Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली में AQI बढ़ने पर नर्सरी से 5वीं तक offline क्लास रुक, ऑनलाइन क्लास जारी
HBHemang Barua
Dec 15, 2025 14:53:05
Noida, Uttar Pradesh
दिल्ली में बढ़े हुए AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) की वजह से नर्सरी से 5वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन क्लास रोक दी गई हैं। अगली सूचना तक इन ग्रेड के लिए ऑनलाइन क्लास ज़रूरी रहेंगी। ग्रेड 6 और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए क्लास पहले जारी किए गए निर्देशों के अनुसार जारी रहेंगी। सभी स्कूलों को इस आदेश का पालन करना होगा और पेरेंट्स को तुरंत बताना होगा: दिल्ली सरकार
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMUKESH KUMAR
Dec 16, 2025 04:32:09
Darbhanga, Bihar:दरभंगा-दरभंगा नगर से 6 वार के भाजपा बिधायक व पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी के बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर परिवार के साथ पूरे दरभंगा में खुशी की लहर है मिठाईया बट रही, फटाके फुट रहे हैं अबीर लगा लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. पिता परमेश्वर सरावगी जहाँ भावुक को नरेंद मोदी, अमित शाह का आभार प्रकट कर रहे हैं तो दोनों पुत्र अपने पिता की मेहनत और जनता के प्रति उनके समर्पण की बात कहते हुये विश्वास जता रहे हैं कि शीर्ष नेतृत्व ने जो दायित्व दिया है उसे वो भरपूर निभाएंगे. वहीं मित्र और आम लोग ने कहा उम्मीद थी एक मंत्री पद की मोदी अमित शाह ने दे दिया पूरा बिहार, धन्यवाद. वहीं पिता परमेश्वर सरावगी ने कहा कि संजय शराबगी के पिता परमेश्वर लाल सरावगी ने बताया कि आज हमारे लिए हमारे परिवार के लिए बहुत खुशी का दिन है मोदी जी ने और अमित शाह जी ने इतना बड़ा पोस्ट दिया है इतना बड़ा जवाब दे दिया है इसको निभाने के लिए तत्पर रहे और पब्लिक की सेवा ऐसे ही करते रहें बोलते बोलते बाबू को जा रहे थे खुशी से उनकी आँखें छलक गई थीं. शुरू से ही मेरा बड़ा बेटा है यह हम लोगों से परिवार से उसका जवाब तेरा काम रहता था लेकिन आम लोगों के बीच उसका जवाब ज्यादा रहता था. स्टार्टिंग में संजय ने भी बिजनेस किया था उसका बिजनेस से मन नहीं लगा और यह जनसेवा में लग गया. हम लोगों ने छूट दे दिया कि ठीक है तुम यही करो. कोई उपाय नहीं था देश की सेवा करना हम लोगों की सेवा करना इससे अच्छा काम क्या हो सकता है तो हमने ऐसा छोड़ दिया. और संजय के जो भाई हैं सब बिजनेस करते हैं संजय के और भाई लोग कमाते थे और यह खर्च करता था. प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के नेतृत्व सभी को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के अंदर की क्षमता को उन्होंने पहचान है और उसे प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मेदारी सोप है वह बखूबी निभाकर दिखाएगा. हम लोग हमारा परिवार यही चाहता है कि यह जो जिस काम में लगा हुआ है वह काम मन से करता रहे बस. वहीं बड़े बेटे भुवन सादगी ने बताया कि बहुत ही खुशी की बात है भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार उन्होंने व्यक्त किया क्योंकि उन्होंने एक जमीन पिता को एक इतना बड़ा मौका दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह भाजपा में ही संभव है और उनका कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस तरीके से मेरे पिताजी ने आज तक जो भी उनको जिम्मेदारी दिया गया उसकी सच्ची श्रद्धा से और पूरे निष्ठा से निभाया है दिन रात एक करके मेहनत किया है वैसे ही इस जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाएंगे. इसके पीछे बहुत मेहनत करेंगे और पार्टी को और आगे लेकर जाएंगे उन्होंने कहा कि बचपन से ही पिताजी का हमारी तरफ से कम भेंट गांठ हुआ है जिस तरीके से पापा समर्पित होकर के काम करते हैं हमें लगता है कि हमारे लिए गर्व की बात है वह जिस काम में लगे हुए हैं उसमें एक सौ प्रतिशत देते हैं कि हमें कोई मलाल नहीं है. वह समय नहीं दे पाते हैं जनता को समय देते हैं और उसे बचता है तो हम लोगों को भी थोड़ा समय दे देते हैं पार्टी के नेतृत्वकर्म धन्यवाद आभार देना चाहते हैं और मैं अपनी ओर