Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalgaon425001
जलगांव के निमखेडी शिवार में धारदार हथियार से हत्या, एक आरोपी हिरासत में
WJWalmik Joshi
Dec 15, 2025 06:04:40
Jalgaon, Maharashtra
जळगाव शहरालगत असलेल्या निमखेडी शिवारात सागर साहेबराव सोनवणे या तरुणाचा धारधार शस्त्राने वार करून निर्घृण खून करण्यात आल्याची घटना रविवारी रात्री उशिरा घडली. मारेकाऱ्यांनी सागरच्या डोक्यात वार करून त्याला जखमी अवस्थेत फेकून दिले होते. घटनेची माहिती मिळताच नातेवाईक व ग्रामस्थांनी सागरला तातडीने जळगाव शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालयात दाखल केले; मात्र डॉक्टरांनी त्याला मयत घोषित केले. या घटनेनंतर जिल्हा रुग्णालयात नातेवाईकांनी मोठी गर्दी केली होती. या खून प्रकरणी पोलिसांनी एका संशयिताला ताब्यात घेतले असून अन्य संशयितांचा शोध सुरू आहे. खुनाचे नेमके कारण अद्याप स्पष्ट झालेले नाही. मात्र नातेवाईकांनी जिल्हा रुग्णालयात काळीज चिरणारा आक्रोश केला होता.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRaj Kumar Bhati
Dec 15, 2025 07:47:17
Delhi, Delhi:दिल्ली क्राइम ब्रांच को अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। क्राइम ब्रांच की WR-II टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे ऑटो-लिफ्टर गिरोह के अहम सदस्य आलोक श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कई राज्यों में कार चोरी और फर्जी दस्तावेजों के मामलों में वांछित था और दिल्ली की रोहिणी कोर्ट द्वारा वर्ष 2023 में उसे प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित किया जा चुका था। पुलिस के मुताबिक आरोपी आलोक श्रीवास्तव कुल नुकसान यानी टोटल लॉस घोषित दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों के दस्तावेज हासिल करता था और उन्हीं दस्तावेजों का इस्तेमाल कर चोरी की महंगी गाड़ियों को वैध दिखाकर बाजार में ऊंचे दामों पर बेचता था। आरोपी पर मॉडल टाउन थाने में दर्ज एक मामले में फॉर्च्यूनर और ब्रेज़ा जैसी लग्जरी गाड़ियों की चोरी और फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप हैं。 जांच में सामने आया है कि गिरोह बेहद प्रोफेशनल तरीके से काम करता था। ग्राहक की मांग के अनुसार वाहन चोरी कराए जाते थे, फिर इंजन और चेसिस नंबर से छेड़छाड़ कर फर्जी आरसी, बीमा और नंबर प्लेट तैयार की जाती थी। ये नंबर पहले से टोटल लॉस गाड़ियों के होते थे, जिससे चोरी की गाड़ी आसानी से बिक सके。 क्राइम ब्रांच को 13 दिसंबर को गुप्त सूचना मिली कि फरार आरोपी लखीमपुर खीरी के मेला ग्राउंड इलाके में किसी से मिलने आने वाला है। इसके बाद डीसीपी क्राइम ब्रांच के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई और जाल बिछाकर उसे मौके से दबोच लिया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में वाहन चोरी और धोखाधड़ी के कई संगीन मामले दर्ज हैं। आरोपी पढ़ा-लिखा है और दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम तथा अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुका है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है。
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 15, 2025 07:46:44
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Dec 15, 2025 07:46:25
Prayagraj, Uttar Pradesh:लोकसेवा आयोग के खिलाफ अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन शुरू। यूपी लोकसेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आयोग के गेट के बाहर जुट गए हैं। अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस महकमा भी अलर्ट है। आयोग के गेट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती है। बाकायदा बैरिकेटिंग का घेरा भी बनाया गया है। प्रतियोगी छात्रों ने आरओ एआरओ मुख्य परीक्षा के कटऑफ और प्राप्तांक को लेकर आपत्ति जताई है। इसके अलावा पीसीएस प्री 2025 परीक्षा के रिजल्ट में 15 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित करने की मांग रखी है। इन्हीं मुद्दों को लेकर अभ्यर्थियों ने आयोग के खिलाफ महा‍आंदोलन का ऐलान किया है। विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती हैं तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा。
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 15, 2025 07:46:11
