Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
केपीडीसीएल: बिजली बिल माफ नहीं, केवल सरकार ही देती है छूट
SBShowket Beigh
Dec 15, 2025 06:17:10
Srinagar,
Power Distribution Wing Cannot Waive Electricity Bills, Says KPDCL 'Lok Adalat Not Meant for Amnesty or Bill Exemptions Superintending Engineer Kashmir Power Distribution Corporation Limited (KPDCL), Shabir Ahmad Khan, today clarified that the power distribution wing has no authority to waive electricity bills or grant exemptions, stating that all billing is done through a centralized online system and payments collected go directly to the government treasury. Addressing concerns over electricity bills and the recent gathering of consumers at the Lok Adalat, Khan told the news agency Kashmir News Trust that power billing across all 67 subdivisions of Kashmir is fully digitised and transparent. He said KPDCL caters to over 52 lakh consumers, and complete consumer data is maintained in an online billing system that is available in the public domain. “The distribution wing supplies electricity and raises bills strictly for the power supplied. There is a proper billing mechanism in place, and if consumers fail to pay their bills, power connections are disconnected as per rules,” Khan said. He explained that KPDCL does not generate electricity on its own. “The government purchases power and supplies it through our system. We only distribute electricity, generate bills, and collect payments from consumers. The money collected does not belong to us; it is deposited directly into the government treasury,” he said. Khan said that since the revenue collected is not retained by the department, KPDCL has no authority to grant exemptions. “Only the government has the power to announce any waiver or exemption. From time to time, the government introduces relief schemes,” he added. Referring to past relief measures, the KPDCL official said the Power Development Department had earlier introduced an amnesty scheme, under which many consumers availed benefits. He added that the department can only reduce late payment surcharge, not the principal bill amount. “When consumers delay bill payments, the department has to pay interest to power suppliers. If bills are paid on time, there is no surcharge at all,” Khan said. He recalled that in 2022, the government reviewed the situation and introduced a scheme allowing consumers to clear dues in 12 instalments, excluding late payment surcharge, as a relief measure. Commenting on the recent approach by some consumers to the Lok Adalat, Khan said the department was unclear why the forum was approached. “Lok Adalats are meant to resolve disputes, not to grant amnesty or exemptions in electricity bills,” he clarified. KPDCL reiterated that timely bill payment is essential to ensure uninterrupted power supply and financial sustainability of the system, urging consumers to utilise government schemes whenever announced and clear dues within stipulated timelines.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Dec 15, 2025 07:49:11
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। जिले के मांडल थाना क्षेत्र में भीलवाड़ा-करड़ा मार्ग पर सोमवार को यात्रियों से भरी एक निजी बस तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को मांडल और मुख्यालय स्थित एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों को लेकर दो अलग-अलग जानकारियां सामने आई हैं। पहली जानकारी के अनुसार, बस चालक ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था और हरिपुरा चौराहे के पास मोड़ पर अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पलट गई। दूसरी जानकारी यह भी बताया जा रहा है कि निजी बस एसोसिएशन की पेनल्टी से बचने के प्रयास में बस को तेज गति से चलाया जा रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के समय बस में 50 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस सड़क किनारे पलट गई, जिससे कई यात्री अंदर फंस गए। अहंकार सुन कर आस पास के लोग मौके की और दौड़े और बस में फंसे यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकल कर 108 एम्बुलेंस के जरिए मांडल और जिला मुख्यालय स्थित एमजी अस्पताल के लिए रवाना किया। शहर विधायक अशोक कोठारी और पीएमओ डॉ अरुण गौड़ एमजी हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछने के साथ ही ईलाज को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बाइट - अशोक कोठारी, विधायक, शहर