से पार्टी के नेतृत्व को पूरा अस्वस्थ करना चाहता हूं कि मेरे पिताजी को जितनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है वह पूरी तरह बखूबी निभाकर दिखाएंगे इसका मुझे पूर्ण विश्वास है. वहीं छोटा बेटा रचित सरावगी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी परिवार को धन्यवाद आभार, कितनी बड़ी जिम्मेदारी पिताजी को मिला है मेरे पिताजी ने हमेशा पूरे निष्ठा के साथ संगठन की जिम्मेवारी को निभाया है इस जिम्मेदारी को भी अच्छे से निभाएंगे पूरा विश्वास है हम लोगों को पार्टी को और मजबूत बनाएंगे. हम लोग बहुत खुश हैं आज पूरे परिवार की ओर से धन्यवाद हमारे पूरे परिवार की ओर से भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं नेताओं और सिर्फ नेतृत्व को धन्यवाद देता हूँ मैं यह भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कि कुछ पता नहीं रहता है हमने भी न्यूज़ में ही देखा है जानकारी मिली है कभी विश्वास नहीं था जो इस तरीके से प्रदेश की जिम्मेदारी मेरे पिताजी को मिल जाएगा उन्होंने बताया कि आज घर में मिठाइयां बट रही हैं Holi Diwali एक साथ मनाया जा रहा है खुशी का माहौल है बहुत अच्छा लग रहा है. साथ ही श्याम पंसारी उनके दोस्त ने बताया कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है दरभंगा के लिए पूरे बिहार के लिए मैं दावे के साथ करता हूं पूरे बिहार में जो अलग जगह इनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से वह दिखेगा आप लोगों को हम उसके साथ बचपन से रहे हैं इसके नेतृत्व क्षमता को समझते हैं यह भाजपा का अलख बिहार में जगह कर दिखाएगा. सुशील जैन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव ने कहा कि नगर विधायक संजय शराबी को आज प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है और पूरा प्रदेश भर का नेतृत्व करेंगे वह एक अद्भुत होगा यह हमारे शुभकामना है और यह सभी की इच्छा भी है जनता की इच्छा है हमने मांगा था एक मंत्री का पद लेकिन हमें मिला है पूरा बिहार इससे बड़ी बात क्या हो सकती है संजय सरावगी के अंदर नेतृत्व क्षमता है इसी बल के बदौलत को एक बिजनेसमैन परिवार से बढ़कर आज प्रदेश नेतृत्व की जिम्मेदारी मिली है दरभंगा को यह सौभाग्य पहली बार मिला है कि कोई प्रदेश अध्यक्ष दरभंगा का बना है. राकेश मिश्रा ने कहा कि 6 वार्ष जीतने वाले विधायक हैं हर व्यक्ति के सुख-दुख में यह खड़े रहते हैं जितना एक्टिव हो अपने तन मन से लगे रहते हैं हम लोगों को ऐसा नेता कभी नहीं दिखा है हम लोगों को पूर्ण विश्वास है कि यह प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी जॉइन को मिली है यह पूर्ण तरीके से निभाएंगे बिहार को बहुत ऊंचाई तक ले कर जाएंगे हम लोग को उम्मीद थी कि ऐसा होने वाला है हम लोगों को उम्मीद था कि कोई ना कोई मंत्रालय मिलेगा और प्रदेश अध्यक्ष का भी भर मिलने वाला है पूरी मिथिलांचल में है खुशी की लहर. वही दर्शक- परमेश्वर सरावगी, पिता; संजय सरावगी; भुवन सरावगी, बड़ा बेटा; रचित सरावगी, छोटा बेटा; श्याम पंसारी, दोस्त; सुशील जैन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स; राकेश मिश्रा, स्थानीय
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Dec 16, 2025 04:31:43
Purnia, Bihar:पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के श्रीनगर गांव में 15 साल के एक नाबालिग लड़के और उनके पिता और भाई के द्वारा बड़े पैमाने पर साइबर ठगी के मामले में पहली बार एसपी ने मीडिया को बयान दिया है। पूर्णिया के प्रभारी एसपी सह अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि अभी कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि ये लोग ओपन साइट पर लोगों के डिटेल्स डालकर साइबर ठगी करते थे। पुलिस मुख्यालय से इसकी सूचना मिलते ही पटना और पूर्णिया के पुलिस ने छापामारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि कितने की ठगी का मामला उजागर हुआ है यह अभी क्लियर नहीं हुआ है। एसपी ने कहा कि इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद मीडिया को बताया जाएगा। वहीं श्रीनगर गांव में साइबर ठग पिता पुत्र के द्वारा 7 डिसमिल जमीन खरीदने का मामला भी सामने आया है। वही गांव में दीपक मंडल का आलीशान घर भी बना है। हालांकि अभी यह कंस्ट्रक्शन के दौर में ही है, लेकिन घर में कई आधुनिक सामान भी मौजूद है। बताया जाता है कि दीपक मंडल और उनके 15 और 17 साल के दो नाबालिग बेटों के द्वारा साइबर ठगी का सिंडिकेट चलाया जा रहा था। प्रभारी एसपी के साथ-साथ आज सुपौल के एसपी भी जांच के लिए पूर्णिया पहुंचे। जांच के बाद कई बिंदुओं का एसपी ने खुलासा किया है। हालाकी इसमें अभी कई और खुलासे होने बाकी है।
