Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने रिश्वत मामले में सरपंच मनिगाम, गंदरबल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
WMWaqar Manzoor
Dec 16, 2025 12:32:58
Jammu and Kashmir Anti-Corruption Bureau presented Charge-sheet in case FIR No. 13/2023 under Section 7 of the Prevention of Corruption Act, 1988 of Police Station ACB Srinagar Kashmir against accused public servant namely Mohammad Muzaffer Rather, then Sarpanch Manigam Ganderbal, in a bribery case before the Hon`ble Special Judge Anti-Corruption Court Srinagar. The FIR was registered on 01-08-2023 on a written complaint alleging therein that aforesaid accused demanded ₹9,000/- as bribe for affecting settlement between the complainant and his sister, of a property dispute between them. A trap was laid down and the accused was caught red-handed while accepting ₹9000/- as bribe from the complainant. The bribe money was recovered on spot and chemical tests later confirmed the presence of phenolphthalein on the accused’s hands. Based on the facts and circumstances together with cogent evidences brought on record, the investigation established the commission of offence u/s 7 of the Prevention of Corruption Act, 1988 against the accused public servant namely Mohammad Muzaffer Rather, then Sarpanch Manigam Ganderbal. After obtaining the requisite sanction for prosecution from the Govt. the charge-sheet has been presented before the Hon’ble Court of Special Anti-Corruption Judge Srinagar, today on 16 December 2025 for judicial determination. The next date of hearing has been fixed on 02-03-2026.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Dec 16, 2025 18:31:44
Noida, Uttar Pradesh:Amethi प्रशांत वीर की किस्मत चमकी, बने आईपीएल 2026 के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ीCSK ने खरीदा आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के युवा ऑलराउंडर प्रशांत वीर की किस्मत चमक गई। 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे प्रशांत वीर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बड़ी बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया। इसके साथ ही वह इस ऑक्शन के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। खास बात यह है कि प्रशांत वीर उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी क्षेत्र के विकास खंड संग्रामपुर अंतर्गत गूजीपुर गाँव के निवासी हैं। उनके पिता का नाम रामेंद्र तिवारी है। छोटे से गांव से निकलकर आईपीएल जैसे बड़े मंच तक पहुंचना न सिर्फ अमेठी बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। मंगलवार 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में हुई नीलामी के दौरान जैसे ही प्रशांत वीर का नाम पुकारा गया, कई फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। अंत में CSK ने आक्रामक बोली लगाते हुए इस 20 वर्षीय ऑलराउंडर पर भरोसा जताया। प्रशांत वीर ने हाल के घरेलू सत्र में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में प्रभावशाली खेल दिखाया, वहीं उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 में नोएडा सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन’ का खिताब भी मिला। वहीं, आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कई अन्य बड़ी बोलियां भी चर्चा में रहीं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.2 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को भी केकेआर ने 18 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। भारतीय खिलाड़ियों में वेंकटेश अय्यर पर सबसे बड़ी बोली लगी, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा। आईपीएल 2026 के लिए हो रही इस मिनी नीलामी में कुल 369 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी हैं। अमेठी के गूजीपुर गाँव से निकलकर पिता रामेंद्र तिवारी के बेटे प्रशांत वीर की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन गई है।
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Dec 16, 2025 18:31:19
Shamli, Uttar Pradesh:शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में एक व्यक्ति ने अपनी झूठी शान के चलते अपनी पत्नी और दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया और तीनों को मारकर घर में ही दफना दिया। परिवार के अन्य लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हैं। आरोपी की निशानदेहि पर घर से गड्ढा खोदकर शव कब्जे में लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी होटल पर खाना बनाने का काम करता था। जहां फारूक पुत्र दाऊद अपने परिवार के साथ रहता था। फारूक के पांच बच्चे हैं जिनमें तीन बेटियां और दो बेटे हैं। वह अपने भाइयों के साथ मिलकर होटल पर रोटी बनाने और अन्य कामों में परिवार का पालन पोषण करता था। आरोप है कि फारूक की पत्नी बुर्का न पहनकर खुला रहने के कारण नाराज होकर उसने प्लान बनाया और कैराना से तमंचा व गोलियां खरीदकर अपनी पत्नी और बेटियों को गोली मार दी और शव को घर में दफना दिया। परिवार वालों ने ग्राम प्रधान के माध्यम से पुलिस में शिकायत की और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। निशानदेही पर खुदाई कर शव कब्जे में लिए गए और अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि गांव के प्रधान के द्वारा दो लड़कियों और एक महिला की लापता होने की सूचना मिली थी, जिसमें पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि वह होटल पर रोटी बनाता था और आर्थिक तंगी के कारण पत्नी की मांग पूरी नहीं कर पाया, जिससे वह बेइज्जती महसूस हुई और उसने लैट्रिन टैंक के लिए गड्ढा खुदवाकर पत्नी को वापस लाकर रात में गोली मार दी, बेटियों में सबसे बड़ी 14 और सबसे छोटी 16 वर्ष की भी गोली मार दी गई। शव लैट्रिन के गड्ढे में डाल दिए गए। