Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sawai Madhopur322001

RPF Kota officer seeks local representatives' cooperation to curb stone-throwing

ASArvind Singh
Dec 20, 2025 12:22:30
Sawai Madhopur, Rajasthan
एंकर-ट्रेनों पर पत्थरबाजी और चेन पुलिंग की घटनाओं की रोकथाम को लेकर रेलवे सुरक्षा बल अलर्ट मोड़ पर है और इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये लगातार प्रयास किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज RPF कोटा के सहायक सुरक्षा आयुक्त ओमप्रकाश रावत सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे , जहाँ उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर में स्थानीय पार्षदों व सरपंच प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और ट्रेनों पर पत्थराव व चेन पुलिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये सहियोग और सुझाव मांगा । साथ ही आरपीएफ द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी । सहायक सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि ट्रेनों पर पत्थर फेकना और नुकसान पहुंचाना भारतीय रेल अधिनियम 1089 के तहत एक गंभीर अपराध हैं। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष में पत्थर फेंकने की घटनाओं में यात्रियों के घायल होने ओर ट्रेनों की खिड़कियां टूटने के की घटना सामने आई हैं ।इसके अलावा बिना किसी कारण के चेन पुलिंग कर दी जाती है जो दंडनीय अपराध है, जिसमे छः माह तक की सजा का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं ट्रेनों के समय को बाधित करने के साथ ही यात्रियों को भी इससे असुविधा का सामना करना पड़ता है। सहायक सुरक्षा आयुक्त रावत ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों,पार्षदों और सरपंचों से इन घटनाओं को रोकने के लिये आरपीएफ का सहयोग करने एंव लोगो को जागरूक करने की अपील की । इस दौरान मौजूद लोगों ने ट्रेनों में हो रही घटनाओं को रोकने के लिए अपने अपने सुझाव भी दिए। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर ट्रेनों में हो रही इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिये हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिया । इस बैठक में आरपीएफ निरीक्षक मानसिंह,उप निरीक्षक मनोज कुमार,उप स्टेशन अधीक्षक आशाराम मीणा सहित जनप्रतिनिधि,पार्षद और सरपंच मौजूद रहें।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDevendra Singh
Dec 20, 2025 14:17:26
Bharatpur, Rajasthan:राज्य सरकार के दो वर्ष के सुशासन और सेवा काल के उपलक्ष्य में गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म शनिवार को डीग जिले की बृजनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में एक सजग प्रहरी और जनसेवक की भूमिका में नजर आए। उनके दौरे के दौरान उन्होंने जहाँ एक ओर ग्राम सैमला कलां में शैक्षणिक ढांचे को सुदृढ़ करने वाले निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया, वहीं दूसरी ओर आधा दर्जन गांवों में पहुँचकर 'विकास रथ यात्रा' के माध्यम से सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर परखा। शनिवार को अपने दौरे के मध्य में गृहराज्य मंत्री बेढ़म ग्राम सैमला कलां पहुँचे। यहाँ उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में 'मेवात विकास योजना' के अंतर्गत निर्मित इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्य का विधि-विधान से फीता काटकर लोकार्पण किया। इस मौके पर ग्रामीण महिलाओं ने नृत्य व कलश यात्रा सहित बेंड बाजो से मंत्री का भव्य स्वागत भी किया गया। मंत्री को ग्रामीणों ने घोड़ी पर बिठाकर सम्मान दिया। बेढ़म ने अपने दौरे की शुरुआत प्रातः मनौता और मोरका ग्राम पंचायतों से की। यहाँ उन्होंने राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर संचालित 'विकास रथों' का निरीक्षण किया। इसके पश्चात सैमला कलां के कार्यक्रम के बाद वे खखावली, पेंडका और भावली ग्राम पंचायतों में पहुँचे। प्रत्येक पड़ाव पर मंत्री ने ग्रामीणों के साथ बैठकर सरकार के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह 'विकास रथ' केवल प्रचार का माध्यम नहीं, बल्कि सरकार का अपना 'रिपोर्ट कार्ड' है