Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chamoli246444

उत्तराखंड के दियारकोट में 40 साल बाद पांडव नृत्य का उत्साहपूर्ण आयोजन

JPJitendra Panwar
Dec 15, 2025 09:16:44
Karnaprayag, Uttarakhand
उत्तराखंड के कण-कण में देवी-देवताओं का वास है इसलिए देवभूमि कहते हैं। यहाँ समय पर होने वाले देवी-देवताओं के धार्मिक आयोजनों में पांडव नृत्य भी पहाड़ की धार्मिक संस्कृति और परंपरा की खास पहचान है। दियारकोट गांव में 40 साल बाद हो रहे पांडव नृत्य के आयोजन से गांव में चहल पहल है और ग्रामीण भी इस धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लाक के अंतर्गत दियारकोट गांव में 40 साल बाद इस वर्ष पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। जानकारों ने बताया कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और देश-दुनिया की सुख-शांति के लिए देवकार्य किये जा रहे हैं। गांव में धार्मिक आयोजन हो रहा है तो गांवों से बाहर रहने वाले लोग भी घर आये हुए हैं। पांडव नृत्य की पूरी टीम जब आज कर्णप्रयाग पहुँची तो मुख्य बाजार में सभी पांडवों और उनके सहयोगियों ने ढोल-दमाऊं की थाप पर देव-नृत्य का माहौल भक्ति-मय बना दिया। बाजारों में पांडव नृत्य को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ गई। भक्तों ने भी पांडवों से आशीर्वाद लिया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Dec 15, 2025 11:05:11
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 59वे जन्मदिवस भाजपा जिला संगठन द्वारा जिला प्रभारी संजय जैन के मुख्य आतिथ्य, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं महापौर राकेश पाठक के सान्निध्य में गोसेवा एवं भव्य आतिशबाजी के साथ धूमधाम से मनाया गया। जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि हरनी महादेव रोड स्थित काइन हाउस में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों सहित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रभु आरती के साथ गोमाता को चुनरी ओढ़ाकर एवं पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात सभी ने गौमाता को लापसी एवं चारा ग्रहण कराया। इस अवसर पर जिला प्रभारी संजय जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए एक आदर्श है जो सभी को संगठन के लिए समर्पित भाव से अनवरत कार्य करने की प्रेरणा देते है। इसके बाद भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्त‍ाओं ने भव्य आतिशबाजी कर सीएम भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 15, 2025 11:04:58
Jaipur, Rajasthan:सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में SOG टीम ने 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को गिरफ़्तार किया है; इस भर्ती परीक्षा में अभी तक टीम ने 137 कुल आरोपियों को पकड़ा है. एक ग्राम सेवक को भी पकड़ा गया है जो डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा में बैठा था; जाँच रिपोर्ट में आरोपियों के साइन और फ़ोटो मिसमैच पाए गए। इसके बाद SOG टीम ने आरोपियों को गिरफ़्तार किया. इस मामले में ADG SOG विशाल बंसल ने बताया कि तीन ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और एक ट्रेनी की जगह परीक्षा देने वाले डमी अभ्यर्थी ग्राम विकास अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. पूरी जांच में डीआईजी SOG परीस देशमुख के नेतृत्व में टीम ने RP.S.C रिकॉर्ड की जाँच की; 10 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों के रिकॉर्ड संदिग्ध पाए गए. इनमें से तीन के लिखित परीक्षा दस्तावेजों पर राइटिंग और साइन का मिलान FS.L से कराया गया; रिपोर्ट में असमानता सामने आई. आरोप यह है कि तीनों ने अवैध रूप से डमी अभ्यर्थियों को बैठाकर परीक्षा उत्तीर्ण की. गिरफ्तार किए गए प्रशिक्षु उपनिरीक्षक कुणाल चौधरी, चूनाराम जाट और अशोक कुमार खिलेरी हैं; इन्हें शनिवार को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टड़ी रिमांड पर लिया गया. इसके अलावा कुछ और ट्रेनी सब इंस्पेक्टर से पूछताछ चल रही है. कुल 137 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, इनमें 63 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक और 06 चयनित उपनिरीक्षक शामिल हैं. ADG SOG विशाल बंसल ने ट्रेनिंग ले रहे सभी प्रशिक्षुओं से अपील की है कि यदि उन्होंने अनुचित साधनों का प्रयोग किया है, तो वे कानूनी प्रक्रिया को आसान बनाने और अपने हित में स्वयं आगे आकर एसओजी को अवगत कराते हुए सरेंडर करें.
