Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad508211
Hyderabad: नीतीश कुमार पर niqab खींचने का आरोप, महिला की गरिमा से खिलवाड़
DSDM Seshagiri
Dec 17, 2025 16:08:23
Hyderabad, Telangana
Hyderabad: Social activist Khalida Parveen has lodged a complaint with the police against Bihar Chief Minister Nitish Kumar, alleging inappropriate and insulting conduct during a public event. According to the complaint, the incident took place on stage during the distribution of appointment letters, when the Chief Minister allegedly pulled down the niqab of Ayush doctor Nusrat Parveen while handing over a job offer letter. Khalida Parveen stated that the act amounts to an insult to the dignity of a woman and constitutes a serious offence. She said she has formally requested the Station House Officer (SHO) to register an FIR under Sections 74, 79, 299 and 302 of the Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS) and to initiate appropriate legal action. The complainant demanded a fair and impartial investigation into the incident and strict action against those responsible, stating that such acts are unacceptable and violate a woman’s right to dignity and personal freedom.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAjay Dubey
Dec 17, 2025 18:01:04
Singrauli, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक अत्यंत गंभीर और चिंता बढ़ाने वाला मामला सामने आया है। भारतीय सेना में तैनात एक जवान ड्यूटी जॉइन करने के लिए घर से निकलने के बाद रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद जवान के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है, जिससे परिजन गहरे सदमे और असमंजस में हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचौर निवासी शैलेश कुमार दुबे, पिता जीवन प्रकाश दुबे, भारतीय सेना की 4 महार रेजिमेंट में पदस्थ हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती मणिपुर में है। जवान 14 दिसंबर 2025 को अपने घर से मणिपुर स्थित यूनिट जॉइन करने के लिए रवाना हुए थे। परिजनों ने बताया कि 15 दिसंबर की सुबह वाराणसी से दिल्ली जाने वाली पहली फ्लाइट सुबह करीब 7 बजे निर्धारित थी, लेकिन किसी तकनीकी कारण से वह फ्लाइट रद्द हो गई। इसके बाद सुबह करीब 9 बजे दिल्ली के लिए दूसरी फ्लाइट की जानकारी मिली। परिजनों को रेजिमेंट की ओर से बताया गया कि जवान का सामान फ्लाइट के माध्यम से यूनिट तक पहुँच गया, लेकिन जवान स्वयं रेजिमेंट नहीं पहुँचा। इसके बाद से जवान शैलेश कुमार दुबे का मोबाइल फोन लगातार Out of Reach बताया जा रहा है। मणिपुर स्थित रेजिमेंट में उनकी निर्धारित रिपोर्टिंग भी नहीं हो सकी, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है। लापता जवान के मामा राम दुबे ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जवान की अंतिम लोकेशन उत्तर प्रदेश के कानपुर क्षेत्र की बताई जा रही है, हालांकि इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लगातार समय बीतने के साथ परिवार की बेचैनी और आशंकाएँ बढ़ती जा रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आज 17 दिसंबर 2025 को परिजनों ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद अंतर्गत फूलपुर थाना क्षेत्र में जवान की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोबाइल लोकेशन, यात्रा से संबंधित विवरण और अन्य संभावित बिंदुओं के आधार पर जवान की तलाश की जा रही है। परिजन प्रशासन और सेना से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तथा जवान की सुरक्षित और शीघ्र वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 17, 2025 18:00:34
Chandigarh, Chandigarh:हरियाणा कैबिनेट ने हांसी को 23वां जिला बनाने की स्वीकृति दे दी। हांसी जिले में हांसी और नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों के 110 गांव होंगे शामिल। जिले में 2 उपमंडल, 3 तहसील, 1 उप-तहसील और 3 ब्लॉक होंगे। हरियाणा कैबिनेट की आज देर रात मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक। बैठक में हांसी को नया जिला बनाने की मंज़ूरी प्रदान की गई। कैबिनेट के इस फैसले के साथ ही हांसी हरियाणा राज्य का 23वां जिला होगा। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गठित राज्य पुनर्गठन समिति ने 9 दिसंबर, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में जिला हांसी के गठन को स्वीकृति देते हुए इसकी सिफारिश की थी, जिसे बाद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंज़ूरी प्रदान की है। प्रस्तावित जिला हांसी में हांसी और नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों के कुल 110 गांव शामिल किए जाएंगे, जो वर्तमान में हिसार जिले का हिस्सा हैं। नए जिले में दो उपमंडल होंगे—हांसी और नारनौंद—जिन्हें हिसार जिले से पृथक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रस्तावित जिले में तीन तहसीलें—हांसी, नारनौंद और बास—तथा एक उप-तहसील, खेड़ी जालब शामिल होगी। जिले में तीन ब्लॉक हांसी‑1, हांसी‑2 और नारनौद भी होंगे। प्रस्तावित