UP News: पातड़ां में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, पांच लोग घायल
जाखल रोड पर पातड़ां के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर के बाहर देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार आगे खिसकते हुए एक रेहड़ी और साइकिल सवार को भी टक्कर मार बैठी। इस हादसे में दो महिलाओं समेत कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। साइकिल सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे पटियाला रेफर कर दिया गया है। हादसे में रेहड़ी को भी काफी नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक जाखल की ओर से आ रहा था और तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|