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Dec 16, 2025 18:31:05
Sitapur, Uttar Pradesh:यू. पी. में ठंड की दस्तक देखने को मिली है। यूपी के सीतापुर में देर रात जी मीडिया ने ठंड के चलते नगर पालिका क्षेत्र के कई चौराहों पर अलाव को लेकर रियलिटी चेक किया, जिसमें प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन के दावे खोखले नजर आए। जी मीडिया की टीम सबसे पहले कैप्टन मनोज पांडे चौक पहुंची जहां पर अलाव जलता नहीं पाया। उसके बाद लालबाग चौराहे पर भी अलाव जलता हुआ नहीं मिला। फिर जिला अस्पताल और सीतापुर जंक्शन पर अलाव जलता मिला। लोगों का कहना है कि शहर में केवल तीन जगह ही अलाव जल रहा है। ठंड ने दस्तक दे दी है लेकिन प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन सोया हुआ है, वहीं अलाव के लिए जो लकड़ी गिराई जा रही हैं वह गीली होती हैं जिसे जलाने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लोगों की जिला प्रशासन से मांग है कि सूखी लकड़ी को अलाव के लिए चौराहों पर डलवाया जाए。
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Dec 16, 2025 18:30:54
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:मैहर में रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से छीने गए सात मोबाइल फोन हुए जप्त, भेजे गए जेल। मैहर कोतवाली अंतर्गत सतना रोड क्षेत्र में रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक से सागर चौरसिया एवं राहुल चौरसिया निवासी चौरसिया मोहल्ला मैहर द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही थी। बताया गया कि जब आवेदक ने रंगदारी देने से इनकार किया तो आरोपियों ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इससे भयभीत होकर आवेदक ने मैहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने तत्काल मामला कायम कर जांच शुरू की।पुलिस कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल मैहर भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीने गए सात मोबाइल फोन भी जप्त किए हैं जिसे पीड़ितों को वापिस किया गया।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 16, 2025 18:30:40
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है चोर के पास से चुराई गई सोने की लॉकेट भी बरामद की गई है जिसकी कीमत 50 हजार आंकी गई है दरअसल सुपेला थाने में प्रार्थी दलबीर कौर ने 23 नवंबर को लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने घर में ताला लगाकर बाजार गई हुई थी और उसने अपने घर के दरवाजे की चाबी को खिड़की में रख दिया था वापस आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था और घरेलू सामान बिखरे हुए थे इतना ही नहीं लोहे की अलमारी को तोड़कर बाकायदा किसी चोर ने उसमें रखे 10 हजार रुपए और सोने का लॉकेट जिसकी कीमत 50 हजार ₹ है वह चुरा लिया था जिसके बाद पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए संदेही आरोपी बलवंत सिंह को हिरासत में लिया बलवंत सिंह से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया जिसके बाद पुलिस ने उसके पास से चोरी किया गया लॉकेट बरामद कर लिया है फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है.
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 16, 2025 18:30:15
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग पुलिस ने सोने के जेवर चोरी करने वाले दो आरोपी को और चोरी किए गए जेवर को गिरवी रखने वाले एक दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है दरअसल जामुल के रहने वाले सन्नी साहू ने जामुल थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह पिछले दिनों अपने घर से बाहर गया हुआ था तभी उसका साला सुरेश साहू अपने दोस्त के साथ उसके घर आया था और मौका पाकर अलमारी में रखे सोने के जेवरात एवं नकदी रकम चोरी कर ली इसके बाद सन्नी साहू ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई शिकायत में उसने अपने ही साले सुरेश साहू पर संदेह जताया जिसके बाद जामुल पुलिस ने संदेह के आधार पर सुरेश साहू को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने अपने साथी खिलेश्वर देशमुख के साथ चोरी कर सोने के जेवर को भिलाई के ज्वेलर्स सतीश ठोसर के यहां गिरवी रखकर नकद पैसे ले लिए जिसके बाद उसी पैसे से जुआ भी खेला औऱ पूरे पैसे हार गया सुरेश साहू के निशानदेही पर जामुल पुलिस ने सतीश ठोसर के पास गिरवी रखे गए सोने को बरामद किया इसके बाद सुरेश साहू खिलेश्वर देशमुख और सतीश ठोसर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
0
