Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010
कश्मीर में OGW नेटवर्क के खिलाफ बड़े ऑपरेशन, 150 से अधिक गिरफ्तार
SBShowket Beigh
Dec 13, 2025 09:50:06
Srinagar,
Srinagar, Jammu and Kashmir police along with other security agencies launched a massive crackdown against Over Ground Workers (OGWs) of terrorists in several parts of the Kashmir Valley, with over 150 suspects detained, sources said. Over 150 suspected individuals have been detained so far in Srinagar while crackdown is going on against OGWs in several parts of the Valley. He said that the crackdown has been launched against OGWs to dismantle the terror network of banned outfit Jaish-e-Mohammad and other terror outfits across the Valley. He said that raids are underway at several locations across several parts of the Kashmir Valley as part of the massive crackdown against OGW network. The action comes after Lt Governor Manoj Sinha reiterated government’s commitment to dismantle the terror ecosystem in Jammu and Kashmir. Earlier today, the LG vowed to end terror ecosystem in Jammu and Kashmir and warned that sympathisers and supporters of terrorism will face the harshest punishment
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Dec 15, 2025 19:00:20
Durg, Chhattisgarh:सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है दरअसल 8 दिसंबर को भिलाई चरोदा के रहने वाले शंकर राव ने भिलाई तीन थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने रिश्तेदारी के कार्यक्रम में रायपुर गया था इसी दौरान उसके पड़ोसी ने उसे फोन पर बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है जिसके बाद जब वह वापस पहुंचा तो घर के अंदर लकड़ी और लोहे की अलमारी टूटी हुई मिली जिसमें रखे हुए सोने और चांदी के गहने गायब मिले जिसके बाद शिकायत मिलते ही दुर्ग पुलिस ने विवेचना शुरू की तो चरोदा के ही रहने वाले भुवनेश्वर डहरिया को हिरासत में लिया और उसे पूछताछ की गई पूछताछ करने पर भुवनेश्वर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया उसके पास से सोने और चांदी के JEVARAT जप्त किए गए है फिलहाल पुलिस ने आरोपी भुवनेश्वर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है。
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Dec 15, 2025 18:56:06
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Dec 15, 2025 18:47:14
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 15, 2025 18:45:54
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में स्थित होटल वेल्वет, गुदरी बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब चंडीगढ़ से आए एक मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छिपाकर होटल में रजिस्ट्रेशन कराया। युवक ने कुलदीप नाम बताकर रुका, जबकि उसका असली नाम मेहताब है। वह होटल में दो हिंदू बालिकाओं और एक हिंदू बालक के साथ ठहरा था। मौके पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को यह जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना महाकाल की पुलिस होटल पहुंची और युवक को पहचान छिपाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, पुलिस ने होटल संचालक समीर भाईजान के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की। होटल को अस्थायी रूप से सील किया गया है, क्योंकि वह यात्रियों की सही पहचान सत्यापित नहीं करवा रहा था। पुलिस के अनुसार, लड़कियों की काउंसलिंग भी की जा रही है और मामला जांच के तहत है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 15, 2025 18:45:42
Jaipur, Rajasthan:कोटपूताली में ट्रांसपोर्ट व्यापारी का फिल्मी अंदाज़ में हुआ अपहरण, कार सवार मे होकर आए करीब 10 अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी भीम सिंह शेखावत को उठाया, बदमाशों ने व्यापारी के ऑफिस में घुसकर जमकर की तोड़फोड़, रात्रि करीब 9 बजे की बताई जा रही है घटना, मामलے की सूचना मिलते ही कोटपूतली पुलिस आई अलर्ट मोड पर, पुलिस ने करवाई नाकाबंदी, पुलिस ने तकनीकी सहायता के जरिए तलासा व्यापारी को, पीड़ित भीम सिंह शेखावत के बावल के पास मिलने की है सूचना, पुलिस टीम पीड़ित को लेकर पहुंची कोटपूतली थाने, व्यापारी भीम सिंह शेखावत राजनौता के पास दारापुर गांव के निवासी हैं, कोटपूतली में खेमजी मोटर्स के नाम से है ऑफिस, पूरे मामले पर पुलिस कर रही है जांच, बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर, कोटपूतली के डेंटल कॉलेज के पास का है मामला।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 15, 2025 18:45:16
Noida, Uttar Pradesh:खान निरीक्षक पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ़्तार. कौशांबी जिले में अवैध खनन और परिवहन की जांच के दौरान ट्रक चालक ने खान निरीक्षक की गाड़ी में टक्कर मारकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे गिरफ्तार कर लिया है. कोखराज थाने पर खान निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, वह अपने हमराहों के साथ परसरा और रोही पुल के बीच अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान परसरा की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन ट्रक चालक ने جان से मारने की नीयत से खान निरीक्षक के वाहन में टक्कर मार दी और कोखराज टोल की ओर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना कोखराज पुलिस सक्रिय हुई और ट्रक को गोल्डन ढाबा टोल के पास रोक लिया. पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर थाने लाया. पुलिस ने आरोपी की पहचान सूरज कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी बरीबोझ प्रयागराज के रूप में की है. पुलिस ने ट्रक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया है. वही विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय भेजा गया. जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया. अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान इस तरह की घटनाएं प्रशासन की चुनौती को दर्शाती हैं, हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया.
