भलुअनी थाना क्षेत्र के पटखौली मोहल्ले में 16 अप्रैल को एक मासूम छात्र आरूष गौण रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। इसी बीच, एसपी विक्रांत वीर ने छात्र को खोजने के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया। हालांकि, 45 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उसके सुराग तक नहीं पहुंच सकी, और केवल CCTV तथा सर्विलांस सेल के माध्यम से मासूम को खोजने में लगी है। भलुआनी थाने की पुलिस की ओर से स्थिति यह है कि वे हवा में तीर चला रहे हैं, जबकि लापरवाह SHO जल्द से जल्द छात्र को बरामद करने का दावा कर रहे हैं।