Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad508211
ऑस्ट्रेलिया PR पाने की 27 कोशिशों के बाद Sajid पर जांच, हैदराबाद कनेक्शन साफ
DSDM Seshagiri
Dec 19, 2025 04:23:34
Hyderabad, Telangana
Hyderabad: Central and state agencies have launched an investigation into Sajid, who was involved in a shooting incident in Australia. Sajid reportedly attempted 27 times to obtain an Australian Permanent Resident (PR) visa. Despite multiple attempts, he did not receive Australian PR status. After 27 attempts, he was granted a Resident Return Visa (RRV). Authorities are examining his India travel history over the past 27 years. Background details: Sajid completed his BA in 1998 from Anwar-ul College, Nampally. He went to Australia on a student visa on November 8, 1998. In 2000, Sajid married Vanessa, who already held an Australian Permanent Resident visa. In 2001, Sajid’s visa status was changed to a partner visa. He obtained a Resident Return Visa in 2008. On August 12, 2001, his son Naveed was born in Australia and received an Australian Permanent visa. Visits to India: Sajid visited Hyderabad with his wife in 2003. In the same year, he reportedly married again as per Muslim religious customs. In 2004, he introduced his son to his family members in Hyderabad. In 2006, he visited Hyderabad again following his father’s death. In 2018, he came to Hyderabad and sold inherited property. Using the money from the property sale in Hyderabad, he purchased a house in Australia. Sajid last visited Hyderabad in 2012. Since 2012, he has been renewing his passport regularly, according to officials.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSMrinal Sinha
Dec 19, 2025 06:08:54
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : ड dumri थाना क्षेत्र के चिरैया मोड़ बाईपास पुल के पास से स्थानीय लोगों ने गुप्त सूचना के आधार पर मवेशी लदी एक गाड़ी पकड़ने के लिए सफल रहे. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि ईसरी बाजार के खटाल में दुधारू पशुओं को ले जाया जा रहा था. चिकित्सकों द्वारा जांच किया जा रही है. बताया जाता है कि बोलेरा पिकअप में कुल पाँच जानवर हैं, सभी गाय हैं. वाहन को डुमरी थाना को सुपुर्द कर दिया गया. वाहन को पकड़ने वाले लोगों ने बताया कि बीते तीन दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि इस क्षेत्र से जानवर गाड़ी पार होती है. इसकी सूचना जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को भी की गई थी. वहीं इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रोजाना दर्जनों गाड़ियां क्षेत्र से गुजरती है. गौवंश लदे पाँच गाड़ियाँ भागने में कामयाब रहा. जिसके बाद हमलोगों ने एक गाड़ी को पकड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर राज्य के डीजीपी एवं आईजी तथा एसपी को अवगत कराते हुए उनसे अवैध गौवंश लदे वाहन, अवैध बालू गाड़ी और प्रतिबंधित थाई मांगूर मछली लदे वाहन के परिचालन पर रोक लगाने की मांग करेंगे. पुलिस मामले की छानबीन में जूटी है.
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Dec 19, 2025 06:08:43
Madhubani, Bihar:मधुबनी में कड़ाके की ठंड, कोहरे की चादर से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। जिंदगी की रफ्तार थम सी गयी है और लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। कुहासा और कड़ाके की ठंड की वजह से आवागमन पर भी खासा असर पड़ा है। लंबी दूरी की कई ट्रेनें घंटों विलम्ब से चल रही है जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जहाँ सुबह और शाम के समय घने कोहरे की चादर छाई रहती है। तापमान में गिरावट के कारण ठिठुरन बढ़ गई है, और लोगों को अलाव जलाकर ठंड से बचाव करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है, और वाहन चालकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। गंगा सागर चौक के पास सड़क किनारे गर्म और ऊनी कपड़ों का बाजार सुबह से सज गया है हालांकि कड़ाके की ठंड की वजह से ग्राहक घर से नहीं निकल पा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों तक तापमान में और गिरावट की संभावना है, और शीतलहर की स्थिति बन सकती है। कुहासे के कारण दृश्यता कम हो गई है और वाहन चालक दिन में लाइट जलाकर चल रहे हैं। लोगों ने सरकार से चौक चौड़ाहों पर अलाव की व्यवस्था की मांग की है।
0
comment0
Report
Dec 19, 2025 06:08:30
