Sushil Kumar Upadhyay Follow
231312चील्ह मिर्जापुर के पुरजागीर बाजार से समोगरा तक जोड़ने वाली भारत सरकार की प्रस्तावित सिक्स लेन रोड और पुल का कार्य इस समय तीव्र गति से जारी
Prajapatipur, Uttar Pradesh:चील्ह मिर्जापुर के पुरजागीर बाजार से समोगरा तक जोड़ने वाली भारत सरकार की प्रस्तावित सिक्स लेन रोड और पुल का कार्य इस समय तीव्र गति से जारी है और लगातार कार्यदाई संस्था द्वारा निशान लगाने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है जहां पर तमाम किसानों ने आरोप लगाया कि हमारे भूमि का अधिग्रहण शासन द्वारा कर लिया गया है लेकिन अभी तक हमारे खेत की जो मुआवजा हमे नहीं मिला है जिसको लेकर आज भारी संख्या में किसान पुरजागीर बाजार के पास चल रही जेसीबी मशीन जो रोड का सीमांकन कार्य कर रही थी वहां पहुंचकर उसे कार्य को रोक दिए जहां पर आरोप लगाने वाले किसानों में देवी चरण, शिवचरन संजय कुमार, विजय शंकर, रामनाथ, मंता देवी, मिश्रीलाल फुलदेई, श्री नारायण यादव ,चंद्रशेखर,शिवपाल, नेपाल, प्रविण सहित तमाम किसानों ने वहां पहुंचकर हो हल्ला मचाना शुरू किया मौके पर अमीन दिग्विजय
0