Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001
सम्राट चौधरी बोले: लालू यादव की संपत्ति सीज कर स्कूल खोलेंगे
PJPrashant Jha2
Dec 15, 2025 12:17:09
Patna, Bihar
पटना के शेखपुरा मोड़ के पास लालू हाउस नाम से चर्चित घर को स्कूल बनाए जाने के बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी की घोषणा के बाद बवाल मचा हुआ है . सम्राट चौधरी ने कहा की अब लालू की संपत्ति सीज की जाएगी और उसमें बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे. सम्राट चौधरी का बयान कि लालू यादव रजिस्टर्ड अपराधी हैं और 950 करोड़ रुपए का चारा घोटाला किया और पैसा और प्रॉपर्टी अर्जित की है तो उसे सीज करके उसमें स्कूल जरूर खोले जाएंगे. Lal yadav ki benami sampatti ko lekar diye gaye Samrat Chaudhary ke bayan ke baad patna ke Shekhpura mod ki sampatti par sabki nazar chal gayi . Darkhast mein, kabhi Tata ka office aur guest house ke roop mein jana jane wala yeh building 5 katthe mein bana hua hai jisme 10 kamre aur ek bada hall hai aur aaj ki tareekh mein iski keemat kareeban 20 crore hai. Patna ke Shekhpura Mod se satee is building ko benami sampatti ke taur par Income Tax ne attached kiya hua hai . Shekhpura Mod se Hawaaiadda jaane wali sadak Riding Road par hai aur Income Tax sutron ke mutaabik yeh building 7105 square feet mein hai. Aapko dikhate hain is building ka haal . Income Tax ne is building aur zameen ko 2018 mein asthayi roop se attached kiya tha aur ab ise sthayi roop se seize kar liya hai . Aapko batayein ki is building ko shuru se log Tata ke office aur guest house ke taur par jaante the . 1990 se 2000 yahan Tata company ka office aur guest house tha. Virodh ke neta aur Nitish sarkar mein Deputy CM rahe Sushil Modi ne aarop lagaya tha ki yeh building Lalu-Rabdi ko Tata company ne milae fayda ke baad gift kiya tha. 2002 mein is zameen aur makaan ki kharid dikhai gayi par kagaz mein Laloo ka naam kahi nahi tha. Aapko bataye ki is zameen ko jab transfer kiya gaya us waqt Bihar ki Mukhya Mantri Rabri Devi thin. Bihal , Tata Iron and Steel Company Limited ki 7105 square feet zameen par bani yeh kothi aarop ke mutabik Laloo parivaar ne kharida tha par daawa karne se pehle do manzile makaan benami ho gaya kyonki ise aarop ke mutabik Laloo parivaar ki Sell Company Fairgro Holding Private Limited ke naam par kharida gaya tha.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RNRajesh Nilshad
Dec 16, 2025 03:17:47
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Dec 16, 2025 03:17:36
Korba, Chhattisgarh:जिले के अंतिम छोर पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड अंतर्गत ग्राम रामपुर के सैकड़ों पंडो जनजाति वर्ग के किसान सोमवार को SDM कार्यालय पहुंचे और वन अधिकार पत्र की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने बताया की वे बीते 3 पीढ़ी से है क्षेत्र मे काबिज है और खेतो मे बुवाई कर जीवन यापन कर रहे हैँ लेकिन आज तक उनका वन अधिकार पत्र नहीं बन पाया है, जिसकी वजह से वे समर्थन मूल्य पर अपना धान नहीं बेच पा रहे है। इस दौरान ग्रामीणों ने एक फड़ प्रभारी पर आरोप लगाया है की फण प्रभारी द्वारा 5000 रु लेकर फर्जी वन अधिकार पत्र बनाया गया है. इन सभी मांगो व शिकायत को सुनने मौके पर उपस्थित हुए SDM ने जांच कर उचित कार्यवाही करना का भरोसा दिलाया है और कहा की वन अधिकार पत्र पर कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर हैँ जांच के बाद निश्चित ही कार्यवाही होंगी साथ ही कहा की प्रशासन उक्त क्षेत्र पर निरिक्षण करेगा और वन अधिकार पत्र के दायरे मे आने वाले सभी किसानों का पत्रक बनाया जायेगा। बाइट :- मनोज बंजारे ( SDM पोड़ी उपरोड़ा ) बाइट :- ग्रामीण बाइट :- ग्रामीण
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Dec 16, 2025 03:16:45