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 15, 2025 11:02:41
Noida, Uttar Pradesh:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भूमि पर भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, माननीय श्री नितिन नबीन जी के पद की घोषणा के उपरांत प्रथम दिल्ली आगमन पर उनका स्वागत एवं अभिनंदन करने का अवसर प्राप्त हुआ। आपका संगठनात्मक अनुभव, कार्यशैली तथा कार्यकर्ताओं के साथ सतत संवाद संगठन को और अधिक सुदृढ़ एवं अनुशासित दिशा प्रदान करेगा। आपके मार्गदर्शन में संगठनात्मक संरचना तथा कार्यप्रणाली को नई ऊर्जा और प्रभावशीलता प्राप्त होगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ के मूल मंत्र को केंद्र में रखते हुए, दिल्ली प्रदेश का प्रत्येक कार्यकर्ता आपके नेतृत्व में संगठनात्मक दायित्वों के निर्वहन हेतु पूर्ण निष्ठा से प्रतिबद्ध है तथा पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा को बूथ स्तर तक सशक्त रूप से पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Dec 15, 2025 11:02:09
Ayodhya, Uttar Pradesh:राम मंदिर आंदोलन के अगुवा संत व पूर्व सांसद डॉ.रामविलास वेदांती का हुआ निधन। 75 साल की आयु में निधन। मध्यप्रदेश के रीवा में प्रवास के दौरान हुआ निधन। उनका पार्थिव शरीर अयोध्या लाया जा रहा है। पूरी राम नगरी में शोक की लहर है। रामविलास दास वेदांती हनुमानगढ़ी के महंत अभिराम दास के शिष्य थे। वह अयोध्या में हिंदू धाम नया घाट पर रहते थे। उनका एक आश्रम वशिष्ठ भवन भी है। डॉक्टर वेदांती दो बार लोकसभा के सदस्य भी चुने गए पहली बार मछली शहर से तथा दूसरी बार प्रतापगढ़ से चुने गए थे। राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी संत थे महंत अवैद्यनाथ के अयोध्या में सबसे करीबी संत रहे लेकिन आज उनके निधन की खबर सुनते ही अयोध्या में शोक की लहर दौड़ गयी है। अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने वेदांती जी को लेकर कहा वरिष्ठ संत राम जन्मभूमि भव्य मंदिर निर्माण को लेकर निरंतर जिन्होंने रातों दिन एक करके मेहनत किया था अभी कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था जिस दिन राम मंदिर पर भगवा ध्वज लग जाएगा उसे दिन समझो भारत हिंदू राष्ट्र हो जाएगा इस प्रकल्पना के साथ जिस प्रकार से पूज्य डॉक्टर रामविलास वेदांती जी ने सनातन के लिए कार्य और काम किया आज हम लोगों के बीच में नहीं रहे यह सनातन की बहुत बड़ी नुकसान है और भगवान से हम प्रार्थना करते हैं कि पुनः उनका जब जन्म हो तो जो उनके भाव था राम मंदिर भव्य और काशी और मथुरा लेकिन भगवान को मंजूर नहीं हुआ और वह हमारे बीच में आज नहीं रहे आज गोलोक वास किए वो तो हम कामना करते हैं जो लोग जो लोग उनसे जुड़े हुए थे जिनकी आस्था उनमें जुड़ी हुई थी भगवान उनके अंतरात्मा में इस दुख के घड़ी में सहने की क्षमता प्रदान करें और आज आपार हम लोगों को दुख है कि अयोध्या से संत राम जन्मभूमि के लिए लड़ने वाले आज हम लोगों के बीच में नहीं रहे Byte - राजू दास महंत हनुमानगढ़ी,अयोध्या श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षत्र ट्रस्ट अयोध्या के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा पूर्व सांसद राममंदिर आंदोलन के प्रखर योद्धा डाक्टर रामविलास दास वेदांती का निधन सनातन संस्कृति की अपूरणीय क्षति है। वह सदैव धर्म योद्धा के रुप में रामभक्तों के हृदय में वास करते रहेंगे। श्रीराम लला उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें तथा भक्तों शिष्यों को इस अपूरणीय क्षति सहन करने की शक्ति। Byte - शरद शर्मा - मीडिया प्रभारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षत्र ट्रस्ट अयोध्या
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Dec 15, 2025 11:00:56
Gariyaband, Chhattisgarh:गरियाबंद में जी मीडिया के खबर का बड़ा असर हुआ है। अमलीपदर परिक्षेत्र के जंगली रास्ते को ओडिसा से अवैध धान परिवहन का ठिकाना बनाने की खबर के बाद प्रशास्न एक्शन मोड पर आ गया। मंडी सचिव अपनी टीम के साथ ऊबड़ खाबड़ रास्ते से होकर ओडिसा सीमा के कसीर सेल पहुंचे, जहां उन्हें लावारिस हालत में रखे गए 103 पैकट धान मिला। इसी दरम्यान ही रास्ते से जुड़े अन्य गांव में पुलिस और राजस्व की टीम लगातार कार्यवाही करती रही। संयुक्त टीम की इस कार्यवाही के बाद इलाके में बिचौलिए में हड़कांप मचा हुआ। वन क्षेत्र में नया रास्ता बना कर अवैध धान परिवहन करने वालों पर अब तक वन विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं किया है।
0
comment0
Report
Dec 15, 2025 10:56:07
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Dec 15, 2025 10:53:19
Jammu, :
0
comment0
Report
Dec 15, 2025 10:53:00
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top