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 15, 2025 07:48:51
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Dec 15, 2025 07:48:29
Morena, Madhya Pradesh:मुरैना चिन्नोनी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे तीन इनमिबआरोपियों को गिरफ्तार किया हे,तीनों आरोपी पिछले तीन माह से फरार चल रहे थे । पुलिस को तीनों के कब्जे से तीन कट्टे तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए है । इस मामले में पुलिस में पूर्व में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । चिन्नोनी थाने इलाके के गुजरना गांव में बीती 14 सितम्बर को खेत के विवाद पर फरियादी बलबीर को आरोपियों ने गोली मारी थी बलबीर बाल बाल बचा। बलबीर को आरोपियों ने खेत पर ही घेर लिया था और गोलियां चलाई थी तब बलबीर जान बचाने झाड़ियों में जा छुपा। इसके बाद पुलिस ने 15 लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था । पुलिस अधीक्षक की तरफ से इन आरोपियों पर पांच पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें गुजरना गांव के पास जंगल से गिरफ्तार किया है ।
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Dec 15, 2025 07:47:17
Delhi, Delhi:दिल्ली क्राइम ब्रांच को अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। क्राइम ब्रांच की WR-II टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे ऑटो-लिफ्टर गिरोह के अहम सदस्य आलोक श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कई राज्यों में कार चोरी और फर्जी दस्तावेजों के मामलों में वांछित था और दिल्ली की रोहिणी कोर्ट द्वारा वर्ष 2023 में उसे प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित किया जा चुका था। पुलिस के मुताबिक आरोपी आलोक श्रीवास्तव कुल नुकसान यानी टोटल लॉस घोषित दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों के दस्तावेज हासिल करता था और उन्हीं दस्तावेजों का इस्तेमाल कर चोरी की महंगी गाड़ियों को वैध दिखाकर बाजार में ऊंचे दामों पर बेचता था। आरोपी पर मॉडल टाउन थाने में दर्ज एक मामले में फॉर्च्यूनर और ब्रेज़ा जैसी लग्जरी गाड़ियों की चोरी और फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप हैं。 जांच में सामने आया है कि गिरोह बेहद प्रोफेशनल तरीके से काम करता था। ग्राहक की मांग के अनुसार वाहन चोरी कराए जाते थे, फिर इंजन और चेसिस नंबर से छेड़छाड़ कर फर्जी आरसी, बीमा और नंबर प्लेट तैयार की जाती थी। ये नंबर पहले से टोटल लॉस गाड़ियों के होते थे, जिससे चोरी की गाड़ी आसानी से बिक सके。 क्राइम ब्रांच को 13 दिसंबर को गुप्त सूचना मिली कि फरार आरोपी लखीमपुर खीरी के मेला ग्राउंड इलाके में किसी से मिलने आने वाला है। इसके बाद डीसीपी क्राइम ब्रांच के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई और जाल बिछाकर उसे मौके से दबोच लिया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में वाहन चोरी और धोखाधड़ी के कई संगीन मामले दर्ज हैं। आरोपी पढ़ा-लिखा है और दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम तथा अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुका है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है。
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 15, 2025 07:46:44
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Dec 15, 2025 07:46:25
Prayagraj, Uttar Pradesh:लोकसेवा आयोग के खिलाफ अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन शुरू। यूपी लोकसेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आयोग के गेट के बाहर जुट गए हैं। अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस महकमा भी अलर्ट है। आयोग के गेट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती है। बाकायदा बैरिकेटिंग का घेरा भी बनाया गया है। प्रतियोगी छात्रों ने आरओ एआरओ मुख्य परीक्षा के कटऑफ और प्राप्तांक को लेकर आपत्ति जताई है। इसके अलावा पीसीएस प्री 2025 परीक्षा के रिजल्ट में 15 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित करने की मांग रखी है। इन्हीं मुद्दों को लेकर अभ्यर्थियों ने आयोग के खिलाफ महा‍आंदोलन का ऐलान किया है। विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती हैं तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा。
