Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gurugram122001

सीएम ने विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप, सत्र की तैयारी और हरियाणा के विकास पर चर्चा

DBDevender Bhardwaj
Dec 11, 2025 12:40:03
Gurugram, Haryana
गुरुग्राम- गुरु तेग बहादुर ने इस राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया आने वाली पीढ़ी के लिए गुरु तेग बहादुर जी से एक प्रेरणा है सांसदों की बैठक पर बोले सीएम शीतकालीन सत्र को लेकर बोले मुख्यमंत्री विपक्ष के पास झूठ बोलने के इलावा कोई मुद्दा नहीं विपक्ष के हर सवालों का करेंगे सामना- सीएम प्रधानमंत्री से मुलाकात पर भी बोले सीएम हरियाणा को लेकर प्रधानमंत्री से कई विकास कार्य को लेकर हुई चर्चा पीएम का हरियाणा में पहुंचना, हरियाणावासियो के लिए गर्व की बात 24 दिसंबर को ग्रह मंत्री अमित शाह 5000 नई पुलिस कर्मियों की पासिंग परेड में होंगे शामिल चंडीगढ़ के मुद्दे पर भी बोले सीएम चंडीगढ़ को लेकर कोई दिक्कत नहीं गुरु तेग बहादुर जी के 350वी शहीदी दिवस पर गुरुग्राम पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर अनुपम खेर का कश्मीरी पंडितों को लेकर एक बार फिर छलका दर्द गुरु तेग बहादुर जी के बलिदानों की मिसाल पूरी दुनिया में कोई ओर नहीं हो सकती हरियाणा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की भी अनुपम खेर की ने सरहाना कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में दोबारा स्थापित करने पर भी बोले अनुपम खेर कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में स्थापित करना अलग बात लेकिन वहां रहकर सुरक्षित महसूस कराना एक अलग मुद्दा मीडिया से कश्मीरी पंडितों की बातचीत करते हुए अनुपम खेर की आंखें हुई नम
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DBDevender Bhardwaj
Dec 11, 2025 12:22:30
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम गुरु तेग बहादुर ने इस राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया आ आने वाली पीढ़ी के लिए गुरु तेग बहादुर जी से एक प्रेरणा है संसदों की बैठक पर बोले सीएम सत्र शुरू होने से पहले मैं सभी सांसदों के साथ करता हूं बैठक सांसदों के क्षेत्र के मुद्दे पर सभी से करता हूं बातचीत शीतकालीन सत्र को लेकर बोले मुख्यमंत्री विपक्ष के पास झूठ बोलने के इलावा कोई मुद्दा नहीं विपक्ष के हर सवालों का करेंगे सामना- सीएम प्रधानमंत्री से मुलाकात पर भी बोले सीएम प्रधानमंत्री के हरियाणा पहुंचने पर किया था पीएम का धन्यवाद हरियाणा को लेकर प्रधानमंत्री से कई विकास कार्य को लेकर हुई चर्चा पीएम का हरियाणा में पहुंचना हरियाणावासियो के लिए गर्व की बात 24 दिसंबर को ग्रह मंत्री अमित शाह 5000 नई पुलिस कर्मियों की पासिंग परेड में होंगे शामिल चंडीगढ़ के मुद्दे पर भी बोले सीएम चंडीगढ़ को लेकर कोई दिक्कत नहीं
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Dec 10, 2025 09:34:10
109
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Dec 09, 2025 16:50:10
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम में एक युवक ने गौ माता को खिलाया नॉनवेज मोमोस. नॉनवेज मोमोस खिलाते हुए वीडियो भी बनाया. युवक ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना कर सोशल मीडिया पर किया अपलोड. गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी में रहता हैं युवक. 28 वर्षीय युवक ऋतिक चांदना न्यू कॉलोनी का रहने वाला. गौ रक्षा दल ने युवक के खिलाफ़ सेक्टर 56 थाना में दी शिकायत. गुरुग्राम पुलिस जांच में जुटी. इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को शामिल जांच कर जमानत पर छोड़ दिया. इस मामले में पुलिस प्रवक्ता संदीप के अनुसार मामला दर्ज कर आरोपी को शामिल जांच कर जमानत पर छोड़ दिया गया है।
