Back
करौली के 54 नए मतदान केंद्र, 6 नए सुपरवाइजर सर्किल के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न
ACAshish Chaturvedi
Dec 18, 2025 14:33:17
Karauli, Rajasthan
नवसृजित मतदान केंद्रों के बीएलओ और सुपरवाइजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण,
जिला करौली
एंकर इंट्रो - करौली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत नवीन सृजित मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और सुपरवाइजरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ।
निर्वाचन शाखा के राजेन्द्र दीवान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी प्रेमराज मीना ने कहा कि बीएलओ चुनावी व्यवस्था की आधारशिला हैं, जो मतदाताओं और निर्वाचन तंत्र के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक राष्ट्रीय प्रयास है, इसलिए प्रशिक्षण में बताई गई सभी प्रक्रियाओं को गंभीरता और पूरी निष्ठा से अपनाना आवश्यक है।उन्होंने बताया कि पहले करौली विधानसभा क्षेत्र में कुल 258 मतदान केंद्र थे, लेकिन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 54 नए मतदान केंद्र सृजित किए गए हैं। इसके साथ ही 6 नए सुपरवाइजर सर्किल भी गठित किए गए हैं।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान निर्वाचन शाखा के प्रोग्रामर बुद्धिप्रकाश, निखिल खण्डेलवाल, विजय सिंह मीना एवं मनीष गुप्ता ने प्रोजेक्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से बीएलओ ऐप के संचालन, पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने, मतदाता विवरण में संशोधन, नजरी नक्शा तैयार करने, मतदान केंद्रों के अक्षांश–देशांतर अंकित करने तथा बीएलओ और सुपरवाइजर के दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही विभिन्न प्रारूपों व अनुलग्नकों को ऑफलाइन भरने और अभिलेखों के संधारण की प्रक्रिया भी समझाई गई।
प्रशिक्षण में बताया गया कि 16 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है, जिसमें अंतिम पुनरीक्षण वर्ष 2002 की मतदाता सूची से मैप किए गए मतदाताओं के नाम शामिल हैं। जिन मतदाताओं के नाम सूची में शामिल नहीं हो सके हैं, उनकी दावा–आपत्तियां 15 जनवरी तक स्वीकार की जाएंगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी को किया जाएगा।
इसके अलावा अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर तथा 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन भी भरवाए जाएंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजेन्द्र दीवान, नन्द किशोर व्यास, पंकज शर्मा, धर्मेंद्र जोशी सहित नव नियुक्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NTNagendra Tripathi
FollowDec 18, 2025 16:18:140
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowDec 18, 2025 16:17:580
Report
MGMohd Gufran
FollowDec 18, 2025 16:17:470
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowDec 18, 2025 16:15:240
Report
एक्सप्रेस वे सड़क हादसे में जांच टीम घटना स्थल का निरीक्षण किया,अधिकारियों ने वाहन धीमे चलाने अपील की
0
Report
1
Report
SSANDEEP
FollowDec 18, 2025 16:04:170
Report
0
Report
RSRahul shukla
FollowDec 18, 2025 16:00:350
Report
JGJugal Gandhi
FollowDec 18, 2025 16:00:190
Report
MGMartand Gupta
FollowDec 18, 2025 15:53:270
Report
MGMartand Gupta
FollowDec 18, 2025 15:48:310
Report
ASArvind Singh
FollowDec 18, 2025 15:48:300
Report
PPPraveen Pandey
FollowDec 18, 2025 15:48:170
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowDec 18, 2025 15:47:540
Report