मुरादाबाद में ऑपरेशन लंगड़ा: गौ तस्करों से मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से घायल, दो फरार
मुरादाबाद
अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है, मुरादाबाद पुलिस की गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई है, मुठभेड़ में 2 गौ तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 2 गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मोके से भागने में सफल हो गए ,
दरअसल बीती 14 दिसंबर को बिलारी थाना क्षेत्र के शिकारपुर गाँव के जंगल गौवंश के अवशेष मिले थे, घटना को लेकर थाना हाज़ा मुकदमा दर्ज किया गया था, घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई थीं, आज सुबह सवेरे पुलिस को जानकारी मिली बिलारी थाना इलाके में थांवला रोड पर गौ तस्कर गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले हैं, पुलिस ने एक वैगन आर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, पुलिस के टोकने पर कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, आत्मरक्षा में की गई पुलिस की फायरिंग में 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि 2 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मोके से भागने में सफल हो गए, पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, घटना को लेकर एसपी देहात कुँवर आकाश सिंह ने बताया कि बिलारी थाना क्षेत्र में बीती 14 दिसंबर को शिकारपुर गाँव में गौवंश के अवशेष मिले थे उस घटना में ये।बदमाश वांछित थे, आज फिर ये गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले थे, जानकारी मिलने पर एक संदिग्ध वैगन आर कार को रोकने का पुलिस ने प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए ,जबकि दो बदमाश भागने में सफल हो गए, घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है, घायल बदमाशों की निशानदेही पर एक वैगन आर कार, 2 तमंचे 2 जिंदा कारतूस 5 खोखा कारतूस और गौकशी करने के उपकरण बरामद किए हैं, घायल बदमाश सेबू जो मैनाठेर थाना क्षेत्र के गुरेर गाँव का रहने वाला है और वर्तमान में मूंढापांडे थाना क्षेत्र के सिरासखेड़ा गाँव में रह रहा है,जबकि दूसरा घायल बदमाश आसिफ अमरोहा जिले डिडौली थाना क्षेत्र के ककराली गाँव का रहने वाला है,
बाइट :--कुँवर आकाश सिंह एसपी देहात
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|