Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

दिल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस: बिना वीज़ा तीन यात्री दम्माम में फंसे

ADAbhijeet Dave
Dec 16, 2025 11:22:53
Ajmer, Rajasthan
दिल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहाँ बिना सऊदी वीज़ा के तीन यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय उड़ान में बैठा दिया गया। नतीजा—सऊदी अरब के दम्माम एयरपोर्ट पर यात्रियों को हिरासत में लिया गया और भारी मानसिक व आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। राजस्थान के पहाड़ गंज निवासी सरोज खत्री अपनी दो बेटियों काजल और वर्षा के साथ 12 दिसंबर की रात दिल्ली से दम्माम जाने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में सवार हुईं। तीनों के पास वैध पासपोर्ट और कन्फर्म टिकट थे, लेकिन सऊदी अरब का वीज़ा नहीं था। इसके बावजूद दिल्ली एयरपोर्ट पर एयरलाइन स्टाफ ने इमिग्रेशन जांच में चूक करते हुए बोर्डिंग पास जारी कर दिए और यात्रियों को उड़ान में बैठा दिया। दमाम पहुंचते ही सऊदी इमिग्रेशन ने वीज़ा न होने पर तीनों को रोक लिया। आरोप है कि उन्हें करीब 24 घंटे तक पुलिस हिरासत में रखा गया और फिर भारत वापस भेज दिया गया। इस दौरान यात्रियों को वापसी टिकट अपने खर्च पर करानी पड़ी, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान के साथ मानसिक और सामाजिक अपमान का भी सामना करना पड़ा। “गलती हमारी नहीं थी। अगर दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच सही होती तो हमें यह सब झेलना ही नहीं पड़ता।” पीड़ित परिवार ने एयर इंडिया एक्सप्रेस और संबंधित अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूर्ण रिफंड, मानसिक प्रताड़ना का मुआवजा और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
Dec 16, 2025 13:53:30
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में प्रभारी मंत्री विजय शाह के खिलाफ महिला कांग्रेस का आक्रोश सड़कों पर दिखाई दिया। शहर के शहीद चौक पर महिला कांग्रेस नेत्रियों ने मंत्री विजय शाह के पोस्टर लहराते हुए जमकर नारेबाज़ी की और पुतला दहन किया। इस दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया, जब पुलिस ने जलते पुतले को प्रदर्शनकारियों से छुड़ाने की कोशिश की। पुतला दहन के वक्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झूमाझटकी देखने को मिली। स्थिति उस समय और गंभीर हो गई, जब पुतले में आग लगते ही उसे छीनने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मी आग की चपेट में आ गए। आग के गुबार में एक पुलिसकर्मी के जैकेट और हाथों में आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते पुलिसकर्मी ने पुतला छोड़ दिया और आनन-फानन में अपनी जैकेट और हाथों में लगी आग को बुझाया। बड़ा हादसा होते-होते टल गया。 इधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलता हुआ पुतला दोबारा अपने कब्जे में ले लिया और मंत्री विजय शाह के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। महिला कांग्रेस ने तीखे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जल्द से जल्द मंत्री विजय शाह का इस्तीफा लें, अन्यथा आंदोलन और उग्र किया जाएगा। महिला कांग्रेस ने कहा कि “अभी तो यह ट्रेलर है पिच्चर अभी बाकी हैँ” गौरतलब है कि तीन दिन पहले रतलाम आए प्रभारी मंत्री विजय शाह का जिला विकास सलाहकार समिति बैठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में मंत्री विजय शाह अधिकारियों को निर्देश देते नजर आए थे कि लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित महिलाओं को मुख्यमंत्री सम्मान कार्यक्रम में शामिल किया जाए और जो महिलाएं शामिल न हों, उनकी जांच कर आधार लिंक न होने पर प्रकरण पेंडिंग किए जाएं। इसी वीडियो को लेकर अब सियासी बवाल तेज हो गया है।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 16, 2025 13:53:03
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 16, 2025 13:52:52
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Dec 16, 2025 13:52:37