166
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Dec 09, 2025 09:17:05
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम भात न्योतने के लिए बहन हेलीकॉप्टर से पहुँची भाई के घर गुरुग्राम के गांव भौड़ा खुर्द में गांव की लड़की हेलीकॉप्टर से आई भात न्योतने दूल्हे रोहित दहिया की मां पिंकी दहिया अपने भाई प्रदीप पंवार को शादी का न्योता देने हेलिकॉप्टर से पहुंचीं। भात न्योतने आई पिंकी के गांव और ससुराल की दूरी महज 25 किलोमीटर की है पिंकी का कहना है कि बस इस मौके को यादगार बनाना था, इसलिए ऐसा किया। शादी 11 दिसंबर को दिल्ली के द निकुंज में होगी। गांव भौड़ा खुर्द में हेलीकॉप्टर उतारने के लिए गेहूं के खेत में विशेष तौर पर हेलीपैड तैयार किया गया। गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर उतर रहा था, जिसे देखने के लिए काफी लोग जुट गए। हेलीकॉप्टर के इंतजार में खड़ी महिलाएं सुहाग-शगुन के गीत गाने लगीं।
143
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Dec 08, 2025 11:38:20
Gurugram, Haryana:गुरूग्राम - ट्रैफिक पुलिस नें बचाई कैब ड्राइवर कि जान गुरूग्राम के सिग्नेचर टावर कि घटना कैब ड्राइवर गाड़ी में ही हो गया था बेहोश बेहोशी कि हालत में देखकर ट्रैफिक पुलिस नें जवान ने कैब ड्राइवर को दी सीपीआर ट्रैफिक पुलिस के सहायक उप निरीक्षक विकास कुमार कि सूझ बुझ से बची जान आज सुबह करीब 10 बजे के आसपास जोनल अधिकारी MDI चौक सहायक उप निरीक्षक विकास कुमार सेक्टर 17/18 रेड लाइट कट पर यातायात में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। उस समय घबराई हुई दो युवतियाँ उनके पास पहुँचीं और बताया कि उनकी कैब के ड्राइवर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जोनल अधिकारी विकास कुमार तत्काल मौके पर पहुँचे और देखा कि ड्राइवर बेहोशी की हालत में था। उन्होंने अपने स्टाफ और राहगीरों की सहायता से ड्राइवर को गाडी से बाहर निकाला और तुरंत उसको CPR दिया। कुछ ही देर में ड्राइवर को होश आ गया। जोनल अधिकारी ने ड्राइवर के होश में आने के बाद उसकी संबंधित कंपनी से संपर्क किया। थोड़ी ही देर में उसकी कंपनी से दूसरा ड्राइवर मौके पर पहुंचा, जिसे कैब की चाबी और मोबाइल फोन सुरक्षित रूप से सौंप दिए गए। दोनों युवतियों को दूसरी कैब के माध्यम से सुरक्षित उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। कैब ड्राइवर और उसके साथियों ने समय पर सहायता करने के लिए यातायात पुलिस गुरुग्राम का हृदय से धन्यवाद किया।
164
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Dec 08, 2025 10:53:45
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम- गुरुग्राम में थार का आतंक गुरुग्राम में तेज रफ्तार थार का कहर तेज रफ्तार में फिगो कार को मारी जोरदार टक्कर टक्कर लगने के बाद कार चार बार पलटी, पीड़ित को सिर व कंधे में आई गंभीर चोटें घटना घामडौज टोल के पास, राहगीरों ने बचाई जान शिकायत की जांच के बाद भौंडसी थाना पुलिस ने दर्ज किया केस अलीपुर से गिरफ्तार हुआ 39 वर्षीय आरोपी थार चालक भरत वारदात में इस्तेमाल थार गाड़ी को भी पुलिस ने किया बरामद वी.ओ 1- गुरुग्राम के भौंडसी इलाके में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के एक गंभीर मामले में पुलिस ने थार चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने तेज गति में गाड़ी चलाते हुए आगे चल रही फोर्ड फिगो कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे पीड़ित की कार चार बार पलट गई और उसके सिर व कंधे में गंभीर चोटें आईं। वी.