Gorakhpur- महिलाओं के लिए नया रोजगार अवसर, ई-रिक्शा प्रशिक्षण
खजनी गोरखपुर के ब्लॉक मुख्यालय में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ई-रिक्शा वाहन उपलब्ध कराने एवं उन्हें ई-रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। खजनी बीआरसी कार्यालय परिसर में समूहों से जुड़ी दर्जनों महिलाओं ने ई-रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण लिया। समूहों की महिलाओं को एडीओ आईएसबी सवर्णा पाल, ब्लॉक मिशन प्रबंधक अवनीश कुमार, रंजीत यादव और राम प्रवेश तिवारी तथा समूहों की सखियों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को ई-रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हें बिजली से चलने वाले नए ई-रिक्शा उपलब्ध कराने की योजना बताई गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|