0
comment0
Report
Dec 16, 2025 04:31:36
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 16, 2025 04:30:28
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर में 100 वर्षों के फिल्मी इतिहास का अनोखा कलेक्शन चर्चा में। एम रफीक कादरी के पास पहली बोलती फिल्म आलम आरा से जुड़े दुर्लभ पोस्टर मौजूद। ओटीटी के दौर में भी सिनेमा के इतिहास को सहेजने की अनूठी मुहिम। धर्मेंद्र की फिल्मों के पोस्टर कलेक्शन का विशेष आकर्षण। कादरी बोले–सिनेमा मनोरंजन नहीं, हमारी सांस्कृतिक विरासत Intro - बीकानेर से आज एक ख़ास खबर सामने आई है जहाँ स्पेशल में आज बात एक ऐसे शख्स की, जिसने सिनेमा के सौ वर्षों के इतिहास को अपने जुनून से जिंदा रखा है बीकानेर के एम रफीक कादरी अपने अनोखे फिल्म पोस्टर कलेक्शन के कारण सुर्खियों में हैं उनके पास हिंदी सिनेमा की पहली बोलती फिल्म आलम आरा से जुड़े दुर्लभ और ऐतिहासिक पोस्टर सुरक्षित हैं, जो आज के दौर में किसी धरोहर से कम नहीं। जब ओटीटी प्लेटफॉर्म और मोबाइल स्क्रीन ने सिनेमा को सीमित कर दिया है, ऐसे समय में कादरी फिल्मों के इतिहास को बचाने की मुहिम चला रहे हैं। उनके संग्रह में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की फिल्मों के पोस्टर खास आकर्षण बने हुए हैं, दिखिए इस खास रिपोर्ट में……। कहते है तस्वीरे बोलती है और जब बात ऐसी तस्वीरो की हो जिन्हें देख कई दशकों तक लोगो ने जीवन को जिया हो आज बात उन पोस्टर की जो हिंदी सिनेमा का पूरा इतिहास दोहराते है जी हाँ बीकानेर के रहने वाले एम रफीक कादरी एक ऐसी शख्सियत जिन्होंने भारतीय सिनेमा के 100 सालों को संयोग रखा है वो भी अपने अनोखे कलेक्शन से, जहां एक शख्स अपने जुनून के जरिए हिंदी सिनेमा के सौ वर्षों के इतिहास को जिंदा रखे हुए है। अमन कला केंद्र से जुड़े एम रफीक कादरी वो नाम हैं, जिन्होंने पुराने दौर के फिल्म पोस्टरों को सिर्फ कागज़ नहीं, बल्कि सिनेमा की विरासत मानकर सहेजा है। कादरी के पास हिंदी सिनेमा की पहली बोलती फिल्म आलम आरा से जुड़े दुर्लभ पोस्टर मौजूद हैं, जो आज बेहद कम देखने को मिलते हैं। उनके कलेक्शन में ब्लैक एंड व्हाइट दौर से लेकर रंगीन सिनेमा तक की पूरी यात्रा झलकती है। खास बात यह है कि इस संग्रह में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की फिल्मों के पोस्टर बड़ी संख्या में शामिल हैं, जिन्हें कादरी ने अपने तरीके से सम्मान और श्रद्धांजलि के रूप में संजोया है। एम रफीक कादरी का मानना है कि आज ओटीटी और मोबाइल के दौर में सिनेमा केवल स्क्रीन तक सिमट गया है, जबकि इसका इतिहास और सोच कहीं पीछे छूटती जा रही है। यही वजह है कि वे अपने कलेक्शन के जरिए नई पीढ़ी को यह बताना चाहते हैं कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक सोच का आईना है वही इनके इस कलेक्शन को लोग उनके द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में दूर दूर से देखने के लिए आते है और जमकर सराहना भी करते है कादरी का ये कलेक्शन अब भारतीय सिनेमा के 100 साल की धरोहर बन चुका है
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Dec 16, 2025 04:20:25
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Dec 16, 2025 04:20:01
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 16, 2025 04:19:46
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Dec 16, 2025 04:19:27