ओ 2- सीसीटीवी में जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह गुरुग्राम के घमडोज टोल प्लाजा की है।जहा बीती 2 तारिक को दोपहर करीब 1:32 बजे, जब फिगो गाड़ी सोहना से गुरुग्राम की ओर जा रही थी, तभी घामडौज टोल के पास पीछे से आ रही काले रंग की थार ने फिगो कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी कार कई बार पलटकर सड़क किनारे जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल पीड़ित को कार से बाहर निकाला। वी.ओ 3- वही भौंडसी थाना पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को अलीपुर, गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 39 वर्षीय भरत निवासी अलीपुर, गुरुग्राम के रूप में हुई है।पुलिस पूछताछ में आरोपी भरत ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है और घटना वाले दिन वह अपने भाई की थार में गुरुग्राम जा रहा था। उसकी गाड़ी की रफ्तार अधिक थी, जिसके कारण आगे चल रही पीड़ित की कार से उसकी थार टकरा गई और यह बड़ी दुर्घटना घटित हुई।
172
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Dec 07, 2025 12:49:35
Gurugram, Haryana:गुरूग्राम - में विद्यार्थियों नें दिया नशा मुक्त बनाने आवाहन ‘NO नशा Nation अभियान’ का आयोजन ‘NO नशा Nation अभियान’ का भव्य आयोजन रामलीला ग्राउंड, भीम नगर में किया गया गुरूग्राम के भीम नगर में स्कूली बच्चों ने आर्य समाज के प्रवधान में NO नशा Nation अभियान’ का भव्य आयोजन किया... कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखते हुए उन्हें स्वस्थ, संयमित और उद्देश्यपूर्ण जीवन के लिए जागरूक करना था। कार्यक्रम का संचालन एवं मार्गदर्शन विद्यालय की प्रधानाचार्या अपर्णा एरी द्वारा किया गया। समारोह का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चार और संदेश ‘शरीरं धर्मं कर्त्तव्यं च साधनम्’ के साथ हुआ जिसमें नशा-त्याग, शुचिता और सद्गुणों के पालन का प्रेरक संदेश निहित था। कार्यक्रम में पूर्व आईजी, हरियाणा पुलिस, अनिल राव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शत-कुंडीय वैदिक हवन का विशेष आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य वैदिक रीति द्वारा शुद्धता, संयम तथा नशा-मुक्त जीवन के संदेश को व्यापक रूप से प्रसारित करना था। इस संदेश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक तथा आयोजन समिति के सदस्य उत्साहपूर्वक सहभागी बने। नशे के दुष्परिणामों को समझाने के लिए विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इसके साथ ही कविता वाचन के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करने वाले प्रभावपूर्ण संदेश प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने उपस्थित जनसमूह को नशे की विकृतियों से परिचित कराते हुए इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने सामूहिक प्रतिज्ञा लेते हुए नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प व्यक्त किया तथा हस्ताक्षर-बोर्ड पर हस्ताक्षर कर इस संकल्प को दृढ़ता के साथ अभिव्यक्त किया। इस अभियान में लगभग 350 लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
157
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Dec 07, 2025 12:07:11
