Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udaipur313002

सलूंबर गींगला: 24 घंटे में चोरी पिकअप बरामद, आरोपी गिरफ्तार

AJAvinash Jagnawat
Dec 15, 2025 04:45:33
Udaipur, Rajasthan
सलूंबर की गींगला थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली हे। थाना क्षेत्र के उथरदा गांव से चोरी हुई एक पिकअप वाहन को पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे में बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में गींगला थानाधिकारी धर्मेंद्र वाघेला ने पदभार संभालने के कुछ ही घंटों बाद कार्रवाई शुरू कर दी । त्वरित कार्रवाई और सटीक रणनीति के चलते पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली। पुलिस मामले में अग्रिम अनुसन्धान kar रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SRSANDEEP RATHORE
Dec 15, 2025 06:33:24
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Dec 15, 2025 06:33:13
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड जिले की झालावाड थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर साढ़े चार लाख रुपए हड़पने के मामले में छह माह से फरार चल रही इनामी महिला आरोपी पूजा को नोएडा, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई है। पुलिस के अनुसार मामला 19 जून 2025 का है, जब फरियादी विकास गोयल ने झालावाड कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया था, कि उनके भाई विशाल गोयल को शादी का झूठा झांसा देकर आरोपी पीयूष जैन, रीमा जैन और पूजा जैन ने 4 लाख,50 हजार रुपए हड़प लिए और मौके से फरार हो गए। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त पीयूष जैन को 7 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं प्रकरण के अन्य आरोपी रीमा जैन और पूजा जैन वारदात के बाद से फरार चल-rही थीं। वे पिछले छह माह से अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग स्थानों पर फरारी काट रही थीं। इस दौरान पुलिस ने पूजा को नोएडा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 15, 2025 06:33:02
Jaipur, Rajasthan:दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का असर राजस्थान पर दिखाई देने लगा है. NCR से सटे शहरों में एक्यूआई फिर से बढ़ने लगा है. 8 शहरों की आबोहवा फिर से बिगड गई है. भिवाडी फिर से रेड जोन में आ गया है. कई और शहरों में फिर से हवा सेहत बिगडने लगी है. कब होगा प्रदूषण पर कंट्रोल? दिल्ली-NCR में 400 पार एक्यूआई पहुंचने से हवा की सेहत बिगडते ही इसका असर राजस्थान में दिखने लगा है. प्रदेश के 8 शहरों में आबोहवा बिगड गई है. सबसे ज्यादा भिवाडी में वायु प्रदूषण का प्रकोप है. भिवाडी फिर से रेड जोन में चला गया है. यहां एक्यूआई 300 से अधिक है. इसके साथ साथ 7 शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. एक्यूआई 200 के पार पहुंच गया है. दिल्ली एनसीआर से सटे शहरों में वायु प्रदूषण का असर हो रहा है. हालांकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एडवाइजरी जारी कर रखी है कि जिन शहरों में प्रदूषण बढ़ा, वहाँ निकायों को पानी का छिडकाव करना जरूरी है. इन 8 शहरों की सेहत बिगडी- शहर ............AQI भिवाड़ी...........AQI 302 बीकानेर .........AQI 234 चुरू ............AQI 205 जयपुर ..........AQI 214 पाली ...........AQI 225 सीकर ..........AQI 207 श्रीगंगानगर .......AQI 230 टोंक ......... AQI 248 सर्दी में बढ़ेगा AQI- जानकारों के मुताबिक जैसे जैसे सर्दी बढ़ेगी, वैसे वैसे प्रदूषण का स्तर भी बढ़ेगा. क्योंकि तापमान में गिरावट होती है तो धूल के कण हवा में ऊपर तक नहीं जा पाते. जिस कारण धूल के कण नीचे ही होते है. जिससे एक्यूआई लगातार बढ़ता चला जाता है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्दी भी बढ़ेगी, जिससे वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ेगा.
