Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
दिल्ली मेट्रो म्यूज़ियम का उद्घाटन: भविष्य की यात्रा का नया अध्याय
TCTanya chugh
Dec 17, 2025 11:55:21
Delhi, Delhi
CM रेखा गुप्ता सुप्रीम कोर्ट स्थित नए मेट्रो म्यूज़ियम का उद्घाटन करने पहुंची दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंच से अपने संबोधन में कहा: बचपन में रेल म्यूजियम होते थे अब देश की प्रगति का आधुनिक वर्सन है मेट्रो म्यूज़ियम मुझे ध्यान है माननीय अटल बिहारी जी जब देश के प्रधानमंत्री थे तब मेट्रो के निर्णय को लिया गया देश को विश्वास नहीं होता था फिर 2002 में 24 दिसंबर को पहली मेट्रो की लाइन चली वह दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ा उपहार था शानदार इंजिनियरिंग का उदाहरण बनके मेट्रो हमारे सामने आई पहली मेट्रो 8 किलो मीटर की थी जो आज 400 किलो मीटर पहुंच गई मेट्रो लगातार दिल्ली का बोझ अपने कंधों पर ले रही है 35 से 37 लाख लोग रोजाना मेट्रो में ट्रैवल करते हैं यानी लगभग 65 लाख यात्राएं आज हम सब 2025 के दिसंबर में मेट्रो म्यूज़ियम के उद्घाटन पर अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए धन्यवाद देते हैं पूरी दिल्ली को फ्यूचर रेडी सिटी के रूप में मेट्रो ने कन्वर्ट किया पोल्यूशन में एक बड़ा हिस्सा ट्रांसपोर्टेशन का है एक दिल्ली में जब लाखों वाहन चलते हैं और बिना PUC के घूमते हैं तब वह दिल्ली की सांसे रोकता है उसमें मेट्रो एक अहम भूमिका निभाता है मेट्रो के बिना हम जीवन नहीं इमेजिन कर सकते हैं जब हम सब लोग यह तय करेंगे कि मैं अकेले के लिए गाड़ी नहीं निकालूंगा, मै कारपूल करूंगा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करूंगा आज लगभग 4500 बसें हम EV पर बदल चुके हैं 2026 तक हमारा टारगेट है कि 100% EV लेकर आए EV लेने वाले के लिए बड़ा प्रोत्साहन होगा और पेट्रोल CNG वालों के लिए थोड़ा मुश्किल ऐसी स्कीम हम जल्द लेकर के आ रहे हैं इसपर काम चल रहा है इस पूरी मेट्रो की यात्रा के पिछली सरकार में कभी मेट्रो की पेमेंट क्लियर नहीं की गई केजरीवाल टाइम के जीतने प्रोजेक्ट थे उसको लटकाने का काम उस सरकार ने किया आज हमने मेट्रो के फेस 4 की सभी पेमेंट की है 2929 करोड़ का फंड इस बार हमने दिल्ली मेट्रो के लिए रखा है बाइट: डॉक्टर पंकज सिंह – परिवहन एवं स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो म्यूज़ियम के उद्घाटन समारोह के बाद परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने कहा: म्यूजियम का उद्घाटन भी हुआ है और मुझे कहने में बिल्कुल संकोच नहीं होगा कि दिल्ली मेट्रो जिस तरह से दिल्ली में काम कर रही है... पिछली सरकारों ने उनके काम को रोकने के लिए, उनके फंड को रोकने के लिए काफी कोशिशें कीं। उनके सारे फंड हम क्लियर कर रहे हैं。 दिल्ली मेट्रो के आने से दिल्ली में आप देख लीजिए कि 35 लाख से ऊपर लोग रोज इस पे सवारी करते हैं, पैसेंजर हैं इसके। तो ये एक अच्छा स्टेप है और म्यूजियम से आपको यादें ताजा होती हैं। म्यूजियम तो म्यूजियम होता है, यादें ताजा होती हैं। और दिल्ली मेट्रो को जो भी मदद चाहिए होगी, दिल्ली सरकार उसके लिए हमेशा तैयार रहेगी। और इनके फंड की हो, चाहे कोई भी समस्या इनकी आएगी, उसके लिए हमेशा तैयार हैं。 *ग्रैप-4 (GRAP-4) हो गया और बीएस-6 (BS-VI) से नीचे की अनुमति नहीं है अब दिल्ली के अंदर। और इसके अलावा जिसका पीयूसी (PUC) नहीं होगा, उसको पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। इंतजाम किस तरह से होंगे सर इससे कल से, इस सवाल पर मंत्री ने कहा:* इंतजाम तो हमारे सारे कैमरे लगे हुए हैं, लग रहे हैं। वो इंतजाम... हमारी दिल्ली पुलिस मिल के, दोनों टाई-अप करेगी। और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट होना, मैंडेटरी तो है. अगर आप पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं रख रहे हैं, तो आपको डीजल-पेट्रोल नहीं मिलेगा, इसमें कहीं कोई गलती तो है नहीं。 