Gurugram, Haryana:जींद - जुलाना में रैली में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का सम्बोधन पार्टी का स्थापना दिवस के मौके पर आए सभी लोगों का धन्यवाद आज मैं भाषण नहीं दूंगा लेकिन अपने दिल की बात रख रहा हूँ 2019 में बीजेपी से गठबंधन किया तो जनता के लिए किया था, जिससे विकास कार्य हो सके साढ़े चार साल लोगों के लिए जनता के लिए दरवाज़े खुले रखे, लेकिन आज आपके लिए कोई नहीं है जो आपकी समस्या का हल कर सके देवी लाल के त्याग ने हमें सीख दी है- दुष्यंत चौटाला 2019 में गठबंधन नहीं करते तो आज बुजुर्ग और महिलाओं को क्या इतनी पेंशन मिलती क्या - दुष्यंत चौटाला एक सड्यंत्र के तहत जेजेपी के पीछे पड़कर हमें नुक्सान पहुंचाया गया जननायक जनता पार्टी ने अपने आठवां स्थापना दिवस मनाया इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और रैली के मुख्य अतिथि के तौर पर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने शिरकत की वही पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और नैना चौटाला के अलावा दिग्विजय चौटाला समय पार्टी के तमाम नेता इस रैली में पहुंचे... दुष्यंत चौटाला ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज जननायक जनता पार्टी का आठवां स्थापना दिवस है इस मौके पर इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने आज पार्टी को एक नई ताकत दी है जींद की जिस धरती से जननायक जनता पार्टी की स्थापना की गई थी आज उसी पार्टी के आठवें स्थापना दिवस पर बड़ी संख्या में पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने पार्टी को ताकत देने के साथ-साथ आने वाले दिनों में पार्टी और मजबूत होगी यह भी साबित कर दिया... दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी संघर्ष की पार्टी है और संघर्ष करके ही आगे बढ़ी है कुछ लोग कमरे में बैठकर राजनीति करते हैं और षड्यंत्र के तहत भोली भाली जनता को वर्ग लाते हैं.... इस मौके पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर निशाना रखते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जनता के लिए हमेशा उन्होंने जो लड़ाई लड़ी है वह आगे भी लड़ते रहेंगे और आज इस रैली ने यह भी साबित कर दिया कि आने वाले दिनों में जननायक जनता पार्टी एक बड़ी ताकत बनकर उबरेगी... इस रैली के दौरान लोगों ने दुष्यंत चौटाला के भावी कम के नारे भी जमकर लगाए..
194
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Dec 07, 2025 11:47:32
Gurugram, Haryana:जींद - जुलाना में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का संबोधन पार्टी का स्थापना दिवस के मौके पर आए सभी लोगों का धन्यवाद आज मैं भाषण नहीं दूंगा बल्कि अपने दिल की बात रख रहा हूँ 2019 में बीजेपी से गठबंधन किया तो जनता के लिए किया था, जिससे विकास कार्य हो सके साढ़े चार साल लोगों के लिए जनता के लिए दरवाजे खुले रखे, लेकिन आज आपके लिए कोई नहीं है जो आपकी समस्या का हल कर सके देवी लाल के त्याग ने हमें सीख दी है- दुष्यंत चौटाला 2019 में गठबंधन नहीं करते तो आज बुजुर्ग और महिलाओं को क्या इतनी पेंशन मिलती क्या - दुष्यंत चौटाला एक सड्यंत्र के तहत जेजेपी के पीछे पड़कर हमें नुक्सान पहुँचाया गया दुष्यंत चौटाला भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने बीजेपी से सेटिंग कि थी ड्रॉइंगरूम में बैठकर, लेकिन हमने सड़कों पर संघर्ष किया संघर्ष से ज्यादा ड्रॉइंगरूम कि राजनीति भारी पड़ रही है, लेकिन हम संघर्ष कि राजनीति करने वाले है और हमेशा संघर्ष करते रहेंगे जींद कि इस जमीन से जो पार्टी शुरू हुई थी उस रूपरेखा ने ही साढ़े चार साल कि वो सत्ता में सेवा करने का मौका मिला था आज प्रदेश में अपराध कि घटना लगातार बढ़ रही है लेकिन इसे सरकार इसे रोकने में नाकामयाब रही है आज हर वर्ग का व्यक्ति परेशान है और सुरक्षित नहीं है खिलाडियों कि मौत पर बीजेपी नें साधा