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 15, 2025 06:32:47
Baran, Rajasthan:बारां में राज्य सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में आज बारां में रक्तदान शिविर, आरोग्य कैंप, गौ सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं मनियारा तालाब पर नवीन पार्क का उद्घाटन किया गया इस दौरान जिला कलेक्टर रोहतास सिंह तोमर, विधायक राधेश्याम बैरवा सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। सूचना केन्द्र में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया है। वहीं चिकित्सा विभाग के संयोजन में रक्तदान शिविर आरोग्य कैंप, आउट सोर्स मोड पर 22 मदरलैब व 800 स्पॉक्स का शुभारंभ, व किया पशुपालन विभाग के संयोजन में गौ सेवा कार्यक्रम के तहत कोटा रोड स्थित गौशाला में गौ पूजन व हरा चारा खिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा अभियान के तहत संभावित दुर्घटना स्थलों, दृष्टिबाधित मोड़ आदि जगहों पर रिफ्लेक्टिव रोड साइनेज बोर्ड व प्रकाश की व्यवस्था आदि के कार्य किए गया। नगर परिषद की ओर से मनिहारा तालाब परिसर में पार्क का शुभारंभ किया जाएगा।
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Dec 15, 2025 06:32:04
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। इसका सीधा असर यमुना एक्सप्रेसवे पर दिख रहा है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट से यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों को काफिले (कन्वॉय) के रूप में निकाल रही है। जीरो पॉइंट पर पुलिस और ट्रैफिक विभाग की टीमें लगातार स्थिति पर नजर रख रही हैं। ट्रैफिक पुलिस माइक के जरिए वाहन चालकों को लगातार सतर्क कर रही है। जानकारी के अनुसार, एक बार में 10 से 15 वाहनों के काफिले को जीरो पॉइंट से यमुना एक्सप्रेसवे की ओर रवाना किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जीरो विजिबिलिटी की स्थिति में हादसों को रोकना है। वाहनों को 5 से 10 मिनट के अंतराल पर आगे भेजा जा रहा है। पिछले तीन दिनों से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घना कोहरा छाया हुआ है। पिछले दो दिनों में कोहरे के कारण ग्रेटर नोएडा में कई सड़क हादसे हुए हैं। ऐसे में, किसी बड़े हादसे को टालने के लिए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। आज से यमुना एक्सप्रेसवे के साथ-साथ नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड पर भी गति सीमा कम कर दी गई है。 यह नई गति सीमा अगले दो महीनों तक, यानी 15 फरवरी तक लागू रहेगी। प्रशासन का कहना है कि काफिले के रूप में वाहनों को निकालने का मुख्य उद्देश्य घने कोहरे और शून्य विजिबिलिटी के कारण होने वाले बड़े हादसों की आशंका को पूरी तरह से खत्म करना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Dec 15, 2025 06:31:49
Lucknow, Uttar Pradesh:भाजपा सांसद साक्षी महाराज बयान SIR में वोटरों के नाम कटने पर अखिलेश की PDA की जीत पर बोला कि दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा 2027 में जनता सपा को जवाब देगी कांग्रेस की रैली में मोदी की कब्र खुदने वाले नारे पर साक्षी महाराज का बयान मोदी जी जब PM बने थे तब विरोध हमारे घर में हुआ था मोदी को जो जितना गाली देगा मोदी उतना ऊपर उठेंगे कांग्रेस गाली ही देगी सत्ता में कभी नहीं आपाएगी हमें अल्लाह और राम में फर्क नहीं दिखाई देता सबका मालिक एक है अबू आजमी को अल्लाह दिखाई देता होगा अगर मुसलमान ने कुर्बानी की देश का बंटवारा किसने कराया इस देश के बंटवारे के लिए कांग्रेस और मुसलमान जिम्मेदार जिन्होंने कहा था कि हम हिंदू के साथ रहने सकते उसके बाद भी रह रहे हैं मुसलमान का देश पर यही उपकार है कि उन्होंने देश का बंटवारा कराया किसका कितना बड़ा योगदान इस देश की आजादी में है उसको धीरे-धीरे मोदी जी उजागर कर रहे हैं