जिसे हम पारदर्शिता के साथ जनता के समक्ष रख रहे हैं। इस दौरान जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल मौजूद रहे। विभिन्न गांवों में आयोजित चौपालों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बेढ़म ने कहा, ' हमारी सरकार का उद्देश्य केवल घोषणाएं करना नहीं, बल्कि उन वादों को धरातल पर उतारना है। पिछले दो वर्षों में हमने आधारभूत संरचना, पेयजल और कानून व्यवस्था के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं, वे 'सुशासन' का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाना ही हमारा एकमात्र ध्येय है।'
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 20, 2025 14:16:01
Jaipur, Rajasthan:नगर निगम की ओर से आयोजित शहरी समस्या समाधान शिविर में मुख्य सचिव वी श्रीनिवासन पहुंचे. शिविर में पहुंच कर मुख्य सचिव ने मौजूदा अधिकारियों से विस्तारपूर्व शिविर की गतिविधियों की जानकारी ली. शिविर में नगर निकाय प्रमुख सचिव रवि जैन, संभागीय आयुक्त एवं प्रशासक पूनम सहित निगम आयुक्त गौरव सैनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. विद्याधर नगर जोन में आयोजित इस शिविर में मुख्य सचिव ने लाभार्थियों से मुलाकात कर बातचीत की. इसी के साथ मुख्य सचिव ने स्वनिधि योजना के तहत चेक, पट्टा वितरित किए कार्यक्रम के बाद बोलते हुए मुख्य सचिव ने कहा सरकार के दो साल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित शिविर में जनता को ज्यादा से ज़्यादा लाभ मिले ये ही सरकार की सोच है. मुख्य सचिव ने शिविर की तैयारियों ओर लाभार्थियों से मिले फीडबैक के आधार पर संतुष्टि जाहिर की. नगर निकाय सचिव रवि जैन ने बताया कि मुख्य सचिव ने कहा कि इस बार स्वच्छता में रैंक बढानी हो आवश्यकता है इस पर जयपुर समेत प्रदेशभर के जिलों में सफाई व्यवस्था पर फोकस किया जाए. बाइट— वी श्रीनिवास, मुख्य सचिव राजस्थान बाइट— रवि जैन, शासन सचिव नगर निकाय राजस्थान
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 20, 2025 14:15:44
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार 19 किलो 750 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, ट्रक जब्त स्थानीय पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई सादुलपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित चुरु बायपास सड़क पर एक ट्रक को जप्त कर अवैध डोडा पोस्त बरामद किया तथा एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ट्रक में रुई कपास भरी हुई थी। थानां अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अभियान के दौरान पुलिस ने 19 किलो 750 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर 2025 को राजगढ़-चूरू बाईपास पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को जांच के लिए रोक गया। तथा चालक से पूछताछ की गई तो वह घबरा गया और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर ट्रक की तलाशी के दौरान ट्रक से 19 किलो 750 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से आरोपी पंजाब पटियाला सतपाल पुत्र रामस्वरूप को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।पुलिस द्वारा जब्त किए गए अवैध डोडा पोस्त के स्रोत एवं नेटवर्क को लेकर गहन अनुसंधान जारी है। इस पूरी कार्रवाई में डीएसटी टीम चूरू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 20, 2025 14:15:17
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Dec 20, 2025 14:13:06
Gwalior, Madhya Pradesh:एमपी के ग्वालियर में सड़कों पर हादसे की खबर सामने आई है। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के अरनव कॉलोनी में 90 वर्षीय गिर्राज शर्मा अपने घर के बाहर धूप सेक रहे थे, तभी गिट्टी भरे डंपर का टायर एक गड्ढे में फंस गया और डंपर पलट गया। दुर्घटना के समय डंपर घर के बाहर बैठे बुजुर्ग पर जा गिरा, जिससे बुजुर्ग की घटनास्थल पर मौत हो गई। डंपर चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। डंपर को जप्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। घटना नगर निगम की अमृत योजना के पानी की पाइपलाइन के डdig्गे के कारण गड्ढे के कारण पलटने की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Dec 20, 2025 14:12:40
