Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Darbhanga846004

किरतपुर चौक पर लाखों की चोरी: ग्रामीणों ने सात चोर पकड़े

MKMUKESH KUMAR
Dec 13, 2025 04:33:13
Darbhanga, Bihar
स्लग-दरभंगा में बड़ी चोरी का खुलासा: किरतपुर चौक पर लाखों की चोरी, देवड़ा गांव में ग्रामीणों ने 7 चोर को खदेड़ कर पकडा, फायरिंग से दहशत, ग्रामीणों ने घेरा,सूचना मिलते पहुँची पुलिस,सभी सात चोरों को किया गिरफ्तार ले गयी थाने,जमालपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर चौक पर बीती रात अपराधियों ने लाखों रुपये की चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। सोना-चांदी समेत कई दुकानों में चोरी होने से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया है। घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। Chori ke baad apraadhiyon ne ghanshyamapur thaana kshetra ke dohatha gaon ki or bhage, jahan graiyon ki satarkata se saat chor pakade gaye. is dauran bhagjne ke kram me apraadhiyon ne grahiyo par firing bhi ki, jisse ilaake mein afra-tafri mach gayi. Sabhi chor taalab me chhalang lagakar kareeb 10 minute tak chhupa raha, lekin thand lagne par paani me halchal hone se vah pakda gaya. baad me graiyon ne police ko suchna di. Police suchna milte hi mouke par pahunchi. Pakade gaye aaropiyon se teen desi katta, chaar kilo chandi tatha chori me prayukt anya samaan baramad kiye gaye hain. Graimon ki tvarit karyavahi aur police ki tatparta se saat chor ki girafti sambhav ho sakhi hai. Police maamle ki janch kar aage ki kanooni prakriya me jut gayi hai. Griyalon ne saare samaan police ke hawale kar diya. Aashanka hai ki aaropi kiratpur kshetra me chori kar is raaste se bhag rahe the aur yahan ek aur motor-scycle chori karne ke prayaas me pakde gaye. Swarn vyavasaayi Manoj Kumar ne bataya ki unki dukan se kareeb 13 lakh rupaye moolya ke sona-chandi ke aabhooshan, nagdi 10 hazar rupaye aur anya samaan chura liye gaye. Unhone kaha ki subah lagbhag 4 baje aaspaas ke dukaandarom ne phone kar chori ki jankari di. Jab ve subah 5:30 baje dukan par pahunche to dekha ki dukan ka taala toota hua tha aur poora samaan bikhera pada tha. Chor puri dukan khangalkar aabhooshan evam nagdi lekar farar ho gaye. Graiyon ki tvarit karyavahi aur police ki tatparta se saat chor ki giraftari sambhav ho sakee hai. Police mamle ki janch kar aage ki kanooni prakriya me jut gayi hai. Bait-Manoj Kumar dukandaar. Bait-Chhotoo Yadav, graami.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JRJAIDEEP RATHEE
Dec 13, 2025 06:16:05
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 13, 2025 06:15:43
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए रेलवे ने 18113/18114 टाटानगर -बिलासपुर एक्सप्रेस को अस्थायी रूप से रद करने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन को सात जनवरी तक रद कर दिया गया है। निर्धारित अवधि में इस ट्रेन का संचालन पूर्णतः बंद रहेगा, जिससे यात्रियों को नियमित सेवा उपलब्ध नहीं हो सकेगी। इससे यात्रियों को परेशानी भी होगी। तकनीकी समस्याओं के निवारण के बाद सेवा पुनः सुचारू कर दी जाएगी। ट्रेन रद होने से यात्रियों में नाराजगी है। वह हैरान भी है कि तकनीकी कारण बताकर बेवजह ट्रेन सुविधा बाधित की जा रही है, जबकि यह महत्वपूर्ण ट्रेन है और यात्रियों को इसके कारण परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 06:11:28
Ayodhya, Uttar Pradesh:राममंदिर ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक आज। आज दोपहर 3:00 बजे शुरू होगी राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के आवास पर बैठक। भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा पहुंचे अयोध्या, राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में कर लेंगे भाग। भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी के अयोध्या पहुंचने का सिलसिला धीरे-धीरे हो रहा है शुरू। राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी और विशेष आमंत्रित सदस्य भी बैठक में होंगे शामिल। ध्वजारोहण समारोह की होगी समीक्षा आगामी दिनों में होने वाले प्रतिष्ठा द्वादशी (राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ) के समारोह पर भी होगा चर्चा।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Dec 13, 2025 06:05:40
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव नहर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरी घटना चोपन थाना क्षेत्र के बैरहवा टोला की है। यह तस्वीरें सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरहवा टोला की हैं, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव नहर में मिला। शव देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान 65 वर्षीय रामकुमार पुत्र इनरमन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक रिश्तेदारी में यहां आया हुआ था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। नहर में शव कैसे पहुंचा, यह हादसा है या इसके पीछे कोई और वजह इन सभी बिंदुओं पर पुलिस गंभीरता से पड़ताल कर रही है। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, वहीं घटना के बाद से इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Dec 13, 2025 06:05:11
