Rajasthan News- सादुलपुर में कार दुर्घटना, मासूम बच्चे की हालत गंभीर
सादुलपुर शहर के वार्ड नंबर 32 में रात के अंधेरे में कार को बैक गियर में चलाते समय संतुलन बिगड़ गया। इससे कार तेजी से पीछे एक मकान की दीवार की सीढ़ियों से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप एक मासूम बच्चा और दो-तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना एक जून की रात की है, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस संबंध में थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने जानकारी दी कि कन्हैयालाल वर्मा, उम्र 38 वर्ष, निवासी वार्ड 32 ने मामला दर्ज करवाया और बताया कि उसके भाई का पुत्र हेमन्त, उम्र पांच वर्ष, एक जून की रात लगभग 9:15 बजे अपने घर के बाहर सीढ़ियों पर खेल रहा था। तभी वार्ड संख्या 32 का चालक सचिन कुमार ने अपनी कार को तेज गति और लापरवाही से बैक किया, जिसके कारण अचानक संतुलन बिगड़ गया और कार एक मकान से टकरा गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|