Unnao, Uttar Pradesh:उन्नाव में कोहरे का कहर, बड़ा हादसा, चार की मौत। अनियंत्रित कार हुई सड़क हादसे क शिकार चार लोगों की मौत। अनियंत्रित फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर से टकराई। टायर फटने से अनियंत्रित हुई फॉर्च्यूनर कार। अनियंत्रित कार ने सामने चल रही गाड़ी में मारी टक्कर। गाड़ी में टक्कर मारने के बाद डिवाइडर में फांसी फॉर्च्यूनर कार। सूचना पर पहुंचे यूपीड़ा और पुलिसकर्मी। घायलों को एंबुलेंस से CHC बांगरमऊ भेजा गया। CHC में चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित किया। गाजियाबाद जनपद के रहने वाले हैं चारों मृतक। गाजियाबाद से एक राजनीतिक पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे कार सवार। नमक के व्यापारी बताया जा रहे हैं चारों कार सवार। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के किमी संख्या -241 पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Dec 16, 2025 04:19:12
Ballia, Uttar Pradesh:एटीएस ने वाराणसी से 50 हजार इनामी नक्सली सीताराम को सहतवार में गिरफ्तार किया। दरसअल नक्सली सीताराम बलिया के मनियर थाना अंतर्गत मुडियारी गांव का रहने वाला है, जो 13 सालों से फरार था। नक्सली सीताराम पर आरोप है कि 2012 में अपने साथियों के साथ मिलकर बलिया जनपद के सहतवार थाना क्षेत्र के अतरडरिया के ग्राम प्रधान मुसाफिर चौहान की पत्नी फूलमती की हत्या किया था. इसके बाद ग्राम प्रधान की भी हत्या की योजना थी लेकिन वह भाग गया। सीताराम के खिलाफ सहतवार थाने में हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। हालांकि एटीएस नक्सली सीताराम को सहतवार थाने में दाखिला कराकर वापस लौट गई। नक्सली सीताराम बिहार में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहा है। बिहार में भी सीताराम के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। यूपी एटीएस को लगातार जानकारी मिल रही थी कि नक्सली सीताराम देश बदलकर नक्सली विचारधारा को बढ़ाने में सक्रिय है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 16, 2025 04:18:57
Ranchi, Jharkhand:रिम्स के जमीन पर बने 4 मंजिले इमारत पर बुलडोजर चलने के बाद अब राज्य की सियासत भी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम को यह जवाब देना चाहिए कि आखिर अगर जमीन रिम्स की थी तो वहां नक्शा पास कैसे किया गया। इधर इस पूरे मामले पर रांची नगर आयुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि निगम के पास जो भी कागज आए होंगे इस कागज के आधार पर नक्शा पास किया गया है जो नक्शा पास किया गया था वह बिल्कुल सही तरीके से किया गया था निगम के पास जो डॉक्यूमेंट आए थे उसके आधार पर नक्शा पास किया गया अब वह डॉक्यूमेंट सही थे या गलत इसकी जांच करने की अथॉरिटी निगम के पास नहीं है। निगम के पास म्यूटेशन से संबंधित सभी दस्तावेज और डाटा भी नहीं है निगम ने उसे प्लॉट का नक्शा पास किया था और उसमें निगम कहीं से दोषी नहीं है。
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 16, 2025 04:18:44
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के धमोतर पुलिस ने गत दिनों पवन ऊर्जा पंखों से केबल चोरी के मामले में खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि 14 अक्टूबर को हरीश निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पवन उर्जा अन्नपूर्णा सिक्योरटी सर्विस ने रिपोर्ट थाने में दी थी जिसमें बताया गया कि 13 जुलाई की रात को पवन उर्जा पखां लोकेशन चुनाघाटी पर लगे पवन उर्जा पंखे पर पंखों का दरवाजा तोड़कर तीन केबल कॉपर की काटकर चोरी कर ली गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया। इस पर पुलिस टीम का गठन किया गया। मामले में संतोष पुत्र दहलिन उर्फ निनामा निवासी घोडाखेडा थाना बाजना जिला रतलाम, जितेन्द्र पुत्र गोरीलाल मीणा निवासी आमलीखोरा थाना धमोतर, कालु उर्फ कालुराम पुत्र बापुलाल कटारा निवासी अमरपुरा खुर्द थाना बाजना जिला रतलाम, नीलेष उर्फ कालु पुत्र बसंत कटारा निवासी भडान खुर्द थाना बाजना जिला रतलाम को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। जबकि वांछित चल रहे विजय उर्फ विज्या पुत्र दल्लु उर्फ दलिया निनामा निवासी खिरपुर थाना बाजना जिला रतलाम और विनोद पुत्र कांतु पारगी निवासी खीरपुर थाना बाजना जिला रतलाम मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में वांछित आरोपियों की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top