने बाईक रोक कर पिता मोर सिह के साथ मारपीट की और उनका अपहरण कर ले गए, उनपर शराब बेचने का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी दी सीताराम ने मामल |