Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karauli322241

समस्या समाधान शिविर में महिला सफाई कर्मियों को सम्मान, SDM ने संदेश दिया

ACAshish Chaturvedi
Dec 20, 2025 06:32:02
Karauli, Rajasthan
शहरी समस्या समाधान शिविर–2025 में महिला सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अमन चौधरी व अधिशाषी अधिकारी हनुमान शर्मा ने कस्बे में सर्वश्रेष्ठ सफाई करने वाली 7 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही इसके साथ ही लाभार्थियों को पट्टो का भी वितरण किया। इस मौके पर एसडीएम अमन चौधरी द्वारा कस्बे सहित सार्वजनिक स्थानों पर सफाई रखने का संदेश दिया। इसके साथ ही नगर पालिका प्रशासन से सफाई व्यवस्था को लेकर आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिये। एसडीएम चौधरी ने कहा कि नए साल से पहले सभी लोग अपनी आदतों में सुधार लाये और कस्बे के सार्वजनिक स्थान, सरकारी कार्यालय सहित आम रास्तों में गंदगी न फैलाये। यदि कोई समझाईश के बाद भी नहीं समझता है तो नगरपालिका प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उपखंड अधिकारी अमन चौधरी द्वारा शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी हनुमान शर्मा, वरिष्ठ सहायक सुरेश चंद मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SMSandeep Mishra
Dec 20, 2025 08:37:31
Dindori, Madhya Pradesh:Anchor _ डिंडोरी जिले में धान उपार्जन केंद्रों पर इस समय बम्फर धान की आवक हो रही है, लेकिन धान उठाव की रफ्तार बेहद सुस्त होने के कारण गंभीर परेशानी सामने आने लगी है। जिले के कई खरीदी केंद्रों में अब तक धान का उठाव नहीं हो पाया है, जिससे जगह की कमी के चलते खरीदी प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। जिले भर में संचालित 34 धान उपार्जन केंद्रों में अब तक करीब 1 लाख 78 हजार क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक मात्र 50 क्विंटल के आसपास ही धान का उठाव हो पाया है।धान उठाव न होने से खरीदी केंद्रों में जगह कम पड़ रही है और किसानों को भुगतान में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खरीदी केंद्र प्रभारियों का कहना है कि नियमानुसार खरीदी के 72 घंटे के भीतर धान उठाव किया जाना चाहिए, लेकिन कई केंद्रों में धान खुले आसमान के नीचे रखा हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा खराब मौसम और बारिश की चेतावनी ने चिंता और बढ़ा दी है।ऐसे में अगर बेमौसम बारिश होती है तो धान के भीगने का खतरा बना हुआ है.... अब सवाल यह है कि जिला प्रशासन धान उठाव की समस्या को कितनी जल्दी गंभीरता से लेता है और किसानों को राहत कब तक मिल पाती है।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Dec 20, 2025 08:37:04
Chhatarpur, Madhya Pradesh:छतरपुर जिला जेल में बंद गौरिहार थाना के ग्राम कितपुरा के दो आरोपी के बीच जिला जेल में देर रात करीब 2 बजे गंभीर विवाद हो गया. 307 के मामले में 10 वर्ष की सजा काट रहा कैदी हकीम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार हकीम सिंह हाल ही में लवकुशनगर जेल से ट्रांसफर होकर जिला जेल आया था. इसी दौरान दूसरे कैदी लक्खू माहेश्वरी ने सोते समय उस पर पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में हकीम सिंह को गंभीर चोटें आईं. घटना की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने घायल कैदी को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उससे ग्वालियर रिफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी लक्खू माहेश्वरी पर पूर्व में भी गंभीर अपराध दर्ज हैं और उसका नाम पुलिस शॉर्ट एनकाउंटर मामले से भी जुड़ा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और कैदियों के बीच हुए विवाद के कारणों की भी गहन पड़ताल की जा रही है. वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Dec 20, 2025 08:36:47
Katni, Madhya Pradesh:कटनी - आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, माइनिंग कारोबार पर शिकंजा एंकर - कटनी में अवैध माइनिंग और आयकर चोरी के मामलों को लेकर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। माइनिंग कारोबारी जगदीश पटेल और उसके भतीजे संतोष पटेल के ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापेमार कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान घर, ऑफिस और होटल सहित कई परिसरों की गहन जांच की जा रही है। पिछले कुछ दिनों में आयकर विभाग की टीम कटनी में मौजूद है और आयकर चोरी, अवैध लेन-देन और संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। सुधारा न्यास कॉलोनी स्थित जगदीश पटेल और उनके भतीजे के ठिकाने पर छापेमारी चल रही है। इस कार्रवाई में भोपाल और जबलपुर से आई आयकर विभाग की टीमें शामिल हैं। छापेमारी से जिले के राजनीतिक और कारोबारी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। जांच पूरी होने के बाद कई बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 20, 2025 08:36:31