Begusarai, Bihar:भारत को पोलियो मुक्त बनाये रखने के प्रयास के तहत एक बार फिर पल्स पोलियो की शुरुआत सोमबार से एक समारोह पूर्वक शुरू हुआ। बेगूसराय सदर अस्पताल मे आयोजित एक समारोह मे सिविल सर्जन एबम जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी गोपाल मिश्रा के द्वारा बच्चो को पल्स पोलियो की दबा पीला कर की गयीं। यह अभियान जिला मे बीस दिसंबर तक चलेगा। जिसमें पांच वर्ष के बच्चो को यह दबा पिलाई जाएगी। बताते चले की 2014 से विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा इसकी शुरुआत की गयीं थी। पहले दिन 450 स्थाई बूथों के अलावा रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड और स्कूलों मे यह दबा पिलाई जाएगी। आज से शुरू हुए इस अभियान मे कुल 619564 घर के 479795 बच्चो को पोलियो का खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस काम मे कुल 1582 टीम को लगाया गया है। इस मामले मे सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी गोपाल मिश्रा ने लोगो से अपील की है की इस महत्वपूर्ण अभियान मे लोग सहयोग करें और पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाये। ताकि हम स्वस्थ और पल्स पोलियो मुक्त भविष्य सुनिश्चित कर सके।
0
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Dec 15, 2025 07:45:47
Mahasamund, Chhattisgarh:ग्राम कोल्दा से एक हृदय विदारक और बेहद संवेदनशील मामला सामने आया है। नाबालिग बेटे पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर दुकानदार द्वारा निर्वस्त्र कर बेरहमी से पिटाई करने की घटना से गहरा आघात लगने पर किसान देव कुमार साहू ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। घटना के दो महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस की उदासीनता के चलते केवल धारा 108 बीएनएस दर्ज की गई। अब बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा के सक्रिय हस्तक्षेप से पिड़ित परिवार को कार्रवाई की आस जगी है। जानकारी के मुताबिक घटना 12 अक्टूबर की है। मृतक किसान देव कुमार साहू का नाबालिग बेटा गांव के एक किराना दुकान में काम करता था। दुकान मालिक गिरवर चक्रधारी ने बच्चे पर महज 500 रुपये चोरी का आरोप लगाते हुए उसे निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा। आरोप की सच्चाई जानने पहुंचे पिता देव कुमार साहू के साथ भी दुकानदार और उसके बेटों ने गाली-गलौज कर मारपीट की। इस अपमान से क्षुब्ध किसान देव कुमार साहू 13 अक्टूबर को घर में रखे कीटनाशक पी लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों ने लगातार न्याय की गुहार लगाई, लेकिन दो महीनों तक पुलिस ने केवल जांच के नाम पर टालमटोल किया। अब बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया, इससे उम्मीद जगी है कि जांच आगे बढ़ेगी। इधर, रविवार को बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा खुद ग्राम कोल्दा पहुंचीं। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पूरी घटना सुनी। मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी को नाबालिग से बाल श्रम कराने तथा पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों के तहत तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही परिवार को निष्पक्ष जांच और हरसंभव सहायता का पूरा भरोसा दिलाया।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Dec 15, 2025 07:45:11
Panchkula, Haryana:हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने शिक्षा के क्षेत्र में अहम पहल करते हुए स्कूलों के लिए दो लाख रुपये की घोषणा की है। राज्यपाल प्रो. असीम घोष ने यह राशि स्कूल के कक्षा कक्षों, शौचालयों और छत की मरम्मत के लिए देने की घोषणा की। उनके इस फैसले से स्कूल के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलने की उम्मीद है। दौरे के दौरान राज्यपाल ने केवल औपचारिक कार्यक्रम तक सीमित न रहते हुए चार अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई, स्कूल सुविधाओं और अभिभावकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं को समय पर बेहतर किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके। कुल मिलाकर, प्रो. असीम कुमार घोष کا یہ दौरा शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक और संवेदनशील कदम माना जा रहा है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Dec 15, 2025 07:36:30