निशाना मैडल तो हरियाणा लाए और खेल गुजरात में हो, आज सबकुछ गुजरात में जा रहा है मेवात में हुई घटना जानबूझकर कराई गई थी, मैंने उस समय भी कहा था - दुष्यंत हाँसी, पंचकुला, नूह जैसी घटनाओं को अंजाम देना बीजेपी कि पूरानी आदत है मुख्यमंत्री खटर है 2047 तक 50 लाख रोजगार देंगे, लेकिन मैं कहता हूँ अभी जो युवा है उन्हें ही नौकरी देदो बढ़ी मेहरबानी होगी अजय चौटाला, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेजेपी का संबोधन आज हरियाणा कि जनता कि सुरक्षा कि सरकार के पास कोई गारंटी नहीं है विदेश में बैठकर आज व्यापारियों को धमकी देकर बदमाश फिरौती मांगते है सरकार कहती है प्रदेश में सब ठीक है प्रदेश को दोनों हाथों से लुटकर अपना घर भरने का काम कर रही है विपक्ष में बैठी कांग्रेस केवल बीजेपी को पीछे बैठकर समर्थन कर रही है भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने बागी उम्मीदवारों को खड़ा करके कांग्रेस के उम्मीदवारों को हराया और बीजेपी को बैकडोर से जिताया हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी कि बी टीम है - अजय चौटाला सभी लोगों का धन्यवाद, सभी मिलकर जेजेपी को मजबूत करे
136
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Dec 06, 2025 17:47:16
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम- हरियाणा की जेलों में कौशल विकास एवं पॉलिटेक्निक कोर्सेज की शुरुआत सीजेआई सूर्यकांत ने भोंडसी जेल से किया राष्ट्रीय शुभारंभ नशा-रोधी अभियान का भी हुआ आगाज़ ‘एम्पावरिंग लाइव्स बिहाइंड बार्स’ के तहत सुधारात्मक न्याय की बड़ी पहल आईटीआई ट्रेड और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स अब कैदियों के लिए उपलब्ध हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में नशा-रोधी अभियान का भी हुआ आगाज़ पुनर्वास योजनाबद्ध हो, रोजगार अवसर बढ़ाए जाएं-मुख्य न्यायाधीश जेलें दंड स्थल नहीं, अब बनेंगी कौशल और नई शुरुआत के केंद्र वी.ओ 1- हरियाणा ने सुधारात्मक न्याय के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए राज्य की जेलों में कौशल विकास केंद्रों, आईटीआई ट्रेड और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कार्यक्रमों की शुरुआत की। एम्पावरिंग लाइव्स बिहाइंड बार्स परियोजना के तहत इन कार्यक्रमों का शुभारंभ भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने जिला जेल भोंडसी से किया। इसी मंच से पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में एक माह लंबे नशा-रोधी जनजागरूकता अभियान की भी शुरुआत हुई。 स्पीच- जस्टिस सूर्यकांत, मुख्य न्यायाधीश वी.ओ 2-मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि शिक्षा, कौशल और मनोवैज्ञानिक सहायता के बिना पुनर्वास अधूरा रहता है। उन्होंने प्रत्येक जिले में पुनर्वास बोर्ड बनाने, प्रवासी मजदूरों के लिए सरल ज़मानत व्यवस्था और उद्योग जगत को कैदियों को रोजगार अवसर देने में सहयोग करने की अपील की।हरियाणा की जेलों में अब कैदियों को वेल्डर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, ड्रेस मेकिंग, सिलाई तकनीक, वुडवर्क तकनीशियन, कॉस्मेटोलॉजी सहित आईटीआई ट्रेड और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा का अवसर मिलेगा। लक्ष्य है—कैदियों को आत्मनिर्भर, प्रशिक्षित और समाज में पुनर्वास योग्य बनाना。 स्पीच- जस्टिस सूर्यकांत, मुख्य न्यायाधीश वी.ओ 3- वही नशा-रोधी अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, काउंसलिंग कैंप, कानूनी साक्षरता सत्र और सोशल मीडिया जागरूकता सहित कई गतिविधियाँ संचालित की जाएँगी。
180