Sasaram, Bihar:खबर रोहतास जिला के नासरीगंज से है। जहां पानी भरे गड्ढे में सिंघाड़ा फल तोड़ने के दौरान पानी में डूब कर एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक का नाम शंकर शर्मा था। बताया जाता है कि वह गांव में ही पानी भरे गड्ढे में सिंघाड़ा तोड़ रहा था। सिंघाड़ा फल तोड़ने के दौरान ही गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों ने किसी तरह से उसे पानी से निकाला तथा पुलिस को सूचना दी। वह योगेंद्र शर्मा का पुत्र था। उसकी उम्र मात्र 26 वर्ष थी। अब मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। आशंका व्यक्त की जाती है कि जाड़ा के मौसम के कारण पानी काफी ठंडा होगा। जिस कारण उसका शरीर काम करना बंद कर दिया और वह गहरे पानी में डूब गया。
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 16, 2025 13:51:28
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी, कोटा चेचट पुलिस की कार्रवाई मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार एंकर...रामगंजमंडी के चेचट पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोकेश मीणा और परवेज उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल बरामद की गई है। मामला 11 दिसंबर का है, जब परिवादी रेवती रमण निवासी देवली मांजी की मोटरसाइकिल उनके मकान के सामने से चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में 15 दिसंबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस दौरान मुखबिर तंत्र और तकनीकी सहायता की मदद से पुलिस टीम ने मोड़क रोड चेचट से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और चोरी की अन्य वारदातों में उनकी संलिप्तता को लेकर गहन जांच जारी है।
0
comment0
Report
Dec 16, 2025 13:50:57
1
comment0
Report
BSBidhan Sarkar
Dec 16, 2025 13:49:04
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 16, 2025 13:48:07
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Dec 16, 2025 13:47:49
Bhind, Madhya Pradesh:रेत माफिया द्वारा एसडीएम की गाड़ी को हिट करने के बाद नींद से जगा भिंड जिले का माइनिंग विभाग, रेत का अवैध परिवहन कर रहे सात ट्रैक्टर जप्त। रेत माफिया द्वारा कल चेकिंग के दौरान अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर रोकने पर माफिया ने ट्रैक्टर से एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारने की घटना के बाद भिंड जिले का माइनिंग विभाग कुंभकरणी नींद से जागा और ताबड़-तोड़ कार्यवाही करते हुए रेत के परिवहन में लगे सात ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया है, दरअसल भिंड जिले की मेहगांव,लहार और भिंड विधानसभा से गुजरी सिंध नदी से अवैध रूप से रेत का खनन और परिवहन प्रशासन की नाक के नीचे होता रहता है, और भिंड जिले का माइनिंग विभाग कुंभరణी नींद सोता है, भिंड से लेकर भोपाल तक हड़कंप उस समय मच गया जब लहार एसडीएम विजय यादव रेत की अवैध खनन और परिवहन की सूचना पर चेकिंग के लिए निकले हुए थे और मिहोना बाईपास पर अवैध रूप से रेत से भरे हुए दो ट्रैक्टर दिखाइ दिए जिनको रोकने का प्रयास करने पर माफिया ने एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मार दी जिसमें एसडीएम तो बाल बाल बच गए लेकिन गाड़ी ट्रैक्टर की टक्कर से काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गई, एक्सीडेंट के फोटो-वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप बच गया और आज सुबह 5:00 ही घने कोहरे के बीच माइनिंग विभाग की टीम रोन थाना इलाके में पहुंची और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए रेत का अवैध परिवहन कर रहे 7 ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया है, माइनिंग विभाग का दावा है कि अवैध माइनिंग के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी,
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 16, 2025 13:47:10