Ranchi, Jharkhand:sir in Ranchi
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 20, 2025 14:12:31
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग - दिन भर धूंध और कनकनी हवा हूं ठिठुरन बढ़ी लोगों ने लिए अलाव का सहारा। एंकर - खूँटी जिले में ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिन भर छाई रही घनी धूंध और चलती रही कनकनी हवा ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित किया। हालात ऐसे हैं कि लोग ठिठुरन से बचने के लिए अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं। खूँटी में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बेहद सख्त बना रहा। घनी धूंध के कारण दृश्यता काफी कम रही, वहीं कनकनी हवा ने ठंड का असर और बढ़ा दिया। सड़कों पर रोज़ाना मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग आज नजर नहीं आए। ठंड का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों पर देखा जा रहा है। गरीब तबके के लोग दिन भर अलाव जलाकर किसी तरह ठंड से राहत पाने की कोशिश करते दिखे। शहर के चौक-चौराहों और बाजार इलाकों में लोग आग जलाकर बैठे नजर आए। शाम ढलते ही ठंड और तेज हो गई, जिसके बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया और लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड हर दिन बढ़ती जा रही है और अगर यही हाल रहा तो दिनचर्या और ज्यादा प्रभावित होगी。 1-2-1 – स्थानीय निवासी “सुबह से बहुत ठंड है, धूंध भी ज्यादा है। काम पर निकलना मुश्किल हो गया है, बिना अलाव के रहना संभव नहीं है।” आज काम धंधा भी नहीं हो पाया ।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 20, 2025 14:12:07
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर के गोलमुरी औऱ बिरसानगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा पुलिस ने अंतर्राजिय चोर गिरोह का खुलासा कर दिया है, गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने बिहार के पटना से गिरफ्तार कर शहर लाई है पुलिस ने चोरी गए 70 लाख रुपए मूल्य के सामानो का खुलासा कर दिया है, वंही इनके पास से चांदी का सामान ताला काटने वाला कटर, एक देशी कट्टा गोली बरामद किया गया है, पुलिस ने बिरसानगर औऱ गोलमुरी मे हुए चोरी मामला का खुलासा कर दिया है, जिला के एसएसपी पियूष पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि ये तीनों बिहार बंगाल औऱ झारखण्ड मे चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे, तीनों बिरसानगर औऱ गोलमुरी मे चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद नेपाल चल गए थे, वंहा ये लोग सामान को बेच कर जुवा खेला पैसे खत्म होने के बाद बिहार के पटना मे सरण लिए हुए थे, जिसके बाद पुलिस टीम को इनकी सूचना मिली उसके बाद पुलिस टीम वंहा गईं औऱ तीनों को गिरफ्तार कर लिया, उन्होंने कहा कि ये तीनों चोरी के सामान को गला कर बेच दिया करते थे, साथ ही गूगल से रिहायसी इलाके मे जा कर बंद पड़े घरों को टारगेट कर चोरी की घटना को अंजाम देकर शहर से बाहर भाग जाया करते थे, ज़ब ये लोग शहर मे बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया उसके बाद एसआईटी का गठन किया घा, टीम ने काफी मस्सक्द कर इन्हे बिहार के पटना से गिरफ्तार कर ली है, फिलहाक तीनों को जेल भेजा जा रहा है।
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Dec 20, 2025 14:11:48
Hazaribagh, Jharkhand:टाटीझरिया प्रखंड के धरमपुर गांव में शनिवार को मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। यहां धरमपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र के पीछे झाड़ियों में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली। कड़ाके की ठंड और खुले आसमान के नीचे तड़पती इस मासूम को देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। निष्ठुर मां की इस करतूत ने हर किसी की आंखों में आंसू ला दिए। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण स्वास्थ्य उपकेंद्र के पीछे से गुजर रहे थे, तब उन्हें झाड़ियों में हलचल महसूस हुई। शुरुआत में लोगों को लगा कि कोई मृत नवजात है, लेकिन पास जाने पर बच्ची के धीमे-धीमे रोने की आवाज सुनाई दी। यह खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ में मौजूद धरमपुर निवासी बिरेन्द्र हलवाई (पिता बलराम हलवाई) ने तुरंत बच्ची को अपनी गोद में उठ लिया। रात भर ठंड में रहने के कारण बच्ची की स्थिति काफी गंभीर थी। बिरेन्द्र के घर पर प्राथमिक देखभाल के बाद धरमपुर मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव ने सक्रियता दिखाई और बच्ची को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग ले गए, जहां डॉक्टरों की निगराणी में उसका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद टाटीझरिया बीडीओ सह सीओ रश्मि खुशबू मिंज सदर अस्पताल पहुंचीं और बच्ची का हाल-चाल जाना। प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत बीडीओ ने नवजात को बाल कल्याण समिति, हजारीबाग को सौंप दिया। मौके पर बिरेन्द्र हलवाई ने बच्ची के पालन-पोषण की इच्छा जताई, जिस पर बीडीओ ने स्पष्ट किया कि सरकारी नियमों के तहत पहले बच्ची समिति के पास जाएगी, उसके बाद कानूनी गोद लेने की प्रक्रिया के जरिए ही उसे किसी को सौंपा जा सकेगा। फिलहाल प्रशासन मामले की छानबीन कर यह पता लगाने में जुटे हैं कि बच्ची को वहां किसने छोड़ा। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 20, 2025 14:11:19
Jaipur, Rajasthan:2012ZRJ_JPR_FLIGHTS_AV_R काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स प्रभावित देहरादून एयरपोर्ट की 2 फ्लाइट हुई डायवर्ट कोहरे के चलते देहरादून में नहीं हुई ल LANDING बीती रात चंडीगढ़ की 4 फ्लाइट हुई थीं डायवर्ट जयपुर एयरपोर्ट पर एक दर्जन फ्लाइट रही लेट 2 से 6 घंटे तक लेट हुई फ्लाइट्स उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट्स पर इन दिनों कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। इसके चलते ज्यादातर शहरों से फ्लाइट्स डायवर्ट होकर जयपुर आ रही हैं। शुक्र-शनिवार की मध्यरात्रि को चंडीगढ़ जाने वाली 4 फ्लाइट्स डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची थी। वहीं शनिवार सुबह देहरादून जाने वाली फ्लाइट्स कोहरे के चलते जयपुर डायवर्ट हुई। देहरादून एयरपोर्ट पर घने कोहरे के चलते 2 फ्लाइट्स आधे घंटे से ज्यादा समय तक होल्ड पर रहने के बावजूद वहां ल LAND नहीं हो सकी। बाद में ये फ्लाइट्स डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची। इनमें से एक फ्लाइट भुवनेश्वर से देहरादून जा रही थी। यह फ्लाइट देहरादून से डायवर्ट होकर सुबह 10 बजे जयपुर पहुंची। बाद में सुबह 11:30 बजे जयपुर से वापस देहरादून के लिए रवाना हुई। इसी तरह दूसरी फ्लाइट अहमदाबाद से देहरादून जा रही थी। यह फ्लाइट सुबह 11 बजे जयपुर पहुंची और बाद में दोपहर 12 बजे जयपुर से देहरादून के लिए रवाना हुई। इसी तरह जयपुर से देहरादून जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट, जो सुबह 8:25 बजे देहरादून जानी थी, जयपुर से सुबह 11:35 बजे देहरादून के लिए रवाना हो सकी। वहीं अन्य एयरपोर्ट्स पर कोहरे के चलते जयपुर एयरपोर्ट से संचालित होने वाली एक दर्जन से अधिक फ्लाइट्स देरी से संचालित हुई। ये फ्लाइट 2 घंटे से लेकर 6 घंटे तक की देरी से संचालित हुई। जयपुर एयरपोर्ट पर गड़बड़ाया फ्लाइट संचालन - इंडिगो की भुवनेश्वर से देहरादून की फ्लाइट 6E-6321 हुई जयपुर डायवर्ट - इंडिगो की अहमदाबाद से देहरादून फ्लाइट 6E-568 हुई जयपुर डायवर्ट - इंडिगो की देहरादून जाने वाली फ्लाइट 6E-7274 गई 3 घंटे लेट - सुबह 4:10 बजे शारजाह की फ्लाइट G9-436 गई 3 घंटे लेट - सुबह 5:10 बजे चंडीगढ़ की फ्लाइट 6E-7742 गई पौने 2 घंटे लेट - सुबह 9:20 बजे जैसलमेर की फ्लाइट 6E-7675 गई पौने 2 घंटे लेट - सुबह 11:45 बजे इंदौर की फ्लाइट 6E-7154 गई पौने 4 घंटे लेट - दोपहर 1:25 बजे अहमदाबाद की फ्लाइट 6E-7031 गई 2 घंटे लेट - दोपहर 2:20 बजे सूरत की फ्लाइट 6E-715 गई 4 घंटे लेट - शाम 5:35 बजे उदयपुर की फ्लाइट 6E-7517 हुई सवा घंटे लेट - शाम 6:15 बजे मुम्बई की फ्लाइट SG-651 हुई 2 घंटे लेट - शाम 6:20 बजे अहमदाबाद की फ्लाइट 6E-7524 हुई सवा 3 घंटे लेट - शाम 6:35 बजे कोलकाता की फ्लाइट 6E-784 हुई पौने 3 घंटे लेट - शाम 7:25 बजे अहमदाबाद की फ्लाइट 6E-7276 हुई 2 घंटे लेट
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top