Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banswara327001

बांसवाड़ा में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन, मनरेगा-खाद और कानून-व्यवस्था पर केंद्र-प्रदेश पर निशана

AOAjay Ojha
Dec 19, 2025 11:53:54
Banswara, Rajasthan
एंकर- केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट चौराहे पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध जताया गया तथा बाद में राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव को ज्ञापन सौंपा गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष और बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाकर स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है, जिसकी कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है, मनरेगा मजदूरों को काम व भुगतान नहीं मिलने से गरीब आदिवासी मजदूरों को पलायन करना पड़ रहा है। वहीं जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने से चोरी, हत्या व अन्य अपराधों का ग्राफ कम नहीं हो रहा, जिससे आमजन भय के माहौल में जी रहा है। हमारी पार्टी इन समस्याओं के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। प्रदर्शन में विधायक नानालाल निनामा, विधायक रमिला खड़िया सहित जिलेभर के वरिष्ठ-युवा कांग्रेसी, ब्लॉक व मंडल अध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHeeralal Bhati
Dec 19, 2025 13:46:35
Jalore, Rajasthan:परोपकार का पर्याय हैं त्रिवेणी मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल भीनमाल सुदूर ग्रामीण अंचल में उच्च स्तरीय उपचार हेतु अभाव झेल रहे आमजन के लिए भीनमाल स्थित त्रिवेणी हॉस्पिटल संजीवनी साबित हुआ है। 2020 में स्थापित हुए इस हॉस्पिटल में मरीजों का उपचार नर सेवा नारायण सेवा की तर्ज पर किया जा रहा है उच्च स्तरीय आधुनिक मशीनों द्वारा गुणवत्ता युक्त दवाईयों के उपयोग व विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा इस हॉस्पिटल में विगत कई वर्षों से किया जा रहा इलाज जन मानस के भरोसे पर खरा उतरा हैं । लोगो की जरूरत ,भावनाओ के साथ साथ स्थिति व परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए निरंतर सेवाओ में समय समय पर अपडेट व अपग्रेड किया जा रहा है । वर्तमान में यहाँ स्त्री रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग ,जनरल फिजीशियन , व उच्च प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं साथ ही हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन ,चर्म रोग,मानसिक रोग व शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा यहाँ पर सेवाएं प्रदान की जा रही हैं । *वी ट्रीट विथ ह्यूमनिटी...* का मूलमंत्र लिए भीनमाल क्षेत्र से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से नियमित यहाँ मरीजो का मुख्य विश्वसनीय उपचार केंद्र हैं । नरता बाईपास ,नीलकण्ठ महादेव मंदिर के पास भीनमाल स्थित हॉस्पिटल वर्तमान समय आमजन में स्वास्थ्य व सेहत के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है ।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Dec 19, 2025 13:46:20
Kurukshetra, Haryana:विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने 25 दिसंबर को क्रिसमस मानने वाले स्कूलों को चेतावनी दी। कहा-कोई भी ना मनाए क्रिसमस डे और बच्चों को ना पहनाएं सेंटा क्लॉज। कुरुक्षेत्र: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कुरुक्षेत्र में प्रेस वार्ता की। 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाने वाले स्कूलों को चेतावनी दी गई। पदाधिकारियों ने कहा कि अगर 25 दिसंबर को कोई स्कूल क्रिसमस मनाएगा और स्कूली बच्चों को सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहनाएगा तो वे उन स्कूलों में जाकर रोकेंगे। उन्होंने कहा हमारा देश संत महात्माओं का देश है, इसलिए सभी से अपील है और चेतावनी भी कि क्रिसमस डे मनाएं और किसी बच्चे को सेंटा क्लॉज की ड्रेस न पहनाएं।
0
comment0
Report
Dec 19, 2025 13:37:39
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 19, 2025 13:36:07