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक नवजात बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. 10 दिन पहले पैदा हुई बच्ची को दंपती छोड़कर चले गए थे. उनका कहना था यह उनकी बच्ची नहीं है. नर्सों ने उनके पैदा हुए बेटे से बच्ची को बदल दिया. डॉक्टरों ने बच्ची को दंपती को न देकर उसे एसएनसीयू में रख दिया था. सोमवार रात में बच्ची की मौत हो गई. मेडिकल प्रशासन ने दंपती को सूचना दी. पति-पत्नी का कहना है कि बच्ची की हत्या की गई है. रीता ने आरोप लगाते हुए कहा नर्स कह रही थी कि पैसे लेकर शांत हो जाओ और मामला रफा-दफा कर लो. दंपती ने डीएनए टेस्ट की मांग की. डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लखनऊ भेजे गए, पर रिपोर्ट आने से पहले बच्ची की मौत हो गई. रोहित सिंह की पत्नी रीता ने बताया कि 4 दिसंबर को मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया. 6 दिसंबर की रात टॉयलेट जाते समय उसे दर्द हुआ. इसी दौरान उसने एक बच्चे को जन्म दिया. चिल्लाने पर बुजुर्ग महिला ने नर्स को बुलाया. नर्स बच्चे को लेकर चली गई. उसने बेड पर लिटा दिया गया. इसके बाद पति को नर्स ने चाय लेने के लिए भेज दिया. रीता का आरोप है कि इसी दौरान नर्स ने मेरे बच्चे को बदल कर कहा तुम्हारे बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती करना पड़ेगा. फिर मेरा पति एसएनसीयू में भर्ती कराने गये. वहां मेरे बच्चे को बदल दिया गया. और मुझे बच्ची देने लगे. हमने विरोध किया तो डॉक्टर धमकी देने लगे. फिर फोन करके पुलिस को बुलाया और पुलिस जांच करके चली गई. इसके बाद भी डॉक्टरों ने बच्ची नहीं दी. आज बच्ची खत्म हो गई, तब दोबारा बुलाया है. दंपती का कहना है कि बच्ची की हत्या की गई है. महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. सचिन माहुर ने कहा कि हत्या जैसी चीज मेडिकल कॉलेज में नहीं की जाती. उन्होंने बताया कि बच्ची का जो सैंपल गया था, वह उसके पिता के सामने निकला था और पुलिस को दिया गया था; इसके बाद भी वे कहते हैं कि बच्ची को मार दिया गया ताकि नतीजे गड़बड़ हो जाएं—यह सोचने योग्य नहीं है.
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 16, 2025 13:46:23
Jalaun, Uttar Pradesh:जालौन जिले की कालपी तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के बैनर तले किसानों द्वारा शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन प्रशासनिक हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। किसानों की मांगों को लेकर हुई वार्ता के बाद एसडीएम ने सभी समस्याओं का 15 दिन के अंदर निस्तारण करने का भरोसा दिया है। बता दें कि बीती देर रात दर्जनों किसान अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे। किसानों की प्रमुख मांगों में दैवीय आपदा (प्राकृतिक आपदा) में नष्ट हुई फसलों का उचित मुआवजा दिलाना, बिजली विभाग द्वारा गांवों में मात्र 3 घंटे बिजली दिए जाने और लो वोल्टेज की समस्या का त्वरित समाधान, तथा अंश निर्धारण में हो रही कथित गड़बड़ी को दूर करना शामिल था। इन सभी मुद्दों को लेकर किसानों ने तहसील परिसर में डेरा डाल दिया था। किसानों के धरने की सूचना मिलते ही प्रशासन की तरफ से कालपी के एसडीएम मनोज कुमार धरना स्थल पर पहुंचे और किसान नेताओं के साथ लंबी बातचीत की। बातचीत के दौरान किसान पक्ष ने अपनी सभी मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा。 एसडीएम मनोज कुमार ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए 15 दिनों के अंदर उनका समाधान किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद किसान नेताओं ने धरना वापस लेने का निर्णय लिया और प्रदर्शन समाप्त कर दिया। एसडीएम मनोज कुमार ने कहा, किसान भाइयों की समस्याएं गंभीरता से सुनी गई हैं। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि संबंधित विभागों के साथ समन्वय करके उनकी हर जायज मांग का निस्तारण 15 दिन के अंदर किया जाएगा। वहीं, बीकेयू के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन ने कहा, "हमारी मांगें लंबे समय से लंबित हैं। प्राकृतिक आपदा में फसल खराब होने के बावजूद किसानों को मुआवजा नहीं मिला, बिजली की सप्लाई ठीक नहीं है। हमने प्रशासन को 15 दिन का समय दिया है। यदि इस अवधि में हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो हम आंदोलन को और विस्तार देने के लिए मजबूर होंगे।"
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top