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन के प्रेमी युगल ने भागकर की शादी, सोशल मीडिया पर लगाई सुरक्षा की गुहार, शादी के बाद युवती ऋचा ने पिता, भाई और चाचा से बताया जान का खतरा, सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर सामने आया प्रेमी युगल का वीडियो, ऋचा और वीरू उर्फ अक्षय सिंह ने 14 दिसंबर को की प्रेम विवाह, परिजनों पर प्रेमी युगल ने लगाए गंभीर आरोप, किसी अनहोनी की जिम्मेदारी परिजनों की, पुलिस विभाग में तैनात परिजनों से डर, प्रेमी युगल ने मांगी प्रशासन से सुरक्षा, 7 दिसंबर से छिप-छिपकर रह रहा प्रेमी युगल, प्रेमी युगल का आरोप पढ़ाई भी हुई प्रभावित, जालौन में प्रेम विवाह का मामला पूरे इलाके बना चर्चा का विषय, जालौन के चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम मुसमरिया का मामला।
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Dec 19, 2025 06:07:15
Seoni, Madhya Pradesh: हवाई पट्टी के ट्रेनिंग विमान हुए सील ,एकेडमी कराई गई बंद ट्रेंनिंग अकैडमी पर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई 8 दिसंबर को हुआ था विमान हादसा सिवनी जिले के नागपुर रोड स्थित सुकतरा हवाई पट्टी पर संचालित ट्रेंनिंग अकैडमी खिलाफ कल प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनिंग विमान सील कर दिए हैं हवाई पट्टी पर अकादमी का संचालन भी बंद कर दिया गया है इस कार्यवाही से हड़काम मची हुई है यह बड़ा एक्शन डायरेक्टेड जनरल आफ सिविल एविएशन की टीम की रिपोर्ट के बाद लिया गया है प्रदेश शासन ने इस संबंध में कलेक्टर शीतला पटले को आदेश भेजा था और कलेक्टर के निर्देशन अकादमी का संचालन बंद करने की कार्यवाही की गई बताया जा रहा है कि शासन से हवाई पट्टी की लीज ली गई थी और रेड बर्ड द्वारा एकेडमी चलाई जा रही थी गौरतलब है कि इसी साल तीन विमान हादसे हुए थे सुकतरा हवाई पट्टी को लीज को लेकर अकैडमी का संचालन किया जा रहा था यह कमर्शियल पायलट लाइसेंस और प्राइवेट पायलट लाइसेंस की ट्रेनिंग दी जा रही थी लेकिन इसी साल लैंडिंग के दौरान तीन विमान हादसों में एकेडमी प्रबंधन को लेकर सवाल खड़े हो गए थे इसी माह 8 दिसंबर को शाम लैंडिंग के पूर्व हवाई पट्टी से लगभग आधा किलोमीटर दूर पहले ग्राम आमगांव में हाई टेंशन लाइन से टकराकर एक खेत में ट्रेनिंग विमान गिर गया था हादसे में ट्रेनिंग दे रहा पायलट व प्रशिक्षु घायल हो गए थे इसके पूर्व भी 11 जून को लैंडिंग करते समय हवाई पट्टी पर एक ट्रेनिंग विमान पलट गया था और इसे 10 दिन पहले 30 मई को भी एक ट्रेनिंग विमान रनवे पर फिसल कर पलट गया इसी के कारण यह पूरी कार्यवाही की गई है
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Dec 19, 2025 06:07:01
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा भयपुर गांव में चोरों की धमाचौकड़ी आधा दर्जन जगह चोरी की वारदात को दिया अंजाम तीन मकान सहित दो थड़ी और मंदिर को बनाया निशाना जहां से लाखों के आभूषण सहित नगदी की साफ सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर सभी घटनाओं का जायजा लेकर शुरू की चोरों की तलाश चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र की घटना दौसा जिले में ठंड का कहर शुरू होते ही बदमाशों ने भी अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया बीती रात को रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के भयपुर गांव में चोरों ने जमकर धमाचौकड़ी मचाते हुए आधा दर्जन जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया तीन मकान , दो थड़ी और एक मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया जहां से लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी पर हाथ साफ कर गए वही चोरों ने मंदिर को भी नहीं बक्शा जहां से ठाकुर जी के गहने और चांदी का छतर ले उड़े पीड़ित लोगों ने बताया हनुमान सिंह नंबरदार के घर से साढ़े पांच तोले सोने के जेवरात , एक किलो चांदी और हजारों रुपए की नगदी सहित करीब 15 लाख रुपए का सामान चुरा कर ले गए वही शंकर सिंह के मकान से सोने की रखड़ी , कानों का झाला , मंगलसूत्र , चांदी की पायजेब सहित ₹35000 की नगदी पर हाथ साफ कर गए वही ने केदार सिंह चौहान के मकान से भी लाखों रुपए का सामान चोर ले उड़े साथ ही बाबूलाल शर्मा के यहां से भी करीब तीन लाख का सामान चोरी होने की बात कही जा रही है वहीं दो थडियों से भी सामान पर हाथ साफ कर गए साथ ही ठाकुर जी का माल भी ले उड़े घटना को लेकर ग्रामीणों में भी रोज व्याप्त है पीड़ितों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची सभी घटनास्थलों का जायजा लिया और चोरों की तलाश शुरू कर दी पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिया जल्द ही सभी वारदातों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Dec 19, 2025 06:04:58