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। उज्जैन। अंग्रेजी नव वर्ष के उपलक्ष्य में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर के दर्शन हेतु उमड़ने वाले लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं को बिना किसी बाधा के सुगम दर्शन हो सकें, इसके लिए पुलिस, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग ने संयुक्त रूप से एक 'इंटीग्रेटेड ट्रैफिक और सिक्योरिटी प्लान' तैयार किया है। एडिशनल एसपी आलोक शर्मा ने तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि नव वर्ष पर भीड़ प्रबंधन सबसे बड़ी चुनौती होती है। इसके समाधान के लिए 'यूनि-डायरेक्शनल फ्लो' लागू की जा रही है, ताकि श्रद्धालु एक ही दिशा में आगे बढ़ें और कहीं भी जाम की स्थिति न बने। विशेष रूप से हरि फाटक क्षेत्र से मंदिर की ओर आने वाले मार्ग को 'नो व्हीकल जोन' में तब्दील किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कर्कराज और हरसिद्धि पार्किंग क्षेत्रों का प्रभावी उपयोग किया जाएगा, जहाँ से विशेष बसें यात्रियों को लाने-ले जाने का कार्य करेंगी। सुरक्षा के मोर्चे पर पुलिस बेहद सख्त है। मंदिर परिसर के बाहर के क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी, वहीं भीड़ के बीच sादा वर्दी में इंटेलिजेंस विंग और क्राइम ब्रांच की टीमें तैनात रहेंगी। यातायात को सुचारू बनाने के लिए ई-रिक्शा और ऑटो के रूट भी निर्धारित किए गए हैं, जबकि मार्ग में बाधा बनने वाले अतिक्रमणों को नगर निगम द्वारा हटाया जा रहा है। नए खुले विशेष दर्शन काउंटरों पर भी अतिरिक्त बल तैनात किया गया है ताकि व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रहे। कुल मिलाकर, प्रशासन का मुख्य लक्ष्य आधुनिक तकनीक और बेहतर समन्वय के जरिए भक्तों को सुरक्षित और सुगम दर्शन कराना है।
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Dec 20, 2025 08:35:56
Bageshwar, Uttarakhand:आस्था, संस्कृति और लोक परंपराओं का संगम बने कांडा में तीन दिवसीय कांडा महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा और रंगा–रंग झांकियों के साथ हुआ। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाएं सिर पर कलश लिए नगर भ्रमण पर निकलीं, वहीं ढोल–दमाऊं की गूंज से पूरा क्षेत्र उत्सवमय हो उठा। झांकियों के बीच स्कूली बच्चों की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। लोक देवताओं, सांस्कृतिक विरासत और पहाड़ी जीवनशैली को दर्शाती झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। महोत्सव में लोक नृत्य, पारंपरिक गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। स्थानीय विधायक सुरेश गढ़िया और बागेश्वर विधायक पार्वती दास ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारम्भ किया। आयोजकों के अनुसार यह महोत्सव क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाई देगा।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 20, 2025 08:35:38
Jhunjhunu, Rajasthan:कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना का पानी पहुंचने से पहले ही पाइपलाइन चोरी होने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नजदीकी गांव पिचानवा के पास एक खेत में रखे गए 100 लोहे के पाइप अज्ञात चोरों द्वारा उठा लिए गए। भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से चिड़ावा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, जिसमें चोरी की कीमत 10 से 12 लाख रुपए आंकी गई है। भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधि के अनुसार 18 दिसंबर को एल एंड टी कंपनी के स्टोर से 100 एमएम डायमीटर के कुल 130 लोहे के डीआई पाइप निकलवाए गए थे। इनमें से 30 पाइप पिचानवा गांव में उतारे गए, जबकि शेष 100 पाइप पिचानवा से लगभग आधा किलोमीटर आगे एक खाली खेत में रखवाए गए थे। जब मजदूर रोज़ की तरह कार्य स्थल पर पहुंचे तो वहां रखे गए 100 लोहे के पाइप गायब मिले। इस संबंध में मजदूरों ने तत्काल कंपनी प्रतिनिधि को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को मामले से अवगत कराया गया।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Dec 20, 2025 08:34:07
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Dec 20, 2025 08:31:31
Aligarh, Uttar Pradesh:देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम की रिहाई की मांग को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक बार फिर सियासी और शैक्षणिक माहौल गरमा गया है मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी पर छात्रों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया इस दौरान रिहाई की मांग के समर्थन में वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है AMU एक बार फिर विवादों में घिर गया है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी परिसर में छात्रों ने देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम की रिहाई की मांग को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में कुछ छात्रों ने शरजील इमाम के साथ उमर खालिद और मीरान हैदर की रिहाई की भी मांग की। नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि 15 दिसंबर को मार्च निकालने की अनुमति न मिलने के बाद छात्र लाइब्रेरी परिसर में एकत्र हुए थे। शरजील इमाम पर देश को तोड़ने से जुड़े बयान देने का आरोप है, जिसके चलते दिल्ली और असम में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 20, 2025 08:23:25
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन मथुरा हादसे को लेकर सीएम योगी के तेवर सख्त, दुर्घटनाओं से रोकने के लिए जारी किए दिशा निर्देश, सीएम योगी के निर्देशों के बाद घने कोहरे को लेकर जालौन में जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, कोहरे में दुर्घटनाओं रोकने को लेकर शासन का निर्देश, हाईवे पर जागरूकता अभियान स्पीड लिमिट पर जोर, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए डीएम-एसपी पहुचे झाँसी कानपुर नेशनल हाइवे 27, वाहन चालकों को घने कोहरे में सीमित गति से चलने और गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लगाने के लिए चलाया व्यापक जागरूकता अभियान, जिला प्रशासन ने लोगों से घने कोहरे में सावधानियां बरतने के साथ धीमी गति में वाहन चलाने की अपील की, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में झांसी कानपुर हाइवे पर चलाया गया अभियान।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top