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Dec 15, 2025 18:43:16
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Dec 15, 2025 18:16:14
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में रिटायर्ड प्रिंसिपल के ड्राइवर ने बुजुर्ग की बीमारी और अकेलेपन का फायदा उठाकर बुजुर्ग के मोबाइल में यूपीआई चालू कर चोरी-छिपे अपनी पत्नी और दोस्त के साथ मिलकर 58 दिनों में 21 ट्रांजैक्शन कर खाते से 16 लाख 5 हजार रुपए निकाल लिए। बुजुर्ग को भनक न लगे इसलिए आरोपी ने खाते से पैसे कटने के मैसेज मोबाइल से डिलीट करता रहा। जब एक मैसेज बुजुर्ग ने पड़ लिया तब ठगी का खुलासा हुआ। उन्होंने अपनी बेटी के साथ थाटीपुर थाने में शिकायत कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र का है. माधव सिंधिया इन्कलेव में रहने वाले 79 वर्षीय रिटायर्ड प्रिंसिपल साइंटिस्ट ओमप्रकाश सिंह की पत्नी का 4 साल पहले कैंसर से निधन हो चुका है। तब से वे अकेले रह रहे हैं। उनके ड्राइवर अमन राज, उसकी पत्नी और दोस्त हर्ष जरेनिया ने मिलकर साजिश रची और सेवा के बहाने बुजुर्ग का भरोसा जीत लिया। ड्राइवर ने 2 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 21 ट्रांजेक्शन कर खाते से 16 लाख 5 हजार रुपए निकाल लिए गए। लेकिन 29 नवंबर को ड्राइवर एक मैसेज डिलीट करना भूल गया। ओमप्रकाश की नजर जैसे ही मोबाइल पर पड़ी, उन्हें पता चल गया कि उनके साथ ठगी हुई है। उन्होंने 5 दिसंबर को बेंगलुरु में रहने वाली बेटी मंजू सिंह को फोन कर पूरी घटना बताई। वहीं धोखाधड़ी सामने आने के बाद से ओमप्रकाश गहरे तनाव में हैं और उनकी हालत और बिगड़ गई। बेटी-दामाद ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 15, 2025 18:15:55
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन जिले के खाचरौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत जूना शहर में 09 वर्षीय बालिका की हत्या के मामले में पुलिस ने मात्र 36 घंटे के भीतर अंधे कत्ल का सफल खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज घटना में पुलिस ने बालिका के पड़ोसी आरोपी गिरफ्तार किया है। घटना दिनांक 13 दिसंबर 2025 की है। थाना खाचरौद को शाम के समय सूचना प्राप्त हुई कि जूना शहर की काजी गली, मालीपुरा खाचरौद निवासी 09 वर्षीय बालिका जोया, पिता सलीम खाँ शेख, को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छत से फेंक दिया गया है। गंभीर रूप से घायल अवस्था में बालिका को सिविल अस्पताल खाचरौद लाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रतलाम रेफर किया गया। दिनांक 14 दिसंबर 2025 को मेडिकल कॉलेज रतलाम में उपचार के दौरान बालिका की नानी शौकत बी द्वारा थाना खाचरौद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में बताया गया कि 13 दिसंबर को शाम लगभग 04:45 बजे बालिका घर से खेलने निकली थी। तलाश के दौरान पड़ोसी रियाज पिता शब्बीर खाँ द्वारा बालिका को घर लाकर परिजनों को बताया गया कि वह छत से गिर गई है। उस समय बालिका के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें पाई गई थीं। रिपोर्ट के आधार पर थाना खाचरौद में अपराध क्रमांक 515/25 धारा 109 बीNएस के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया। डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर भौतिक साक्ष्य एकत्र किए गए। प्राप्त साक्ष्यों एवं परिस्थितिजन्य तथ्यों के आधार पर पड़ोसी रियाज पिता शब्बीर खाँ, निवासी काजी गली जूना शहर खाचरौद, को संदेही मानते हुए उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि घटना के समय उसके परिवार के सभी सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे। बालिका को अकेला देखकर उसकी नियत खराब हो गई। बालिका के विरोध करने और चिल्लाने पर आरोपी ने उसे धक्का देकर गिराया, इसके बाद प्लास्टिक के कट्टे डालकर भारी मोगरी से उसके चेहरे और सिर पर जान से मारने की नीयत से वार किए। बाद में स्वयं को बचाने के लिए आरोपी ने झूठी कहानी बनाई कि बालिका छत से गिर गई है और उसे अस्पताल लेकर गया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने घटनास्थल के साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया था। पुलिस ने तत्परता दिखاتے हुए महज 36 घंटे में इस अंधे कत्ल का खुलासा किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top