Kawardha, Chhattisgarh:पर्यटन हिल स्टेशन छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले चिल्पी सहित आसपास के इलाकों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अत्यधिक ठंड के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और आम लोगों की日चर्या पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है। सुबह-शाम ठंडी हवाओं और गिरते तापमान ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। वही सुबह होते होते ही ओस की बूंदे बर्फ के रूप में तब्दील हो जाती है, जिसे स्थानीय भाषा में खर्रा कहते हैं, यह नजारा खेत खेल खलिहानों, छोटे-छोटे पेड़ पौधों और घास और पैरावटों के ऊपर साफ देखी जा सकती है यह अद्भुत नजारा सुबह के वक्त दिखता है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और बाजारों में लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत लेते नजर आ रहे हैं। ठंड के कारण सब्जी-भाजी की आवक भी प्रभावित हुई है। दूर-दराज के गांवों से आने वाले किसान और विक्रेता समय पर बाजार नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे सब्जियों के दामों में भी हल्का उछाल देखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, दूर-दराज से आने वाले सैलानियों के लिए यह बढ़ती ठंड खास आकर्षण बनी हुई है। हिल स्टेशन क्षेत्रों में ठंड का यह मौसम पर्यटकों के लिए आनंददायक अनुभव और मनोरंजन का साधन बन गया है। पर्यटक ठंडी वादियों, कोहरे और अलाव के बीच सेल्फी लेते और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी ठंड का सबसे ज्यादा असर इन इलाकों में हमेशा रहने वाले आदिवासी समुदायों पर पड़ रहा है। सीमित संसाधनों, कच्चे मकानों और पर्याप्त गर्म कपड़ों की कमी के चलते आदिवासी परिवारों को ठंड में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्गों और बच्चों की सेहत पर भी ठंड का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बनी हुई है। इस तरह एक ही ठंड का मौसम जहां सैलानियों के लिए आनंद और रोमांच लेकर आया है, वहीं स्थानीय आदिवासी आबादी के लिए यह ठंड जीवन की कठिन परीक्षा बन गई है।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Dec 16, 2025 03:15:34
Darbhanga, Bihar:स्लग-बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने जी मीडिया से की बात एंकर-बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी अध्यक्ष बनने के बाद सीधे दरभंगा पहुंचे जहां उन्होंने मां श्यामा का दर्शन किया उसके बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें पाग चादर फूल मालाओं ,मखाना के माला पहना स्वागत किया , कार्यकर्ता लगातार नरेंद्र मोदी जिंदाबाद अमित शाह जिंदाबाद के नारे लग रहे थे,वही संजय सरावगी ने जी मीडिया से एक्सक्यूलुसिव बात करते हुए कहा की केंद्रित नेतृत्व ने जिस तरह मुझ पर विश्वास जताया है हम उस पर खड़े उतरेंगे, उन्होंने नरेंद्र मोदी अमित शाह ,जेपी नड्डा समेत शीर्ष नेताओं का आभार प्रकट किया, साथ ही उन्होंने नितिन नवीन को राष्ट्रीय भाजपा कार्यकारिणी अध्यक्ष बढ़ाने पर बधाई देते हुए कहा कि हम लोग उनके नेतृत्व में बेहतर से बेहतर काम करेंगे उन्होंने कहा यह भाजपा में ही संभव है एक साधारण कार्यकर्ता को भी दायित्व मिलता है हमारे युवा नेता नितिन नवीन जी को राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बनाया गया है हम उनको बहुत बधाई देते हैं जैसे ही मेरे नाम की घोषणा हुई मैं मां श्याम के दरबार में हाजिर हुआ हूं और इन से आशीर्वाद लेने के बाद मैं पूरी लगन और मेहनत के साथ कार्ड में लग जाऊंगा One to one संजय सरावगी ,बिहार भाजपा अध्यक्ष,
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Dec 16, 2025 03:07:20
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर देहात कोतवाली पुलिस ने हिंदू से ईसाई बना रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में चर्च के पादरी और उनकी पत्नी भी शामिल हैं. उनके पास से 4 धार्मिक पुस्तक बाइबिल, 10 कॉपी-किताब, 3 स्मार्ट मोबाइल फोन और एक की-पैड मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में तीन पुरुष और सात महिलाएं हैं. आरोपियों को आर्थिक लाभ, बच्चों की पढ़ाई, मेडिकल की सुविधा समेत कई लालच देकर ईसाई धर्म में शामिल कराए जाने का आरोप है. कुरकुठिया गांव के आनन्द दूबे ने 14 दिसंबर को नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी. उन्होंने कहा कि धर्म विशेष का प्रचार कर भोले-भाले लोगों को पैसा, बच्चों की पढ़ाई, मेडिकल आदि का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर 15 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर खरहरा चर्च के पास से 10 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में भोला पटेल (पादरी), माया पटेल, कृष्णकान्त तिवारी, अंगनू प्रसाद, फूलपत्ती, सुशीला देवी, हीरावती देवी, रेनू, लक्ष्मी और साधना शामिल हैं. सभी भोले-भाले लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का काम कर रहे थे.