comment0
Report
Dec 16, 2025 18:22:40
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Dec 16, 2025 18:20:30
Noida, Uttar Pradesh:वन एंव पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी तहसील के ग्राम राठीखेड़ा चक 5 आर के में स्थित एथेनॉल फ़ैक्ट्री के संबंध में प्राप्त आपत्तियों का ध्यान रखते हुए इस फै़क्टरी से होने वाले संभावित भू जल एवं प्रदूषण के परीक्षण के संबंध में निम्नानुसार 5 सदस्यीय समिति का गठन किया जाता है समिति में संभागीय आयुक्त बीकानेर की अध्यक्षता मे विशिष्ट शासन सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (सदस्य सचिव),जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ (सदस्य) अरविंद अग्रवाल वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता प्रदूषण नियंत्रण मंडल (सदस्य )सूरजभान मुख्य अभियंता भूजल विभाग (सदस्य ) उक्त समिति अपनी रिपोर्ट अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ,राजस्थान सरकार को प्रस्तुत करेंगी । उक्त समिति का कार्यकाल समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने तक रहेगा
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Dec 16, 2025 18:20:18
Ghazipur, Uttar Pradesh:गाजीपुर जमीनी विवाद ने लिया हिंसक रूप, दबंगों के दिनदहाड़े हमले में एक ही परिवार के 17 लोग घायल, वीडियो वायरल。 घायलों ने पुलिस से दो दिन पहले जान माल के सुरक्षा की लगाई थी गुहार, दबंगों का लाठी डंडे से लैस वीडियो भी है वायरल。 अस्पताल में भर्ती घायलों में महिलाएं, बच्चे, किशोर और पुरुष भी शामिल, घर में घुस कर बेरहमी से की मारपीट。 पीड़ित पक्ष के अनुसार न्यायालय के स्टे के बावजूद दबंग जमीन पर करना चाहते थे जबरी कब्जा。 दो दिन पहले घायल पक्ष कोतवाली शिकायत लेकर गया था, लेकिन वहां मौजूद इंस्पेक्टर ने अपशब्द कह कर बात को हल्के में ले लिया, जिससे मनबढ़ दबंगों ने दिनदहाड़े अपने पड़ोसी और स्वजातीय परिवार पर कर दिया लाठी डंडों से हमला, बेरहमी से पीटा, भाग कर लोगों ने बचाई जान。 एसपी सिटी राकेश कुमार ने की घटना की पुष्टि, कहा मामले में 4 हिरासत में लिए गए है, जांच कर होगी निष्पक्ष कार्यवाही。 गाजीपुर, शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पाकड़पुर में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने दिनदहाड़े अपने ही पड़ोसियों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इस खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, बच्चे, किशोर और पुरुष शामिल हैं। सभी घायलों को गाजीपुर मेडिकल कॉलेज स्थित जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। घटना का लाठी-डंडों से हमला करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है。 पीड़ित पक्ष के अनुसार, जमीनी विवाद न्यायालय में लंबित है और मौके पर यथास्थिति बनाए रखने का स्पष्ट स्टे ऑर्डर भी पारित है। इसके बावजूद विपक्षी पक्ष जबरन कब्जा करना चाहता था। आरोप है कि 16 दिसंबर 2025 की सुबह दबंगों ने संगठित होकर अवैध असलहे, फरसा, रम्मा, दाव, टांगी और लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुसकर हमला कर दिया। महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ का भी आरोप है, जिससे परिवार की महिलाएं किसी तरह कमरों में बंद होकर अपनी जान और इज्जत बचा सकीं。 अस्पताल में इलाज कर रहे पीड़ित परिवार का आरोप है कि दो दिन पहले गाजीपुर कोतवाली पुलिस को जान-माल की सुरक्षा के लिए प्रार्थना-पत्र दिया गया था, लेकिन वहां मौजूद ड्यूटी इंस्पेक्टर ने मामले को हल्के में लेते हुए अपशब्द कहे। इसी लापरवाही से दबंगों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने दिनदहाड़े हमला कर दिया。 इमरजेंसी में भर्ती घायल आरती यादव ने घटना को याद करते हुए बताया, हम लोग घर के अंदर थे, तभी दर्जनों लोग लाठी-डंडा लेकर घुस आए। सिर पर वार किया गया, खून बहने लगा। बच्चों तक को नहीं छोड़ा。 अभिषेक यादव (घायल) ने कहा, जम स्टूडेंट हैं कोतवाली में पहले ही शिकायत की थी, अगर पुलिस समय पर सुन लेती तो आज ये हालत नहीं होती। हमें जान से मारने की नीयत थी। सबको पीटा किसी को नहीं छोड़े, हमलोगों की कोई नहीं सुन रहा。 घायल शुभम सिंह यादव ने बताया कि खतरे का आभास था हम लोग कोतवाली गए थे लेकिन वहां दारोगा जी ने कहा कि डर लग रहा है तो कोतवाली में ही रहो, हमने काफी कहा लेकिन कुछ हेल्प नहीं किए, और आज विपक्षी लोग बड़ी संख्या में हथियार बंद होकर आए और हमला कर दिए, घसीट-घसीট कर पीटा। किसी तरह दरवाजा बंद कर जान बचाई。 ड्यूटी डॉक्टर शुभम शर्मा ने बताया, कोतवाली थाना क्षेत्र के पाकड़पुर गांव से मारपीट में कुल 17 घायल जिला अस्पताल लाए गए हैं। सभी का इलाज चल रहा है, फिलहाल सभी स्टेबल हैं और निगरानी में रखा गया है。 मामले पर एसपी सिटी राकेश कुमार मिश्र ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, थाना कोतवाली क्षेत्र के पाकड़पुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। दो दिन पूर्व भी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की जांच कर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई की जाएगी。 फिलहाल पीड़ित परिवार ने प्रशासन से तत्काल सुरक्षा और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस तैनात की गई है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top