हाथरस में झमाझम बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं नगर पालिका की व्यवस्थाओं की असलियत भी सामने आ गई। आज शाम अचानक मौसम ने करवट ली, तेज़ आंधी और घने बादलों के बीच शुरू हुई झमाझम बारिश और फिर देखते ही देखते शहर जलमग्न हो गया। करीब 1 घंटे तक हुई तेज़ बारिश ने हाथरस शहर की सीवरेज व्यवस्था की पोल खोल दी। सड़कें डूबी, गली-मोहल्लों में घुटनों तक पानी, और कई इलाकों में बिजली हुई गायब। मुख्य बाजार, अस्पतालों के बाहर, और रिहायशी इलाकों में हालात ऐसे बन गए जैसे जल भराव आम बात हो। हर बार ऐसा ही होता है. नालों की सफाई सिर्फ कागजों में होती है। अगर मरीज को लेकर जाना पड़े तो कैसे जाएंगे पानी में से? अब बड़ा सवाल ये है — नगर पालिका कब जागेगी?