Sri Ganganagar, Rajasthan:जैतसर के पास स्थित गांव 5 जीबी की बीएलओ सुनीता देवी के प्रयासों से 20 वर्ष बाद एक बुजुर्ग महिला को परिवार से मिलाने के बाद ग्रामीणों ने बीएलओ को सम्मानित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएलओ सुनीता ने एसआईआर कार्य के दौरान गांव 5 जीबी में 20 वर्ष से रह रही महिला बाधो देवी को उसके तलवाडा खुर्द, ऐलनाबाद हरियाणा में रह रहे परिवार से मिलवाया था। वहीं महिला के परिजन बाधो देवी को अपने साथ अपने गांव लेकर चले गए। इस नेक कार्य के लिए ग्रामीण राजकीय प्राथमिक विद्यालय 5 जीबी पहुंचे व बीएलओ सुनीता देवी का सम्मान किया व उन्हें बेहतरीन कार्य के लिए बधाई दी। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बीएलओ सुनीता देवी को सम्मानित किया। वहीं निर्वाचन विभाग राजस्थान ने भी अपने ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर बीएलओ सुनीता के कार्य की प्रशंसा की थी। आसपास गांवों के बीएलओ, सहायक निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी ने भी सुनीता को एसआईआर के माध्यम से बुजुर्ग महिला बाधो देवी को परिजनों से मिलने पर बधाई प्रेषित की。
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Dec 13, 2025 06:04:42
Pali, Rajasthan:सुमेरपुर-(पाली) सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात नियमों को लेकर निकाली बाइक रैली सुमेरपुर परिवहन विभाग द्वारा 11 से 25 दिसंबर 2025 तक चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शनिवार 10 बजे उपखण्ड कार्यालय परिसर से उपखण्ड अधिकारी कालुराम कुमावत ने बाइक रैली को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। रैली उपखण्ड कार्यालय से रवाना होकर मंगल कलश चोराहा, गांधी मूर्ति चोराहा, जालोर चोराहा, विश्कर्मा चोराहा होते हुए पुनः उपखण्ड कार्यालय पहुँच कर समाप्त हुई। रैली में परिवहन कार्यालयकर्मी, यातायाता सलाहकार सहित समाज सेवी शामिल हुई。 उपखण्ड अधिकारी कालुराम कुमावत व जिला परिवहन अधिकारी अनूप चौधरी ने यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा नियमों को अपने दैनिक जीवन में अनिवार्य रूप से अपनाने और परिवारजनों को भी इनके पालन के लिए प्रेरित करने की अपील की। डीटीओ अनूप चौधरी ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाकर दुर्घटनाओं और आकस्मिक मृत्यदर में कमी लाना है। उन्होंने दुपहिया वाहन चलाते समय अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने की सलाह दी।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 13, 2025 06:04:20
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर बच्चे के शव को लेकर अस्पताल में घूमता रहा पिता, जयपुर जाते समय रास्ते में ख़त्म हुई ऑक्सीजन, ड्राइवर एम्बुलेंस छोड़कर भागा.... एंकर—भरतपुर जनाना अस्पताल से जयपुर जेके लोन अस्पताल जाते समय एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के पिता का कहना है कि जिस एंबुलेंस से बच्चे को जयपुर लेकर जाया जा रहा था, उस एम्बुलेंस का ऑक्सीजन का सिलेंडर बस्सी के पास ख़त्म हो गया। इसलिए नवजात की मौत हो गई। जिसके बाद नवजात का पिता बच्चे के शव को लेकर भरतपुर के जनाना अस्पताल पहुंचा। मुकेश कुमार निवासी सिकंदरा थाना बयाना ने बताया कि कल मेरे लड़के का जन्म भरतपुर के जनाना अस्पताल में हुआ था। बच्चे के सांस लेने में कोई दिक़्क़त थी। आज शाम करीब 6 बजे जनाना अस्पताल के डॉक्टर ने बच्चे को जयपुर रेफर कर दिया। बच्चे को एंबुलेंस से मैं जयपुर लेकर जा रहा था। एंबुलेंस में सिलेंडर था। डॉक्टर ने बच्चे को कोई ड्रिप नहीं लगाई थी। बच्चे को ऑक्सीजन लगाई हुई थी। बस्सी के पास ऑक्सीजन सिलेंडर से गैस ख़त्म हो गई। जिससे बच्चे की मौत हो गई। जैसे ही एंबולेंस के ड्राइवर ने बच्चे को देखा तो, एंबुलेंस کا ड्राइवर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद हम बच्चे को लेकर बस्सी के अस्पताल पहुंचे। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी। बस्सी पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर लिया है। मुकेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद बच्चे के शव को लेकर जनाना अस्पताल पहुंचा। वहां मौजूद स्टाफ को सारी घटना के बारे में बताया। उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उसके बाद मैं मथुरा गेट अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने बताया कि आपकी FIR बस्सी थाने में होगी। तब मैं बच्चे के शव को लेकर अपने गांव पहुंच गया। रात में ही बच्चे के शव को दफना दिया गया है। बाइट—मुकेश कोली पीड़ित।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Dec 13, 2025 06:04:01
Baghpat, Uttar Pradesh:दिन निकलते ही बागपत एक बार फिर दहशत की गिरफ्त में आ गया, जहां बेखौफ बदमाशों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए एक दुकानदार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर गांव में सामने आई, जिसने पूरे इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया। मृतक की पहचान रिशिपाल के रूप में हुई है, जो बिहारीपुर गांव का ही रहने वाला था और गांव में परचून की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। जानकारी के मुताबिक, रोज़ की तरह रिशिपाल सुबह करीब छह बजे अपनी दुकान खोलने पहुंचा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहां आए। इससे पहले कि रिशिपाल कुछ समझ पाता, एक बदमाश ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही रिशिपाल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी बागपत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। पुलिस इस हत्या को पुरानी रंजिश और आपसी दुश्मनी से जोड़कर देख रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और बदमाशों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच में जुट गई है। बागपत में दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top