Jaipur, Rajasthan:पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, फिलहाल ठंड में रहेगी राहत, 24 दिसंबर से बढ़ेगी सर्दी प्रदेश में ठंड में उतार चढ़ाव जारी है, वहीं कड़ाके की ठंड का अभी फिलहाल इंतजार है, दृष्टि तरफ उत्तर–पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ । अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली सहित आसपास के इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा दर्ज किया गया। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में आज गिरावट देखने को मिली। बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और अलवर को छोड़कर लगभग पूरे राजस्थान में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया है। सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं लूणकरणसर में 5 डिग्री और नागौर में 5.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। दिन के तापमान की बात करें तो जालौर, जोधपुर, बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ को छोड़कर प्रदेश के большинства जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम के इस बदले मिजाज के बीच लोग अपनी सेहत को लेकर भी सतर्क नजर आ रहे हैं। ठंड और कोहरे के बावजूद जयपुर समेत कई शहरों में लोग सुबह की सैर यानी मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते दिखे। पार्कों और खुले मैदानों में लोग गर्म कपड़ों में टहलते हुए फिटनेस और इम्युनिटी बनाए रखने पर जोर देते नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके असर से उत्तर–पूर्वी राजस्थान में कोहरे की स्थिति बनी हुई है, जबकि प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तापमान फिलहाल सामान्य के आसपास बना हुआ है। आज से 22 दिसंबर तक पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है, हालांकि ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं 24 दिसंबर से उत्तरी हवाएं प्रभावी होंगी, जिससे न्यूनतम तापमान में एक बार फिर 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आने के आसार हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Dec 19, 2025 06:04:30
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राजस्थान में ठंड का उतार चढ़ाव जारी है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, फिलहाल ठंड में राहत। 24 दिसंबर से सर्दी बढ़ेगी। कोहरे के बीच मॉर्निंग वॉक जारी। लोग सेहत के प्रति सतर्क हैं। प्रदेश में ठंड में उतार चढ़ाव जारी है, उत्तर–पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ। अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली सहित आसपास के इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा दर्ज किया गया। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली। बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और अलवर को छोड़कर लगभग पूरे राजस्थान में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया है। सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं लूणकरणसर में 5 डिग्री और नागौर में 5.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। दिन के तापमान की बात करें तो जालौर, जोधपुर, बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई, जहाँ अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम के बदले मिजाज के बीच लोग अपनी सेहत को लेकर भी सतर्क नजर आ रहे हैं। ठंड और कोहरे के बावजूद जयपुर समेत कई शहरों में सुबह की सैर यानी मॉर्निंग वॉक के लिए लोग निकलते दिखे। पार्कों और खुले मैदानों में लोग गर्म कपड़ों में टहलते हुए फिटनेस और इम्यूनीयटी बनाए रखने पर जोर देते नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके असर से उत्तर–पूर्वी राजस्थान में कोहरे की स्थिति बनी हुई है, जबकि प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। आज से 22 दिसंबर तक पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है, हालांकि ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं 24 दिसंबर से उत्तरी हवाएं प्रभावी होंगी, जिससे न्यूनतम तापमान में फिर 2 से 3 डिग्री गिरावट आने के आसार हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 19, 2025 06:04:03
Bhilwara, Rajasthan:माण्डलगढ़ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 20 दिसम्बर को सरकार के सुशासन पखवाड़ा के तहत आयोजित ग्रामीण एवं शहरी सेवा फॉलोअप कैंप में लाभार्थियों से रूबरू होंगे, और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लेंगे। CM भजनलाल शर्मा शिविर स्थल पर ही जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों को शिविर में लाने की तैयारियाँ अंतिम रूप दी जा रही हैं. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने हाई स्कूल के खेल मैदान पर सभा स्थल और हेलिपैड की तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, मंच निर्माण, पेयजल, बिजली और साफ-सफाई जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के दौरे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए और सभी तैयारियाँ समय पर पूर्ण की जाएं। विशेष रूप से हेलिपैड की सुरक्षा, बैरिकेडिंग और आपातकालीन व्यवस्थाओं पर भी जोर दिया गया। वहीं माण्डलगढ़ विधायक के भ्राता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने विधायक गोपाल खण्डेलवाल के होडा गांव आवास पर CM भजनलाल शर्मा के जाने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं.
