Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Siwan841226

दरौली के दोन बाजार में पेप्सी मांगने पर युवक की बेरहमी से पिटाई, मौत

ASAmit Singh
Dec 20, 2025 10:30:56
Siwan, Bihar
सीवान में एक दुकानदार को कुछ युवकों से पेप्सी का पैसा मांगना जान पर भारी पर गया। आरोपि युवकों ने मारपीट कर अरविंद नामक युवक को घायल कर दिया था।जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई है।मृतक अरविंद दोन बाजार में गाड़ी पर पेप्सी बेचकर अपने परिवार کا पालन पोषण करता था।युवक की मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है।घटना दरौली थाना क्षेत्र के दोन बाजार की है। मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के hanuman meathia गांव निवासी राजेश यादव के 25 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार यादव के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि अरविंद दोन बाजार में गाड़ी पर पेप्सी बेचकर परिवार का पालन पोषण करता था। इसी दौरान दो युवक उसकी गाड़ी पर आए और पेप्सी पी। पेप्सी पीने के बाद जब अरविंद ने उनसे पैसे मांगे तो दोनों युवक नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते दोनों ने अरविंद को गाड़ी से खींच लिया और सड़क पर बेरहमी से पिटाई कर दी।पीड़ित पिता का आरोप है कि जब कुछ लोगों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो आरोपियों ने गाड़ी को साइड नहीं देने का बहाना बनाकर मारपीट जारी रखी। गंभीर रूप से घायल अरविंद को पहले स्थानीय अस्पताल लाया,जहां से उसे डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया,लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल लाया गया है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVINEET AGARWAL
Dec 20, 2025 12:16:43
Amroha, Uttar Pradesh:अमरोहा जनपद में वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे तीन दिवसीय विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बीते 24 घंटे में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 53 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह अभियान 19 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है, जिसमें जिले के सभी थानों की सक्रिय भागीदारी रही। पुलिस की प्रभावी कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए 53 वारंटी अभियुक्तों में से 40 को न्यायालय में पेश किया गया, जबकि 13 अभियुक्तों के वारंट रिकॉल कराए गए। अलग-अलग थानों में की गई कार्रवाई के दौरान अमरोहा नगर, डिडौली, रजबपुर, नौगावां सादात, अमरोहा देहात, मण्डी धनौरा, गजरौला, बछरायूं, हसनपुर, सैदनगली, आदमपुर और रहरा थाना क्षेत्रों से वारंटी अभियुक्तों को पकड़ा गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभियान के दौरान फरार चल रहे वारंटी पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से अभियान को और तेज व प्रभावी रूप से जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 20, 2025 12:16:13
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर शहर में आज बड़ी तादाद में एक समाज के लोगों के द्वारा गांधी पार्क से शुरू होकर जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में युवा बुजुर्ग महिलाएं शामिल थी उन सभी की मांग थी कि बीते 6 दिन पूर्व एक नाबालिक के साथ एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया था जिसकी गिरफ्तारी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर जुलूस निकाला गया जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे जिनके हाथों में तख्तियां लगी हुई थी जिनपर न्याय दो आरोपी को गिरफ्तार करो आदि आदि लिखा हुआ था सबके पार्क में बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए वहां सभी ने बैठक कर पार्क से जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां धौलपुर विधायक शोभा रानी कुशवाहा एवं भाजपा प्रत्याशी शिव चरण कुशवाहा के साथ समाज के अन्य पदाधिकारी जिला कलेक्टर निधि बेटीबीटी एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान से मिले सभी लोगों द्वारा एक ज्ञापन जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सोपा गया ज्ञापन में मांग की गई के समाज द्वारा इस घटना लेकर काफी चिंतित है और समाज में काफी रोष भी व्याप्त है उन्होंने मांग की की तीन दिवस के अंदर आरोपी को पकड़ा जाए और सलाखों के पीछे भेजा जाए अगर तीन दिवस के अंदर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो मजबूरन समाज को इकट्ठा होकर बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा दरअसल मामला 6 दिन पूर्व का था जहां एक व्यक्ति के द्वारा नाबालिक व उसके भाई को नौकरी का झांसा देकर अपने घर बुलाया था उसे दौरान आरोपी के द्वारा नाबालिक के भाई को कोई कागज लेने के लिए बाहर भेज दिया तथा नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया जिसके बाद नाबालिक ने शोर मचाया शोर मचाने के बाद वहां आसपास के लोग इकट्ठा हो गए लोगों के इकट्ठा होने के चलते आरोपी वहां से भाग निकला इसके बाद मौके पर कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंची जिसके द्वारा पुलिस ने नाबालिक को बयान लिए बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की तथा नाबालिक का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराया इसके बाद से लगातार पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 20, 2025 12:15:56
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर में आज चिकित्सा जगत का बड़ा आयोजन, राजएपिकॉन-2025 भव्य रूप से शुरू हो गया है राजस्थान चैप्टर ऑफ एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया (एपीआई) की 37वीं वार्षिक राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन हुआ दो दिवसीय इस सम्मेलन में प्रदेशभर से आए चिकित्सक हिस्सा ले रहे हैं कार्यक्रम का उद्घाटन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने किया इस अवसर पर खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा मुख्य रूप से शामिल हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सूरेंद्र कुमार, आयोजन समिति के सचिव डॉ. पर्मेन्द्र सिरोही, राजएपिकॉन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. पुनीत सक्सेना और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गिरीश माथुर भी मौजूद रहे उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि ऐसे सम्मेलन चिकित्सा क्षेत्र में नवीन शोध, अनुभवों के आदान-प्रदान और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में मील का पत्थर साबित होते हैं सम्मेलन में आज और कल विभिन्न विषयों पर वैज्ञानिक सत्र, सेमिनार और विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।
0
comment0
Report
Dec 20, 2025 12:14:47
1
comment0
Report
GDGAJANAN DESHMUKH
Dec 20, 2025 12:01:36
Parbhani, Maharashtra:नगरपालिका निवडणुकांमध्ये महायुतीमधील पक्ष एकमेकांच्या विरोधात स्वबळावर लढल्यामुळे महायुतीला फटका बसेल असे दिसत असतानाच महानगरपालिका निवडणुकांमध्ये मात्र युती करण्याचे आदेश उपमुख्यमंत्री–मुख्यमंत्री यांनी दिले असल्याची माहिती शिवसेना शिंदे गटाचे परभणीचे संपर्कप्रमुख आनंद जाधव यांनी परभणी येथे माध्यमांशी बोलताना दिली. गरज पडली तर युती करतांना आम्ही दोन पाऊल मागे येऊ, भाजपला हिंदू मतांसाठी मागे याव लागेल, असे संपर्कप्रमुख जाधव म्हणाले. आज शिवसेना शिंदे गटाकडून महानगरपालिकेसाठी इच्छुक असलेल्या उमेदवारांच्या मुलाखती घेण्यात आल्या. महानगर अध्यक्ष आनंद भरोसे व माजी खासदार सुरेश जाधव यांच्या उपस्थितीमध्ये मुलाखती झाल्या. उबाठा गटाकडे महानगरपालिका लढविण्यासाठी इच्छुक उमेदवार नसतांना आमच्याकडे दीडशे पेक्षा जास्त इच्छुकांनी तिकीट मागितले असल्याची माहिती शिवसेना शिंदे गटाचे परभणीचे माहितीप्रमुख आनंद जाधव यांनी दिली.
0
comment0
Report
Dec 20, 2025 11:59:19
0
comment0
Report
Dec 20, 2025 11:55:48
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Dec 20, 2025 11:55:33
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top