जिला हांसी का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 1,34,976 हेक्टेयर होगा तथा इसकी अनुमानित जनसंख्या लगभग 5,40,994 होगी। जिला हांसी के गठन के साथ ही हरियाणा में जिलों की कुल संख्या बढ़कर 23 हो जाएगी। गौरतलब है कि नागरिक-केंद्रित सेवाओं तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने, प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने, अंतर-विभागीय समन्वय में सुधार तथा हांसी क्षेत्र के लोगों को सरकारी सेवाओं की प्रभावी और समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हिसार के उपायुक्त द्वारा यह प्रस्ताव हिसार मंडल आयुक्त के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा गया था। हांसी और नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले गांवों की सूची निम्नानुसार है
0
comment0
Report
NJNaynee Jain
Dec 17, 2025 17:51:26
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Dec 17, 2025 17:50:38
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:सीएम डॉ मोहन यादव का संबोधन शुरु सीएम ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र 2028 तक का है जो वादे हमने किए है पूरे करेंगे किसानों से 2600 रुपये प्रति क्विंटल गेंहू सरकार खरीद रही है विश्वविद्यालय से कुलपतियों को हटाने को लेकर सीएम ने कांग्रेस के आरोपो पर किया पलटवार बोले सिर्फ तीन विश्वविद्यालय के कुलगुरुओं पर कार्रवाई की गई है जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर‚ आरजीपीवी के कुलगुरु छत्रसाल विश्वविद्यालय के कुलगुरु को हटाया गया है ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण को लेकर सीएम ने कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है कोर्ट में साथ चालिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक हलफनामा देने तैयार सीएम ने कहा कि बिना कमेटी और आयोग बनाएं कांग्रेस सरकार ने 27 फीसदी आरक्षण लेकर आएं इसलिये ये परेशानी आई है लेकिन हम कोर्ट में भी ओबीसी आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे है सीएम ने कहा कि हम लाड़ली बहनों को तीन नहीं पांच हजार देंगे हम नारी सशक्तिकरण को लेकर लगातार काम कर रहे है कांग्रेस बार बार सवाल उठा रही है कि लाड़ली बहनों को तीन हजार कब मिलेंगे हम लगातार राशि बढ़ा रहे है सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल खौले जाएंगे, हर संभाग में जू ‚रेस्क्यू सेंटर खौलने की तैयारी है हमारा स्टेट चीता स्टेट है टाईगर स्टेट लेपर्ड स्टेट गांधी सागर में चीता का दूसरा घर बनवा दिया नौरादेही में चीतों का तीसरा घर बना रहे है हम कश्मीर यहां ले आएं भोपाल के ताल में शिकारा ले आएं हैं कांग्रेस के लोग माईक के सामने तारीफ करना भुल जाते है बाहर कुछ कहते है और यहां कुछ और
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 17, 2025 17:47:12
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर में भीषण ठंड के बीच सहारनपुर पुलिस लाइन स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर एक पूरा परिवार जमीन पर बैठकर धरने पर मजबूर है। हाथ में बीजेपी का झंडा लिए यह परिवार पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहा है। धरने में मासूम बच्चे ठंड से कांपते नजर आए, वहीं एक बुजुर्ग महिला भी साथ मौजूद रही। पीड़ित का कहना है कि जान का खतरा होने के कारण वह यहां बैठने को मजबूर हुआ है, ताकि कम से कम सुरक्षित रह सके। पीड़ित तेजपाल ने बताया कि वह पहले कमेटी (चिटफंड) का काम करता था और खजानती की जिम्मेदारी निभाता था। आरोप है कि उसके कमेटी पार्टनरों ने धोखाधड़ी कर करीब एक करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया। शिवम, उसके पिता जीत, मां कविता और मामा रविंद्र चौधरी बिट्टू सहित कुछ अन्य लोगों पर ठगी और धमकी देने का आरोप लगाया गया है। तेजपाल का कहना है कि जिन लोगों के पैसे कमेटी में लगे थे, वह अब उससे रकम मांग रहे हैं, जबकि असली आरोपी पैसा लौटाने से इनकार कर रहे हैं। तेजपाल ने बताया कि पीड़ितों का पैसा चुकाने के लिए उसने अपना मकान करीब 70 लाख रुपये में बेच दिया, गाड़ी भी बेच दी और जो कुछ था सब खत्म हो गया। इसके बावजूद 18 से 19 लोगों के लाखों रुपये अभी बाकी हैं, किसी के 12 लाख तो किसी के 22 लाख रुपये फंसे हैं। आरोप है कि उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, यहां तक कि उसके बच्चों को कुछ समय के लिए बंधक भी बनाया गया था। लेनदेन से जुड़ी वीडियो और सबूत होने का दावा भी उसने किया। पीड़ित का कहना है कि उसने थाने में मुकदमा दर्ज कराया, एसएसपी और डीआईजी को कई बार प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जब वह थाने जाता है तो पुलिस यह कहकर पल्ला झाड़ लेती है कि ऐसी कोई सख्त धारा नहीं है, जिसमें कार्रवाई हो सके। तेजपाल ने कहा कि चार बच्चों, पत्नी और बुजुर्ग मां के साथ अब उसके पास धरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है और वह मांग कर रहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उसे और उसके परिवार को इंसाफ व सुरक्षा दी जाए।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Dec 17, 2025 17:46:29
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top