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 19, 2025 06:03:46
Dungarpur, Rajasthan:बाराती बनकर गई पुलिस ने पकड़े दो शातिर साइबर ठग, दुबई ओर जॉर्जिया में बैठे 4 साइबर ठगो को किराए पर देते थे खाते , 450 खातों से देशभर में 160 करोड़ की ठगी डूंगरपुर जिले की डीएसटी, साइबर थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने ऑपरेशन साइबर हंट के तहत पिछले एक साल से फरार चल रहे 2 साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है। टीम ने बाराती बनकर गुजरात से ठगो को पकड़ा है जो कि विदेश जाने की फिराक में थे। आरोपियों ने 450 खातों विदेशों में बैठे साइबर ठगो को किराए पर दिया था। इन खातों के जरिए देशभर में करीब 160 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया गया है। डूंगरपुर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि साइबर ठगी की जांच के दौरान एक शातिर आरोपी कौशल कुम्हार निवासी कनबा के गुजरात में एक शादी समारोह में जाने की सूचना मिली। इस पर साइबर सेल की एक स्पेशल टीम को गुजरात के लिए भेजा। आरोपी कौशल गुजरात के दाहोद लिमडी में एक दोस्त की शादी में था। पांचों पुलिसकर्मी भी शेरवानी, सिर पर साफा ओर पगड़ी पहनकर बारात में पहुंच गए। कौशल कुम्हार को वहां देखते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस को देखते ही कौशल ओर बारातियों के होश उड़ गए। कौशल भी अपने दूसरे साथियों की तरह शादी के बाद विदेश भागने के फिराक में था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपने साथ इलेश पटेल उर्फ निलेश कलाल निवासी सागवाड़ा के बारे में बताया। पुलिस ने भी उसे पकड़ लिया। कौशल कुम्हार ओर इलेश पटेल ने पुलिस को बताया कि दोनों मिलकर देशभर में लोगों को झांसे में लेकर 450 से ज्यादा फर्जी बैंक खाते खुलवाए है। ये बैंक खाते उन्होंने विदेश दुबई में बैठे महाठग साथी घनश्याम, वरुण ओर उपेंद्र को दिए। उन्होंने दुबई बैठे देशभर में लोगो से 160 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की वारदातो को अंजाम दिया है। उनका एक साथी जॉर्जिया में भी है। कौशल ओर इलेश दोनों खाते खुलवाने का काम करते, लोगो को लालच दिया एसपी मनीष कुमार ने बताया किआरोपी कौशल कुम्हार डूंगरपुर के एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था। वह बैंक खाते खुलवाता था। शहर में सार्वजनिक जगहों पर, कॉलेज के सामने ओर सड़क किनारे केनोपी लगाकर बैंक खाते खुलवाए। इलेश पटेल उर्फ निलेश कलाल भी बैंक के खाते खुलवाने का ही काम करता था। लोगो को झांसे में लेकर 450 से फर्जी बैंक खाते खुलवाए। गरीब, मजदूर ओर स्कूल कॉलेज के छात्रों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने, पेन कार्ड बनवाने, छात्रवृत्ति का झांसा देकर उनके डॉक्यूमेंट ले लिए। इसमें सबसे ज्यादा कॉलेज छात्र छात्राओं के खाते खुलवाए। उनके नाम से इंडसइंड बैंक एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ओर अन्य कई बैंकों में फर्जी खाते खुलवाए है। जिनसे बाद में ऑनलाइन फर्जी लेनदेन हुआ। खुद बैंककर्मी होने का फायदा उठाकर उनके खाते के चेक बुक, एटीएम कार्ड भी अपने पास रख लिए। 