पटना PMCH के बाद अब शिवहर सदर अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही का एक और मामला प्रकाश में आया है। यहां समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न कराने और चिकित्सकीय लापरवाही के कारण एक चौदह वर्षीय बच्ची की जान चली गई। घटना के बाद मृतिका के परिजनों ने शिवहर सदर अस्पताल में हंगामा किया, जिसके परिणामस्वरूप मौके पर पहुंची पुलिस टीम को परिजनों को किसी तरह शांत कराने की आवश्यकता पड़ी। शिवहर नगर परिषद के वार्ड 05 निवासी प्रमोद साह की पुत्री पिंकी कुमारी को हार्ट अटैक आया। सूत्रों के अनुसार, पास में एक विवाह समारोह चल रहा था जिसमें डीजे की तेज आवाज के कारण पिंकी को हार्ट अटैक आया। तत्क्षण बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया, किंतु चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के दौरान परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कार्रवाई की मांग की है।