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 15, 2025 07:46:11
Begusarai, Bihar:भारत को पोलियो मुक्त बनाये रखने के प्रयास के तहत एक बार फिर पल्स पोलियो की शुरुआत सोमबार से एक समारोह पूर्वक शुरू हुआ। बेगूसराय सदर अस्पताल मे आयोजित एक समारोह मे सिविल सर्जन एबम जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी गोपाल मिश्रा के द्वारा बच्चो को पल्स पोलियो की दबा पीला कर की गयीं। यह अभियान जिला मे बीस दिसंबर तक चलेगा। जिसमें पांच वर्ष के बच्चो को यह दबा पिलाई जाएगी। बताते चले की 2014 से विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा इसकी शुरुआत की गयीं थी। पहले दिन 450 स्थाई बूथों के अलावा रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड और स्कूलों मे यह दबा पिलाई जाएगी। आज से शुरू हुए इस अभियान मे कुल 619564 घर के 479795 बच्चो को पोलियो का खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस काम मे कुल 1582 टीम को लगाया गया है। इस मामले मे सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी गोपाल मिश्रा ने लोगो से अपील की है की इस महत्वपूर्ण अभियान मे लोग सहयोग करें और पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाये। ताकि हम स्वस्थ और पल्स पोलियो मुक्त भविष्य सुनिश्चित कर सके।
0
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Dec 15, 2025 07:45:47
Mahasamund, Chhattisgarh:ग्राम कोल्दा से एक हृदय विदारक और बेहद संवेदनशील मामला सामने आया है। नाबालिग बेटे पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर दुकानदार द्वारा निर्वस्त्र कर बेरहमी से पिटाई करने की घटना से गहरा आघात लगने पर किसान देव कुमार साहू ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। घटना के दो महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस की उदासीनता के चलते केवल धारा 108 बीएनएस दर्ज की गई। अब बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा के सक्रिय हस्तक्षेप से पिड़ित परिवार को कार्रवाई की आस जगी है। जानकारी के मुताबिक घटना 12 अक्टूबर की है। मृतक किसान देव कुमार साहू का नाबालिग बेटा गांव के एक किराना दुकान में काम करता था। दुकान मालिक गिरवर चक्रधारी ने बच्चे पर महज 500 रुपये चोरी का आरोप लगाते हुए उसे निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा। आरोप की सच्चाई जानने पहुंचे पिता देव कुमार साहू के साथ भी दुकानदार और उसके बेटों ने गाली-गलौज कर मारपीट की। इस अपमान से क्षुब्ध किसान देव कुमार साहू 13 अक्टूबर को घर में रखे कीटनाशक पी लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों ने लगातार न्याय की गुहार लगाई, लेकिन दो महीनों तक पुलिस ने केवल जांच के नाम पर टालमटोल किया। अब बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया, इससे उम्मीद जगी है कि जांच आगे बढ़ेगी। इधर, रविवार को बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा खुद ग्राम कोल्दा पहुंचीं। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पूरी घटना सुनी। मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी को नाबालिग से बाल श्रम कराने तथा पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों के तहत तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही परिवार को निष्पक्ष जांच और हरसंभव सहायता का पूरा भरोसा दिलाया।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Dec 15, 2025 07:45:11
Panchkula, Haryana:हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष ने शिक्षा के क्षेत्र में अहम पहल करते हुए स्कूलों के लिए दो लाख रुपये की घोषणा की है। राज्यपाल प्रो. असीम घोष ने यह राशि स्कूल के कक्षा कक्षों, शौचालयों और छत की मरम्मत के लिए देने की घोषणा की। उनके इस फैसले से स्कूल के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलने की उम्मीद है। दौरे के दौरान राज्यपाल ने केवल औपचारिक कार्यक्रम तक सीमित न रहते हुए चार अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई, स्कूल सुविधाओं और अभिभावकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं को समय पर बेहतर किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके। कुल मिलाकर, प्रो. असीम कुमार घोष کا یہ दौरा शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक और संवेदनशील कदम माना जा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top