Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

पुरी के आकाश में सैकड़ों काइट्स; जगन्नाथ मंदिर के ऊपर उनका अजब नजारा

NPNishit Pancholi
Dec 15, 2025 06:06:41
Noida, Uttar Pradesh
On Tuesday afternoon in December 2025, the sky told a different tale. As the sun dipped toward the Bay of Bengal, a flock of over a hundred black kites appeared like dark arrows against the golden light. These graceful raptors, with their forked tails and sharp eyes, swirled and soared directly above the Nilachakra. They circled the sacred wheel, diving and rising in perfect harmony, as if dancing to an ancient rhythm. Devotees on the ground stopped in awe—some pulled out phones to capture the rare moment, others whispered prayers. Never before had anyone seen so many birds claim the skies over Lord Jagannath's crown. Word spread quickly through the bustling streets of Puri. "Is it a sign?" people asked. "A blessing from the Lord, or a warning?" Hearts filled with wonder and a touch of unease. The next day, questions buzzed like bees around the temple gates. A senior servitor, wise from years of service to the deities, smiled calmly amid the chatter. "Do not fear, my friends," he said. "This is no omen—good or ill. Winter has arrived, and the birds are migrating. They come from distant lands, riding the warm winds, seeking food and rest. The Nilachakra stands high, a perfect perch in their journey. Nature's ways are simple; it is we who weave mysteries around them." As the kites wheeled overhead one last time before vanishing into the horizon, the temple flag fluttered peacefully. In that moment, the sacred and the natural intertwined—a reminder that even in the holiest places, the world turns with its own quiet magic.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJai Pal
Dec 15, 2025 07:50:04
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर से जुड़े एक अहम मामले में आज वाराणसी की जिला अदालत बड़ा फैसला सुना सकती है। यह फैसला मुख्य रूप से विवादित वजूखाने क्षेत्र से संबंधित है जिसे सील करने के बाद वहाँ लगे ताले पर पड़े कपड़े को बदलने की मांग की गयी है। इस मुद्दे पर हिन्दू और मुस्लिम दोनों पक्षों की ओर से वाराणसी जिला अदालत में बहस पूरी हो चुकी है। अब दोनों पक्षों की दलीलों पर विचार कर जिला जज अपना फैसला सुनाएंगे। यह महत्वपूर्ण आदेश आज दोपहर 2 बजे के बाद जारी किया जा सकता है। जिला अदालत के आदेश को देखते हुए पूरे ज्ञानवापी परिसर और अदालत के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Dec 15, 2025 07:49:55
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या से एक बड़ी और महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। देश के प्रतिष्ठित टाटा समूह की नमो कैंसर फाउंडेशन अयोध्या में एक आधुनिक कैंसर चिकित्सालय हब स्थापित करने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में टाटा समूह के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या पहुंचकर विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया और संभावनाओं की तलाश की। इस परियोजना को लेकर अयोध्या के राजघराने के उत्तराधिकारी यतींद्र मिश्र ने बड़ा प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि यह कैंसर हब उनके स्वर्गीय पिता विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र की स्मृति में बनाytा जाता है, तो वे इसके लिए 6 से 8 एकड़ भूमि निशुल्क उपलब्ध कराएंगे। इस प्रस्ताव को राम मंदिर ट्रस्ट का भी सहयोग मिलने की बात कही गई है। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय रतन टाटा की परिकल्पना थी कि अयोध्या में नमो कैंसर फाउंडेशन के माध्यम से एक कैंसर चिकित्सालय हब विकसित किया जाए। इसी परिकल्पना को आगे बढ़ाते हुए अब फाउंडेशन ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है।इसके अलावा नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर परिसर में बनने वाले हुतात्मा पुण्य स्मारक के मुख्य स्तंभ को लेकर भी विचार किया जा रहा है। पहले इसे टाइटेनियम से बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश के ललितपुर में मिलने वाले झांसी रेड ग्रेनाइट से निर्माण पर विचार हो रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि अब राम मंदिर ट्रस्ट निर्माण कार्य से आगे बढ़कर श्रद्धालुओं की सुविधा और प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। उम्मीद है कि मार्च 2026 तक राम मंदिर का समस्त निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा.