3 ठगो ने दुबई, 1 ने जॉर्जिया में बैठकर करोड़ों ठगे एसपी ने बताया कि इलेश ओर कौशल ने लोगो को झांसे में लेकर बैंक खाते खुलवाकर अपने साथी घनश्याम कलाल निवासी सीमलवाड़ा, वरुण कलाल निवासी पीठ, उपेन्द्र कलाल निवासी मोदर बिछीवाड़ा ओर डैनी पुत्र नटवर लाल निवासी अहमदाबाद को दिए। घनश्याम, वरुण ओर उपेंद्र तीनो अभी दुबई में है। जबकि डेनी नटवरलाल अभी जॉर्जिया में है। चारों ने मिलकर लोगो के खातों में करोड़ों के ठगी का खुलासा हुआ। इन एप के जरिए ठगी ऑपरेशन साइबर हंट के तहत साइबर अपराधों को रोकने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिले से साइबर ठगी की बड़ी वारदाते सामने आई। साइबर ठग शेयर मार्केट, ट्रेडिंग, क्रिप्टो करेंसी, बेटिंग ऐप (ऑनलाइन जुआ सट्टा) जैसे ऐप के जरिए ऑनलाइन खातों का इस्तेमाल कर ठगी की वारदातो को अंजाम दे रहे है। इन 2 केस की जांच करते हुए खुलासे 1. बथड़ी निवासी लालशंकर रोत ने साइबर थाने में प्रकरण दर्ज कराया। इसमें बताया कि विक्रम मालीवाड़ व उसके 3 साथियों ने फ्री में पेन कार्ड बनाने का झांसा देकर मेरा खाता खुलवाया, नया सिम कार्ड लेकर नम्बर लिंक करवाया। बैंक खाते की किट विक्रम एवं उसके साथियों ने ले ली। खाते में 81.69 लाख रुपए का संदिग्ध लेन-देन हुआ। विक्रम एवं उसके साथी बांसिया निवासी महावीरसिंह, सीमलवाड़ा निवासी घनश्याम कलाल एवं कनबा निवासी बैंककर्मी कौशल प्रजापत ने साइबर ठगी की राशि जमा करवाई। 2 सागवाड़ा के पुनर्वास कॉलोनी निवासी अशोक डांगी ने साइबर थाने में दर्ज प्रकरण में बताया, सागवाड़ा निवासी परिचित ईलेश उर्फ नीलेश कलाल ने बैंक खाते की जरूरत होने का झांसा देकर सागवाड़ा बैंक में मेरा खाता खुलवाया। बैंक डायरी, एटीम व चैक बुक आदि खुद ले लिए। नीलेश एवं उसके साथियों ने खाते में 11.88 लाख रुपए का संदिग्ध लेन-देन किया।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 19, 2025 06:02:30
Bhilwara, Rajasthan:आसींद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध बजरी खनन करते दो गिरफ्तारी, डंपर और जेसीबी जब्त आसींद। अवैध बजरी खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए आसींद पुलिस ने खारी नदी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने नदी के पेटे से अवैध बजरी दोहन करते हुए दो चालकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है और मौके से एक डंपर व एक जेसीबी मशीन जब्त की है。 पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी ने बताया कि यह-action भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार अवैध खनन की रोकथाम के लिए गठित विशेष टीम द्वारा की गई। 17 दिसंबर को गश्त के दौरान जब पुलिस टीम नेगड़िया रोड स्थित भैरूखेड़ा क्षेत्र में खारी नदी के पास पहुँची, तो वहां जेसीबी से डंपर में बजरी भरी जा रही थी। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया。 भरतपुर और भीलवाड़ा के निवासी हैं आरोपी पकड़े गए आरोपियों की पहचान शैकुल मेव (25), निवासी भरतपुर और कमलेश गुर्जर (23), निवासी रायरा (भीलवाड़ा) के रूप में हुई है। डंपर में करीब 35 टन अवैध बजरी भरी हुई थी। वैध दस्तावेज और रवन्ना पेश नहीं कर पाने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिए हैं。 कार्रवाई में शामिल टीम: इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी श्रद्धा पचोरी के साथ हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह, विकास कुमार, धर्मीचंद और कालूराम शामिल रहे。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top