Back
फरीदाबाद: बिना मान्यता वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई, DEEO बसंत कुमार ने लिया पदभार
AKAshok Kumar1
Dec 20, 2025 10:10:05
Noida, Uttar Pradesh
फ़रीदाबाद- बिना मान्यता प्राप्त चलने वाले स्कूलों पर भी करेंगे कार्रवाई, फरीदाबाद के नए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बसंत कुमार ने संभाला पदभार एंकर- फरीदाबाद में नए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (DEEO) के रूप में बसंत कुमार ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार संभालते ही उन्होंने साफ किया कि जिले में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और शिक्षा निदेशालय के आदेशों का पूरी तरह पालन कराया जाएगा। साथ ही उनकी प्राथमिकता सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना होगी। बसंत कुमार ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को कैसे और अधिक बेहतर बनाया जा सकता है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विद्यार्थियों की पढ़ाई, सुविधाओं और शैक्षणिक माहौल को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि छात्र हित ही विभाग का मुख्य लक्ष्य है और सभी निर्णय विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखकर लिए जाएंगे। नए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूलों में अच्छा और सकारात्मक वातावरण विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाता है। फिलहाल उन्होंने जिले का चार्ज संभाला है और जल्द ही फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान स्कूलों में मौजूद कमियों, संसाधनों की स्थिति और शिक्षण व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी तथा कमियों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों व शिक्षकों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता विद्यार्थियों के “ऑल राउंड अचीवमेंट” और “ऑल राउंड डेवलपमेंट” यानी संपूर्ण विकास पर केंद्रित रहेगी। शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को सामाजिक मूल्यों, नैतिक शिक्षा, अनुशासन और अच्छाई-बुराई के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस दिशा में अध्यापकों को भी स्पष्ट गाइडलाइन दी जाएगी ताकि वे पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण पर भी काम कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने दोहराया कि जिले में यदि कोई भी स्कूल बिना मान्यता के संचालित पाया गया तो उसे किसी भी सूरत में चलने नहीं दिया जाएगा। ऐसे स्कूलों के खिलाफ विभाग को पत्र लिखकर FIR दर्ज कराई जाएगी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों में शिफ्ट कराया जाएगा, ताकि उनकी शिक्षा प्रभावित न हो। अंत में बसंत कुमार ने कहा कि फरीदाबाद जिले में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य देने के लिए विभाग पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ काम करेगा। सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता सुधारना और विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
0
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowDec 20, 2025 11:44:380
Report
0
Report