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Dec 06, 2025 13:16:41
Gurugram, Haryana:गुरूग्राम - पहुंचे भारत के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत शर्मा संबोधन में कहा जेल का नाम बदलकर सुधार गृह रखना चाहिए कानून का मकसद किसी को भी सजा देना नहीं कानून की मर्यादाओं की वजह से यहाँ लाया गया। इसलिए लाया गया जो किसी कैदी के साथ हालात हुए वैसे दोबारा ना हो हमारा मकसद यहाँ आर्थिक तौर पर मजबूत करना ताकि यहाँ से निकलकर परिवार का भविष्य सही करना है ये कैसे होगा इसके लिए यहाँ सब कार्यक्रम बनाया गया है बाकी जगह भी ऐसे पोलटेक्निक बनाए जाएं ऐसा प्रयास किया जाएगा मुख्य न्यायाधीश ने कैदियों से अपील करते हुए कहा कि कैदी का संकल्प होना चाहिए कि जब यहाँ से निकले तो कुछ बनकर निकले जिस कोर्स में मन करता है उस कोर्स को पूरा करना चाहिए यहाँ से कुशल होकर निकलने का संकल्प होना चाहिए जब आपके पास सर्टिफिकेट रहेगा तो उस क्षेत्र में नौकरी मिलेगी सर्टिफिकेट के आधार पर सरकारी या प्राइवेट मिल सकती है सरकार और न्यायपालिका के त्रिकोण प्रयास है कैदियों के भविष्य के सुधार के लिए महिला कैदियों के लिए भी ये स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम है पुरुषों की तरह उन्हें भी संकल्प लेना चाहिए आर्थिक, मानसिक ,भावुकता, और समाज के तौर पर परिवार को भी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए यहाँ से अच्छे नागरिक बनकर निकले जो भी हादसा उसे भूलना है और यहाँ से अच्छा काम सिख कर गुण सिख कर समाज और प्रदेश के लिए अच्छा काम करे
130
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Dec 05, 2025 14:32:42
Gurugram, Haryana:नूह - दिल्ली पुलिस पर रेड के दौरान attack नहीं आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के साथ जमालगढ़ की घटना चोरी के आरोपी को पकड़ने गई थी दिल्ली पुलिस ग्रामीणों के बीच भी हुई झड़प, पुलिस के ऊपर हुआ हमला दिल्ली के पहाड़गंज थाना क्षेत्र में चोरी के एक पुराने मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम और गांव जमालगढ़ के ग्रामीणों के बीच भारी झड़प हो गई, जब ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया। इस दौरान दिल्ली पुलिस की गाड़ी का साइड ग्लास टूट गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना सदर पुनहाना के अनुसार, दिल्ली पुलिस की टीम बिना स्थानीय पुलिस को सूचित किए गांव जमालगढ़ में छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी तौसिफ पुत्र आस मोहम्मद निवासी जमालगढ़ को पकड़ लिया। आरोपी के शोर मचाने पर उसके परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी। देखते ही देखते ग्रामीणों ने आरोपी को छुड़ा लिया और पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिसमें गाड़ी का एक साइड शीशा टूट गया। ग्रामीणों का कहना है कि दिल्ली पुलिस बिना किसी पूर्व सूचना और बिना स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय के सीधे गांव में घुस आई और जबरदस्ती युवक को ले जाने की कोशिश की। वायरल वीडियो में कुछ लोग चिल्लाते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ये पुलिस की दबंगई है और गलत तरीके से बंदा पकड़ने आए हैं। ग्रामीणों ने इसे पुलिस की मनमानी करार दिया है। दूसरी ओर, स्थानीय पुलिस का कहना है कि दिल्ली पुलिस की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत या आवेदन नहीं दिया गया है, छापेमारी से पहले भी उन्हें सूचना नहीं दी गई थी, लेकिन मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने से मामला और गरमा गया है।
122
comment0
Report
Advertisement
Back to top