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 16, 2025 03:04:41
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी स्लग - महिला महाविद्यालय के शिलान्यास का ग्रामीणों ने किया विरोध, विधायक व सांसद प्रतिनिधि को बैरंग लौटना पड़ा वापस महिला महाविद्यालय के निर्माण कार्य का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध करते हुए होने वाले शिलान्यास पर रोक लगा दी। शिलान्यास के लिए खूँटी विधायक रामसूर्या मुण्डा, खूँटी के सांसद प्रतिनिधि नईमुद्दीन खान समेत बड़ी संख्या में बिरसा महाविद्यालय की छात्राएँ और आमजन उपस्थित थे। वहीं उद्घाटन करने पहुँचे विधायक राम सूर्या मुण्डा और सांसद प्रतिनिधि नईमुद्दीन खान को बिना शिलान्यास किये बैरंग लौटना पड़ गया। ग्रामीणों ने बताया कि हमारा जमीन में लोग महिला महाविद्यालय बनाने के लिए शिलान्यास करने आये थे। मामला यह था कि महिला महाविद्यालय का निर्माण पाँच एकड़ भूमि पर एसडीए मिशन स्कूल के पीछे हाताटांड़ में बनाये जाने का भूमि चिन्हित किया गया था। जिसका शिलान्यास कार्यक्रम के विरोध में आसपास के ग्रामीण अपने अपने जमीन के कागजात लेकर शिलान्यास स्थल पहुँचे थे। खूँटी जिला प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों और कुछ स्थानीय नेताओं के साथ निर्माण कार्य को लेकर जमकर विवाद हुआ। स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच चले विवाद के बाद बगैर शिलान्यास के ही स्थानीय विधायक और सांसद प्रतिनिधि वापस लौट गया। महिला महाविद्यालय का निर्माण होने वाले भूमि पर मालिकाना हक जताने वाले स्थानीय लोगों ने कहा कि जमीन मालिकों की सहमति के बगैर महिला कॉलेज नहीं बनाने दिया जाएगा। सांसद प्रतिनिधि नईमुद्दीन खान ने कहा कि यह खूंटी के लिए बहुत बड़ी योजना थी। यहाँ की बच्चियों के शैक्षणिक विकास के लिए महिला कॉलेज आवश्यक है। इस जमीन की प्रकृति गैर मजुरवा खास है। विकास कार्यों में किसी के बहकावे में विरोध अनुचित है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार गरीब किसान हिंदुओं का जमीन लूट रही है। संदीप राम ने कहा कि सरकार भूमि अधिग्रहण करना ही था तो उसका मुआवजा दे, हम लोगों से बात करता लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भूमि पर आकर चढ़ गए और शिलानाश करने लगे।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 16, 2025 03:04:29
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 16, 2025 03:03:13
Damoh, Madhya Pradesh:कारों में ब्लेक फिल्म को लेकर शुरू हुआ बड़ा अभियान, पुलिस उतार रही फिल्म.. दमोह जिले में लगातार सामने आ रही आपराधिक घटनाओं और खास तौर पर लग्जरी कारों से हो रही शराब तस्करी और मादक पदार्थों की डिलिवरी को ध्यान में रखते हुए अब पुलिस ने कारों पर नजर दौड़ाई है और जिले में कार के शीशों पर लगाई जाने वाली काली फिल्मों को हटाने का अभियान शुरू किया है। दमोह की सड़कों पर अब अचानक पुलिस टीम ट्रेंफिक के जवानों के साथ दिखाई देगी और किसी भी चौराहे पर खड़े होकर नियमों के खिलाफ शीशों पर लगाई गई काली फिल्म को उतारेगी इतना ही नहीं ऐसे कार चालकों को जुर्माना भी भरना होगा जिन्होंने ये फिल्म अपनी कार में लगाई हुई है। दरअसल इन दिनों एसपी की पहल पर बाइक चालकों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने का विशेष अभियान चल रहा है जिसके तहत लोगों को जागरूक करने के साथ फ्री में हेलमेट बांटने का काम भी पुलिस कर रही है तो अब इसी अभियान का हिस्सा कारों पर लगी काली फिल्म भी बन गई है। शहर में पिछले तीन दिनों से कई कारों से ये फिल्म उतारने का काम किया गया है। माना जा रहा है कि शीशों में काली फिल्म लगाकर अपराधी अपराध कर रहे हैं और कारों से मादक पदार्थों की तश्करी भी हो रही है जिसे लेकर पुलिस अब सक्रिय है। एडिशनल एसपी ने लोगों से अपील भी की है कि जिन लोगों ने अपनी कारों में ये अमानक फिल्म लगाई है वो खुद अलग कर लें वरना उनकी ये फिल्म तो उतारी ही जाएंगी साथ ही उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ेगा。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top