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर ब्रेकिंग फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों रुपये की GST चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। राज्यकर विभाग की शिकायत पर जिलास्तरीय एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राज्यकर विभाग के सहायक आयुक्त संजय कुमार सिंह ने 14 जून को कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि कुमार इंटरप्राइजेज नाम की फर्जी फर्म को कूटरचित दस्तावेजों के जरिए पंजीकृत कराया गया था। फर्म का पंजीकरण स्वरूप नगर स्थित एक आवासीय पते पर दिखाया गया, जहां किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि नहीं पाई गई। GST पोर्टल पर घोषित आंकड़ों के विश्लेषण में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 155.89 करोड़ और 2025-26 में 54.83 करोड़ रुपये की फर्जी बिक्री दर्शाई गई। जांच में कुल 37.87 करोड़ रुपये की राजस्व चोरी की पुष्टि हुई। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर गठित जिलास्तरीय एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए गौतमबुद्ध नगर से बब्लू कुमार, दीपांशु शर्मा, प्रिंस पांडेय और बिंदेश्वर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Dec 15, 2025 07:36:18
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के रामपुरा चौराहे पर बीती रात करीब 11 बजे लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई। दो अज्ञात युवकों ने आयुष सिकलीगर और यश माली को रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट की। बदमाश दोनो से सोने की चेन, मोबाइल फोन और 20 हजार रुपये नकद लूट लिए। लूट के दौरान आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे एक युवक के पीठ पर और दूसरे के जांघ पर गंभीर चोटیں आईं। घटना के बाद घायल युवकों को तत्काल एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलने पर अंबामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Dec 15, 2025 07:35:34
Jaipur, Rajasthan:चंदेरिया लेड जिंक ठेका श्रमिक संघ का रजिस्ट्रेशन, मजदूरों ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए #चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौरगढ़ के चंदेरिया लेड जिंक सेमल्टर ठेका श्रमिक संघ का औपचारिक रूप से रजिस्ट्रेशन रविवार को किया गया। रजिस्ट्रेशन के बाद भारतीय मजदूर संघ की आमसभा आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रमिक शामिल हुए। आमसभा में मजदूरों ने जिंक प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि यूनियन चुनाव नहीं करवाए गए और मैनेजमेंट ने लंबे समय से लोकतंत्र का गला घोंट रखा है। स्थानीय युवाओं को ठेके और रोजगार नहीं मिल रहे, जबकि बाहरी लोग काम करके चले जाते हैं। मजदूरों ने पारदर्शी चुनाव और अधिकारों की मांग की और अपने हक के लिए संघर्ष का संकल्प लिया। वीओ - 1 आमसभा में बेंगू विधायक सुरेश धाकड़ ने कहा कि जिंक में पारदर्शी यूनियन चुनाव नहीं करवाए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि मैनेजमेंट ने एक ही व्यक्ति को लंबे समय से यूनियन कार्यालय संभालने दिया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पूरी तरह दरकिनार किया। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय ठेके और रोजगार नहीं मिल रहे हैं, जिससे मजदूर लंबे समय से प्रभावित हैं। बाइट – सुरेश धाकड़ .......... विधायक बेगूं वीओ - 2 चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि इंटक की मोनोपोली के कारण मजदूरों की आवाज़ दबाई जा रही है। उन्होंने बताया कि गेट पास जारी नहीं किए जा रहे और स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। मजदूरों को अपने हक के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संघर्ष में वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे और मजदूरों की मांगों को आगे उठाएंगे। बाइट – चंद्रभान सिंह आक्या ....... विधायक चित्तौड़गढ़ वीओ - 3 आमसभा और संघ के रजिस्ट्रेशन में मजदूरों ने स्पष्ट किया कि पारदर्शी यूनियन चुनाव, स्थानीय रोजगार और ठेका श्रमिकों के अधिकारों के बिना उनकी समस्याएं बनी रहेंगी। उन्होंने अपने हक के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। माहौल जोश और उत्साह से भरा रहा, और सभी ने ठेका श्रमिकों के लिए स्थायी समाधान की मांग पर जोर दिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top