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 15, 2025 07:49:11
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। जिले के मांडल थाना क्षेत्र में भीलवाड़ा-करड़ा मार्ग पर सोमवार को यात्रियों से भरी एक निजी बस तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को मांडल और मुख्यालय स्थित एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों को लेकर दो अलग-अलग जानकारियां सामने आई हैं। पहली जानकारी के अनुसार, बस चालक ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था और हरिपुरा चौराहे के पास मोड़ पर अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पलट गई। दूसरी जानकारी यह भी बताया जा रहा है कि निजी बस एसोसिएशन की पेनल्टी से बचने के प्रयास में बस को तेज गति से चलाया जा रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के समय बस में 50 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस सड़क किनारे पलट गई, जिससे कई यात्री अंदर फंस गए। अहंकार सुन कर आस पास के लोग मौके की और दौड़े और बस में फंसे यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकल कर 108 एम्बुलेंस के जरिए मांडल और जिला मुख्यालय स्थित एमजी अस्पताल के लिए रवाना किया। शहर विधायक अशोक कोठारी और पीएमओ डॉ अरुण गौड़ एमजी हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछने के साथ ही ईलाज को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बाइट - अशोक कोठारी, विधायक, शहर
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 15, 2025 07:48:51
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Dec 15, 2025 07:48:29
Morena, Madhya Pradesh:मुरैना चिन्नोनी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे तीन इनमिबआरोपियों को गिरफ्तार किया हे,तीनों आरोपी पिछले तीन माह से फरार चल रहे थे । पुलिस को तीनों के कब्जे से तीन कट्टे तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए है । इस मामले में पुलिस में पूर्व में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । चिन्नोनी थाने इलाके के गुजरना गांव में बीती 14 सितम्बर को खेत के विवाद पर फरियादी बलबीर को आरोपियों ने गोली मारी थी बलबीर बाल बाल बचा। बलबीर को आरोपियों ने खेत पर ही घेर लिया था और गोलियां चलाई थी तब बलबीर जान बचाने झाड़ियों में जा छुपा। इसके बाद पुलिस ने 15 लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था । पुलिस अधीक्षक की तरफ से इन आरोपियों पर पांच पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें गुजरना गांव के पास जंगल से गिरफ्तार किया है ।
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Dec 15, 2025 07:47:17
Delhi, Delhi:दिल्ली क्राइम ब्रांच को अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। क्राइम ब्रांच की WR-II टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे ऑटो-लिफ्टर गिरोह के अहम सदस्य आलोक श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कई राज्यों में कार चोरी और फर्जी दस्तावेजों के मामलों में वांछित था और दिल्ली की रोहिणी कोर्ट द्वारा वर्ष 2023 में उसे प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित किया जा चुका था। पुलिस के मुताबिक आरोपी आलोक श्रीवास्तव कुल नुकसान यानी टोटल लॉस घोषित दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों के दस्तावेज हासिल करता था और उन्हीं दस्तावेजों का इस्तेमाल कर चोरी की महंगी गाड़ियों को वैध दिखाकर बाजार में ऊंचे दामों पर बेचता था। आरोपी पर मॉडल टाउन थाने में दर्ज एक मामले में फॉर्च्यूनर और ब्रेज़ा जैसी लग्जरी गाड़ियों की चोरी और फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप हैं。 जांच में सामने आया है कि गिरोह बेहद प्रोफेशनल तरीके से काम करता था। ग्राहक की मांग के अनुसार वाहन चोरी कराए जाते थे, फिर इंजन और चेसिस नंबर से छेड़छाड़ कर फर्जी आरसी, बीमा और नंबर प्लेट तैयार की जाती थी। ये नंबर पहले से टोटल लॉस गाड़ियों के होते थे, जिससे चोरी की गाड़ी आसानी से बिक सके。 क्राइम ब्रांच को 13 दिसंबर को गुप्त सूचना मिली कि फरार आरोपी लखीमपुर खीरी के मेला ग्राउंड इलाके में किसी से मिलने आने वाला है। इसके बाद डीसीपी क्राइम ब्रांच के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई और जाल बिछाकर उसे मौके से दबोच लिया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में वाहन चोरी और धोखाधड़ी के कई संगीन मामले दर्ज हैं। आरोपी पढ़ा-लिखा है और दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम तथा अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुका है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है。
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 15, 2025 07:46:44
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Dec 15, 2025 07:46:25
Prayagraj, Uttar Pradesh:लोकसेवा आयोग के खिलाफ अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन शुरू। यूपी लोकसेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आयोग के गेट के बाहर जुट गए हैं। अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस महकमा भी अलर्ट है। आयोग के गेट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती है। बाकायदा बैरिकेटिंग का घेरा भी बनाया गया है। प्रतियोगी छात्रों ने आरओ एआरओ मुख्य परीक्षा के कटऑफ और प्राप्तांक को लेकर आपत्ति जताई है। इसके अलावा पीसीएस प्री 2025 परीक्षा के रिजल्ट में 15 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित करने की मांग रखी है। इन्हीं मुद्दों को लेकर अभ्यर्थियों ने आयोग के खिलाफ महा‍आंदोलन का ऐलान किया है। विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती हैं तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा。
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 15, 2025 07:46:11
Begusarai, Bihar:भारत को पोलियो मुक्त बनाये रखने के प्रयास के तहत एक बार फिर पल्स पोलियो की शुरुआत सोमबार से एक समारोह पूर्वक शुरू हुआ। बेगूसराय सदर अस्पताल मे आयोजित एक समारोह मे सिविल सर्जन एबम जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी गोपाल मिश्रा के द्वारा बच्चो को पल्स पोलियो की दबा पीला कर की गयीं। यह अभियान जिला मे बीस दिसंबर तक चलेगा। जिसमें पांच वर्ष के बच्चो को यह दबा पिलाई जाएगी। बताते चले की 2014 से विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा इसकी शुरुआत की गयीं थी। पहले दिन 450 स्थाई बूथों के अलावा रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड और स्कूलों मे यह दबा पिलाई जाएगी। आज से शुरू हुए इस अभियान मे कुल 619564 घर के 479795 बच्चो को पोलियो का खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस काम मे कुल 1582 टीम को लगाया गया है। इस मामले मे सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी गोपाल मिश्रा ने लोगो से अपील की है की इस महत्वपूर्ण अभियान मे लोग सहयोग करें और पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाये। ताकि हम स्वस्थ और पल्स पोलियो मुक्त भविष्य सुनिश्चित कर सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top