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Dec 15, 2025 06:30:59
Srinagar, :झूठे माफी वाले वीडियो पर बटमालू पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज श्रीनगर, 15 दिसंबर, श्रीनगर पुलिस ने एक सोशल मीडिया हॉकर के खिलाफ 13 दिसंबर को होने वाली लोक अदालत के बारे में गलत जानकारी फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है, जिससे लोगों में भ्रम फैला और अचानक भीड़ जमा हो गई। अधिकारियों ने बताया कि उस व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो सर्कुलेट किया था, जिसमें दावा किया गया था कि लोक अदालत के दौरान बिजली के बड़े बिल और ट्रैफिक चालान माफ कर दिए जाएंगे। यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया, जिससे बड़ी संख्या में लोग राहत की उम्मीद में कार्यक्रम स्थल पर जमा हो गए। हालांकि, ये दावे झूठे पाए गए। डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटीज ने गुमराह करने वाली सामग्री और उससे पैदा हुई स्थिति पर ध्यान देने के बाद पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। बटमालू पुलिस स्टेशन में FIR नंबर 94/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 और 292 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान एक सोशल मीडिया हॉकर के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर बडगाम जिले के मागम इलाके के नरबल का रहने वाला है। अधिकारियों ने बताया कि गलत जानकारी ने न केवल जनता को गुमराह किया, बल्कि नियोजित कार्यवाही में भी बाधा डाली, जिससे अधिकारियों को स्थिति का फिर से आकलन करना पड़ा। भ्रम और भीड़ प्रबंधन की चिंताओं को देखते हुए, 13 दिसंबर को होने वाली लोक अदालत को अब 18 और 19 दिसंबर के लिए टाल दिया गया है। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है और सोशल मीडिया पर, खासकर सार्वजनिक संस्थानों और कानूनी प्रक्रियाओं से जुड़े मामलों में, बिना वेरिफाई की गई या गुमराह करने वाली जानकारी फैलाने के खिलाफ चेतावनी दी है।
0
comment0
Report
GKGovindbhai Karmur
Dec 15, 2025 06:30:28
Khambhalia, Gujarat:દ્વારકા જિલ્લાની મુલાકાતે રેન્જ આઈ.জি. શ્રી અશોક કુમાર યાદવ આજે ખંભાળિયા પહોંચ્યા હતા। આ સમયે તેના દ્વારા દ્વારકા રેન્જનું વાર્ષિક ઇન્સ્પેક્શન હાથ ધરવામાં આવ્યું હતું। ખંભાળિયા પોલીસ ગ્રાઉન્ડ હતું ભવ્ય સેરેમનોયલ પરેડનું આયોજન કરવામાં આવ્યું હતું, જેમાં જિલ્લામાંથી આવેલા અંદાજે 140 જેટલા પોલીસ જવાનો અને અધિકારીઓએ શિસ્તબદ્ધ રીતે ભાગ લીધો હતો。 પરેડ બાદ રેન્જ આઈ.જી. દ્વારા પોલીસ જવાનોની કામગીરી, શિસ્ત અને તૈયારીઓની સમીક્ષા કરવામાં આવી હતી. સાથે જ પોલીસ વિભાગ દ્વારા આયોજિત વિવિધ પ્રદર્શનનો નિરીક્ષણ કરવામાં આવ્યો હતો. આ પ્રસંગે અદ્યતન સાધનો, ગુનાખોરી નિયંત્રણની રીતો તેમજ પોલીસની દૈનિક કામગીરી અંગે માહિતી રજૂ કરવામાં આવી હતી。 ઉત્કૃષ્ટ કામગીરી કરનાર પોલીસ કર્મચારીઓને रેન્જ આઈ.જી.ના હસ્તે એવોર્ડ આપી સન્માનિત કરવામાં આવ્યા હતા, જેના કારણે પોલીસ જવાનોમાં ઉત્સાહ અને મનોબળ વધ્યું હતું。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top