MP News - मुक्तिधाम मानपुर में बहु प्रतीक्षित नलकूप खनन कार्य होने से नागरिकों में हर्ष
मानपुर के वार्ड नंबर 5 स्थित नगर के एकमात्र मुक्तिधाम में कई दिनों से पानी की समस्या थी। नगरवासी दाह्य संस्कार के लिए मुक्तिधाम के लिए जाते थे लेकिन पानी की सुविधा न होने की वजह से अंतिम संस्कार के समय पानी दूरदराज से व्यवस्था कर दाह्य संस्कार किया जाता था। आमजन को हो रही इस समस्या के दृष्टिगत इसे संज्ञान में लेते हुए सीएमओ राजेंद्र कुशवाहा ने उपन्यत्री प्रभुनाथ पटेल को निर्देशित कर एस्टीमेट तैयार कराया और तत्काल मुक्तिधाम मानपुर में नवीन बोर कराने के निर्देश दिए। इस जनहित के कार्य को प्रमुखता से लेते हुए नगर परिषद के सीएमओ एवं उपयंत्री द्वारा मुक्तिधाम मानपुर में नवीन बोर का कार्य कर दिया गया है जिस हेतु लोगों ने नगर सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|