और दिल्ली को साफ-सुथरा रखना, दिल्ली सरकार के साथ हम सब की जिम्मेदारी है। मेरा मानना है कि जो 11 वर्षों में दिल्ली का बेहाल किया गया है, दिल्ली सरकार - आपके चैनल के माध्यम से कहना चाहती है - दिल्ली सरकार वचनबद्ध है दिल्ली की जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए और वो दूर करके रहेगी。 *बतौर स्वास्थ्य मंत्री, क्या अस्पतालों में कुछ प्रबंध किए गए हैं, इसपर मंत्री ने कहा:* रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम इज नॉट ओनली कॉज ऑफ पॉल्यूशन (सांस की तकलीफ का कारण केवल प्रदूषण नहीं है)। (लेकिन) अगर ऐसी कोई भी बात आती है, मेरे ऐसे भी हॉस्पिटल हर चीज के लिए तैयार हैं। उसको पॉल्यूशन से मत जोड़िए। आप किसी भी मेरे हॉस्पिटल में जाइएगा, आपको मेरे... दिल्ली गवर्नमेंट के हॉस्पिटल हमेशा हर चीज के लिए तैयार हैं। feed from agency
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 17, 2025 13:42:57
0
comment0
Report
Dec 17, 2025 13:39:08
0
comment0
Report
Dec 17, 2025 13:36:32
Panna, Madhya Pradesh:राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता के लिए पन्ना के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ी हल्द्वानी रवाना पन्ना। जिले के जु जित्सु मार्शल आर्ट खिलाड़ियों ने एक बार फिर पन्ना का मान बढ़ाया है। फिटनेस ट्रेनिंग एकेडमी पन्ना मार्शल आर्ट क्लासेस एवं जिला जु-जित्सु संघ पन्ना के सब जूनियर व जूनियर खिलाड़ी राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता 2025 में भाग लेने के लिए हल्द्वानी (उत्तराखंड) के लिए रवाना हुए। यह प्रतियोगिता 19 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक हल्द्वानी में आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मुख्य प्रशिक्षक व अंतरराष्ट्रीय जु जित्सु खिलाड़ी इरफान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के खिलाड़ी अपनी मेहनत, अनुशासन और लगन के बल पर निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और पूर्व में भी जिले को गौरवान्वित कर चुके हैं। प्रतियोगिता
0
comment0
Report
Dec 17, 2025 13:35:45
0
comment0
Report
Dec 17, 2025 13:34:25
Panna, Madhya Pradesh:*स्कूलों में नामांकन अनुरूप सुनिश्चित करें विद्यार्थियों की उपस्थिति* *भ्रमण व मॉनिटरिंग के जरिए शैक्षणिक व्यवस्था को प्रभावी बनाने का हो प्रयास* *कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक* ----------- कलेक्टर ऊषा परमार ने कहा है कि सभी शासकीय शालाओं में नामांकन के अनुरूप विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। शैक्षणिक व्यवस्था एवं गतिविधियों में सतत् सुधार का प्रयास हो। फील्ड स्तरीय अधिकारी निरंतर भ्रमण एवं मॉनिटरिंग कर अपेक्षित सुधार की यथोचित कार्यवाही करें। जिला कलेक्टर द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में उक्ताशय के निर्देश दिए गए। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी रविप्रकाश खरे, डीपीसी अजय गुप्ता एवं सहायक संचालक शिक्षा अमित जैन सहित अन्य विभागीय
0
comment0
Report
Dec 17, 2025 13:31:00
0
comment0
Report
Dec 17, 2025 13:26:44
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top