Dholpur, Rajasthan:एक दिवसीय धौलपुर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन धौलपुर में बोले मुख्यमंत्री, प्रदेश में हो रहा चहुमुखी विकास, डबल इंजन की सरकार से महिलाएं हुई सशक्त, मचकुंड महाराज और गिर्राज महाराज के जयकारे लगाकर सीएम ने किया अभिवादन, धौलपुर जिले के दौरे पर रहे जहां गांव पचगांव में प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने डबल इंजन की सरकार को गरीब किसान मजदूर एवं महिलाओं की हितेषी बताया है। मंच से सीएम ने सरकार की कई योजनाओं का बताते हुए आम जन को लाभ पहुंचाने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधकर तुष्टीकरण के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा महिलाओं के सम्मान को लेकर डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के सम्मान एवं स्वाभिमान को लेकर शुरू से ही आगे रहे हैं। राजस्थान प्रदेश में महिला दिया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाया गया। राष्ट्रीय शक्ति बनाने का संकल्प: सरकार ने नारी शक्ति को राष्ट्रीय शक्ति बनाने का संकल्प लिया है। देश की महिलाएं अब नीति निर्माता बन रही है। लाडो योजना से राजस्थान प्रदेश की बेटियों को सम्मान मिल रहा है। इसके अलावा टैबलेट योजना उच्च छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से बेटियां सबल बन रही है। मोदी सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। लखपति दीदी योजना के अंतर्गत महिलाओं को खुद का रोजगार सृजित करने के लिए 100 करोड रुपए दिए हैं। उन्होंने कहा शास्त्रों में कहा गया है जहां नारी की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं। लक्ष्मी सरस्वती और दुर्गा इसके प्रमाण है। माता बहनों के अनेकों स्वरूप समाज में होते हैं। उन्होंने कहा महिला सम्मेलन का पूरा कार्यक्रम धौलपुर जिले में हुआ है, यह एक सुखद अवसर है। देश के प्रधानमंत्री माता बहन और बेटियों के सम्मान के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सरकार ने 1100 करोड रुपए महिलाओं के खाते में भेजे हैं। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सरकार द्वारा चलाकर राहत दी है। एक दौर था जब माता बहने चूल्हे पर खाना बनाती थी। महिलाओं की स्थिति को देख देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रसोई गैस का प्रबंध किया। महिलाओं के सम्मान को बरकरार रखने के लिए घर-घर शौचालय बनाकर समाज को बड़ा संदेश दिया है। स्वच्छ मिशन भारत से सरकार ने नए भारत की शुरुआत की है। मोदी सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर समाज में भेदभाव की मानसिकता को खत्म कर दिया है। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 700 करोड़ की राशि लाडो योजना के अंतर्गत दी जा रही है। धौलपुर में 2000 करोड़ के विकास कार्य कराए: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा गति 2 साल में सरकार ने धौलपुर जिले में 2000 करोड़ के विकास कार्य कराए हैं। जबकि कांग्रेस के नेताओं ने धौलपुर को विकास के क्षेत्र में अछूत रखा था। कांग्रेस के नेता सिर्फ ट्विटर पर बात करते हैं मेरी बात का जवाब नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस के पांच एवं हमारे 2 साल विकास के लिए काफी हैं। कांग्रेस में रही तुष्टिकरण की नीति मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कांग्रेस में शुरू से तुष्टिकरण की नीति रही है। कांग्रेस की जहां सरकार रही है महिलाओं पर अत्याचार रहे हैं। भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है। कांग्रेस राज्य में हमेशा भ्रष्टाचार हुआ है। लेकिन हम भ्रष्टाचार को प्रदेश में पनपने नहीं देंगे। राजस्थान में आज के युवा नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि देने वाले हैं। इससे पूर्व डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी महिलाओं को संबोधित कर सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी। दूसरे राज्यों में भी होगा निशुल्क इलाज: महिला सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल ने प्रदेश को एक सौगात दी है, जिसमें आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के लोग राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी जाकर अपना निशुल्क इलाज कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में सिर्फ राजस्थान ही ऐसा करने वाला पहला प्रदेश है
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Dec 19, 2025 13:35:39
Azamgarh, Uttar Pradesh:पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर के पैर में लगी गोली, उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, नकद व गोमांस एवं घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बरामद। आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में आज शाम को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। उस दौरन पशु तस्कर के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घायल पशु तस्कर की पहचान असहद के रूप में हुई, जिस पर चोरी तथा गैंगस्टर के मुकदमें दर्ज हैं। आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत केशवपुर वन विभाग कार्यालय के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त जिले की ओर से जीयनपुर की ओर जा रहा था। पुलिस को देखकर अभियुक्त भागने का प्रयास किया गया तथा पुलिस पर फायर किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई कार्रवाई में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे पुलिस हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। घायल अभियुक्त की पहचान अशहद, निवासी चांदपार, थाना जीयनपुर के रूप में हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह ग्राम के सिवान या एकांत स्थानों में गोवंश का अवैध रूप से वध करता था। वध के उपरान्त प्रतिबंधित मांस को छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित कर चार पहिया वाहन के माध्यम से चोरी-छिपे विभिन्न स्थानों पर ले जाकर फुटकर में बिक्री करता था, ताकि किसी को संदेह न हो। अभियुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि वह पुलिस की नजर से बचने के लिए स्थान व समय बदल-बदलकर बिक्री करता था तथा ग्राहकों से नकद धनराशि प्राप्त करता था। पुलिस घायल अभियुक्त के कब्जे से नाजायज तमंचा, 3 खोखा व जिंदा कारतूस, चार पहिया वाहन, प्रतिबंधित 19 किलोग्राम गोमांस, 1400 रुपये नकद बरामद किया है।
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Dec 19, 2025 13:35:19
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Dec 19, 2025 13:34:52
Panchkula, Haryana:पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच सैक्टर-19 की टीम ने इन्चार्ज मुकेश सैनी की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए हाईवे पर लिफ्ट के बहाने लूट, ब्लैकमेलिंग व जबरन वसूली की 54 वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गैंग का खुलासा करते हुए महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग कार बरामद की गई है, जबकि लूटा गया कैश, मोबाइल और चाकू की बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड के दौरान कार्रवाई की जा रही है। आरोपी लंबे समय से पंचकूला, मोहाली और अंबाला सहित आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय थे और अब तक लूट, स्नैचिंग, जबरन वसूली व ब्लैकमेलिंग जैसी 54 वारदातो को अंजाम दे चुके हैं। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश निवासी एक ट्रक चालक ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह 13 दिसंबर को बद्दी से ट्रांसपोर्ट कंपनी का सामान लेकर पिकअप वाहन से देहरादून के लिए रवाना हुआ था। चंडीमंदिर टोल प्लाजा पार करने के बाद सुबह करीब 5 बजे एक अज्ञात युवती ने सड़क किनारे रुकने का इशारा कर लिफ्ट मांगी। इंसानियत दिखाते हुए चालक ने गाड़ी रोक ली। युवती ने नाडा साहिब स्थित आईटी पार्क जाने की बात कही। जैसे ही नेशनल हाईवे पंचकूला-यमुनानगर पर घग्गर नदी का पुल पार कर गांव चौकी के पास चालक उसे उतारने लगा, तभी एक वेगनआर कार से उतरे दो युवकों ने ड्राइवर सीट की खिड़की खुलवाकर चाकू दिखाया और पीड़ित से करीब 2400 रुपये नकद, मोबाइल फोन लूट लिया। इसके अलावा चाकू की नोक पर मोबाइल के जरिए गूगल-पे से 50 हजार रुपये भी ट्रांसफर करवा लिए। इस संबंध में थाना चंडीमंदिर में लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर-19 की टीम को जांच सौंपी गई। क्राइम ब्रांच सैक्टर-19 के इंचार्ज मुकेश सैनी के नेतृत्व में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 17 दिसंबर को सुरज सिनेमा, सैक्टर-1 पंचकूला के पास से दो आरोपियों अशोक कुमार निवासी जिला बरेली उत्तर प्रदेश, हाल किरायेदार भैंसा टिब्बा, उम्र 23 वर्ष तथा सन्नी कुमार सचदेवा निवासी फाजिल्का पंजाब, हाल किरायेदार लुधियाना को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई वेगनआर कार बरामद की गई। इसके बाद 18 दिसंबर को महिला आरोपी संदीप कौर उर्फ माही उर्फ दीपु निवासी जिला फिरोजपुर पंजाब को भी गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को 18 दिसंबर को अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि हमारी जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी एक गिरोह के रूप में काम कर रहे थे और महिला आरोपी के जरिए हाईवे पर वाहन चालकों को निशाना बनाते थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पंचकूला, मोहाली और अंबाला में हाईवे पर स्नैचिंग, जबरन वसूली व ब्लैकमेलिंग जैसी 54 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। इनके खिलाफ पंजाब में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। साथ ही आरोपियों की अन्य मामलों में संलिप्तता की भी गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस कमिश्नर पंचकूला (एडीजीपी) शिवास कविराज ने कहा कि पंचकूला पुलिस अपराधियों के खिलाफ पूरी मजबूती और रणनीति के साथ कार्रवाई कर रही है। इस मामले में की गई कार्रवाई हमारी टीम की सतर्कता, और आपसी समन्वय का परिणाम है। भविष्य में भी क्राइम, लूट और स्नैचिंग जैसी वारदातों पर सख्त और त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से अपील है कि वे सतर्क रहें, अनजान व्यक्तियों को लिफ्ट देने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top