Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Navratan Parjapat
Churu331022

RAJASTHAN - पुलिस के हत्थे चढ़े चोर, तीन दिन का लिया पीसी रिमांड|

Navratan ParjapatNavratan ParjapatJun 10, 2025 11:43:23
Ratangarh, Rajasthan:

रतनगढ़ क्षेत्र में दो बंद मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील के गांव गोगासर में सुने मकान मे चोरी करने आये तीन चोरों को पुलिस ने दबोच लिया था। सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि रविवार रात गांव गोगसर में सुने घर मे चोरी करने के इरादे से घर मे घुसे तीन चोर पाली जिले के फालना निवासी अरुण लुहार, बापू लुहार व अरुण लुहार को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपी वर्तमान में रतनगढ़ में किराए के मकान में रहकर गांवो में फेरी लगाकर प्लास्टिक के बर्तन वगैरह बेचने का काम कर रहे थे। आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछ ताछ कर रही है।

0
comment0
Report
Churu331022

Rajasthan- गोगासर में 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खत्म की जिंदगी!

Navratan ParjapatNavratan ParjapatJun 08, 2025 08:19:20
Ratangarh, Rajasthan:रतनगढ़। क्षेत्र के गांव गोगासर में 23 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। परिजन युवक को फंदे से नीचे उतारकर जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के ताऊ की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि रतनगढ़ के गांव गोगासर निवासी नोरंगराम पारीक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि उसके छोटे भाई गोकुलप्रसाद पारीक के 23 वर्षीय पुत्र वासुदेव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। रविवार की सुबह वासुदेव ने घर में बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
0
comment0
Report
Churu331021

Rajasthan- पैट्रोल पम्प सेल्समेन से लूट के आरोपी गिरफ्तार

Navratan ParjapatNavratan ParjapatJun 08, 2025 07:46:13
Ghanghu, Rajasthan:

चूरू, जिले के गांव लालगढ़ में पेट्रोल पम्प सेल्समैन को डरा धमकाकर नकदी व मोबाईल लूटकर ले जाने वाले दो आरोपियों को सांडवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार सांडवा थाना के गांव लालगढ़ में स्थित पेन्ट्रोल पम्प के सेल्समेन से 04 अज्ञात बदमाशो द्वारा डरा धमकाकर करीब 44800 रूपये की नकदी व एक मोबाईल छिनकर ले जाने की घटना का पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। सांडवा थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर अज्ञात मुलजिमानों की पहचान कर तलाश की गयी। दौराने अनुसंधान वारदात में संलिप्त अभियुक्त डीडवाना कुचामन जिले के 23वर्षीय मनीष जाट एवं नागौर जिले के सुरपालिया थाना क्षेत्र के 29वर्षीय प्रेम मेघवाल को गिरफ्तार किया है।

0
comment0
Report
Churu331023

Rajasthan News- सादुलपुर में कार दुर्घटना, मासूम बच्चे की हालत गंभीर

Navratan ParjapatNavratan ParjapatJun 07, 2025 07:00:31
Sadulpur, Rajasthan:

सादुलपुर शहर के वार्ड नंबर 32 में रात के अंधेरे में कार को बैक गियर में चलाते समय संतुलन बिगड़ गया। इससे कार तेजी से पीछे एक मकान की दीवार की सीढ़ियों से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप एक मासूम बच्चा और दो-तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना एक जून की रात की है, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस संबंध में थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने जानकारी दी कि कन्हैयालाल वर्मा, उम्र 38 वर्ष, निवासी वार्ड 32 ने मामला दर्ज करवाया और बताया कि उसके भाई का पुत्र हेमन्त, उम्र पांच वर्ष, एक जून की रात लगभग 9:15 बजे अपने घर के बाहर सीढ़ियों पर खेल रहा था। तभी वार्ड संख्या 32 का चालक सचिन कुमार ने अपनी कार को तेज गति और लापरवाही से बैक किया, जिसके कारण अचानक संतुलन बिगड़ गया और कार एक मकान से टकरा गई।

0
comment0
Report
Advertisement
Churu331022

रतनगढ में 14 वर्षीय दलित के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने दी वीडियो वायरल करने की धमकी!

Navratan ParjapatNavratan ParjapatJun 07, 2025 05:08:37
Ratangarh, Rajasthan:

रतनगढ क्षेत्र में 14वर्षीय नाबालिग दलित के साथ दुष्कर्म की वारदात की घटना सामने आई है। क्षेत्र के एक गांव में अपने घर के आंगन में चारपाई पर सो रही नाबालिगा के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने नाबालिगा दलित की मां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि रतनगढ़ तहसील के एक गांव की महिला ने रिपोर्ट दी कि उसके पति खेत में ढाणी बनाकर रहते हैं। रात के समय वह अपने दो बेटों के साथ सो रही थी। वहीं उसकी नाबालिग बेटी आंगन में चारपाई पर सो रही थी। वहीं उसका पति कार्यवश बाहर गए हुए थे। देर तक खेत पड़ोसी मुकेश उनकी ढाणी में घुस गया तथा पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। 

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top