Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Haridwar249401

हर की पौड़ी में कोहरे-ठंड का ताजा प्रहार, श्रद्धालुओं को भारी परेशानी

KKKARAN KHURANA
Dec 17, 2025 07:19:52
Haridwar, Uttarakhand
हरिद्वार हर की पौड़ी पर ठंड और कोहरे का डबल असर, गंगा घाट धुंध की चादर में लिपटा。 सुबह तड़के से घना कोहरा छाने के चलते हर की पौड़ी पर विजिबिलिटी बेहद कम。 कोहरे और सर्द हवाओं से श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानी。 गंगा स्नान के दौरान घाटों पर अतिरिक्त सतर्कता, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी。 ठंड बढ़ने से घाटों पर अलाव और गर्म कपड़ों में लिपटे दिखे श्रद्धालु。 मौसम विभाग का अलर्ट, आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे के और तेज होने के संकेत。 हर की पौड़ी पर आस्था के साथ अब ठंड और कोहरे की भी कड़ी परीक्षा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RVRaunak Vyas
Dec 17, 2025 08:52:22
Bikaner, Rajasthan:कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच खींचतान और तीखी नोकझोंक ! बीजेपी कार्यालय जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीच में रोका गया, इस दौरान माहौल गरमाया, वही सड़क पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ विरोध करते हुए पुतला फूंका, आज प्रदेश भर में कांग्रेस कर रही विरोध, बीकानेर शहर और देहात की तरह से किया गया विरोध प्रदर्शन बीकानेर में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर खींचतान देखने को मिली। दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय की ओर कूच कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया। पुलिस की रोक-टोक के बाद माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया और दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया। इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध स्वरूप पुतला फूंका। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की कार्रवाई पर रोक लगाए जाने के बावजूद केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इसी मुद्दे को लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है。
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Dec 17, 2025 08:52:00
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Dec 17, 2025 08:51:52
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा के मस्जिद के इमाम के फंदे से झूलता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। घटना शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के माने गांव में अवस्थित मस्जिद स्थित इमाम के आवास में फंदे से झूलता इमाम का शव स्थानीय लोगों ने देखा जिसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। मृतक इमाम की पहचान सहरसा जिले के घोड़दौड़ा थाना क्षेत्र के पुरैनी मुबारकपुर गांव निवासी मो जावेद के रूप में किया गया, जो शेखपुरा के माने मस्जिद के इमाम थे और इसी रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एफएलसी टीम मौके पर पहुंच साक्ष्य को लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गया है। चेवाड़ा थानाध्यक्ष देव कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लिया गया। प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला है जबकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गया है।
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Dec 17, 2025 08:51:30
Barabanki, Uttar Pradesh:महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़ पर बवाल, नीतीश कुमार की हरकत और संजय निषाद के बयान पर भड़कीं अपर्णा यादव, बोलीं- तुरंत मांगें माफी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला का बुर्का खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद के बयान ने भी विवाद को और हवा दे दी है। संजय निषाद ने इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि नकाब (हिजाब) छू दिया तो इतना हो गया है, कहीं और छूते तब क्या हो जाता? जिसपर देशभर में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कड़ा ऐतराज जताया है। बाराबंकी जिला महिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी भी महिला की गरिमा, उसके धर्म या जाति को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने का अधिकार किसी को नहीं है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नीतीश कुमार द्वारा किया गया कृत्य और संजय निषाद का बयान दोनों ही निंदनीय हैं。 अपर्णा यादव ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में बैठे लोगों को अपने शब्दों और व्यवहार की मर्यादा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने मांग की कि इस मामले में नीतीश कुमार और संजय निषाद दोनों को तत्काल सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं के सम्मान और अधिकारों से کسی भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त रुख अपनाया जाना चाहिए। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर चर्चा तेज हो गई है। बाइट- अपर्णा यादव, उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश महिला आयोग।
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Dec 17, 2025 08:50:30
Delhi, Delhi:दिल्ली की यमुना का पानी पहले से साफ और दुर्गान्धहीन,यमुना घूमने वाले लोगों ने कहा सरकार अच्छा कार्य कर रही दिल्ली में यमुना को लेकर सियासत हमेशा देखी जाती है कभी यमुना उफान पर होती है तो कभी यमुना के पानी में झाग देखने को मिलता है, लेकिन इस बार पानी में झाग कम है और दुर्गंध भी कम हो रही है। कालिंदी कुंज स्थित यमुना नदी के घाट पर महापर्व छठ के बाद भी यमुना पहले से साफ दिखाई दे रही है। नवंबर-दिसंबर में पहले जहां झाग अधिक मिलता था, वहीं अब पानी साफ है और पानी में दुर्गंध न के बराबर है। दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों के द्वारा डी-फोम स्प्रे किया जा रहा है ताकि झाग न बने। यमुना के घाटों पर जल बोर्ड की टीमें तैनात हैं और पानी का नमूना लेकर चार घंटे के अंतराल पर जाँच की जा रही है ताकि केमिकलistenza से जलीय जीवों पर प्रभाव न हो। ओखला बैराज से नोएडा की तरफ बैराज का गेट बंद रहने के कारण यमुना आधी सूखी है, जबकि दिल्ली की तरफ का बैराज खुला है। लोगों ने कहा कि जमीन स्तर पर सफाई के प्रयास और अधिक होने चाहिए ताकि यमुना पूर्ण रूप से स्वच्छ हो सके। जल बोर्ड के अधिकारी ने कैमरे के बगैर भी कहा कि पानी सुरक्षित है और पानी के उपचार के बाद ही यमुना में छोड़ा जा रहा है, ताकि पानी की गुणवत्ता में सुधार हो। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की 보고 के अनुसार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में पानी का सही तरह से ट्रीटमेंट जरूरी है ताकि पानी यमुना में मिलने पर सुधार दिखे। कुल मिलाकर दिल्ली की यमुना पहले से साफ दिखाई दे रही है, लेकिन मौजूदा पानी की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता बरकरार है।
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Dec 17, 2025 08:49:39
:Agriculture department Ganderbal today organized a district-level sensitization workshop ‘Yuva Vani 2.0’, a large-scale Youth Club campaign under the JKCIP (Jammu & Kashmir Competitiveness Improvement of Agriculture and Allied Sectors Project). The workshop was organized for identified Youth Clubs from designated blocks of the district to equip the youth with the knowledge and skills necessary to tackle pressing environmental challenges. The training sessions focused on three critical areas viz. rejuvenation of water bodies, solid waste management and weather awareness. Deputy Commissioner (DC) Ganderbal, Jatin Kishore presided over the event, and released a booklet on ‘Kisan Sampark Abhiyan- JKCIP’. Addressing the gathering, DC highlighted the pivotal role of youth in nation-building and environmental stewardship. He encouraged the club members to act as ambassadors of change in their respective blocks, taking the lessons learned from the workshop back to their communities. He said this workshop holds immense significance to train Youth Club members to engage with the community for environmental conservation. He urged them to formulate DPRs timely for the environmental conservation projects without compromising the quality. He also directed the concerned department to give full cooperation to nominated youth clubs for the said programme and ensure timely action in the field. Earlier, Chief Agriculture Officer Ganderbal highlighted the significance of youth engagement in shaping a progressive farming society and urged the participants to utilize the training to positively influence their communities, promote constructive activities and contribute to grassroots developmental initiatives especially with reference to environmental issues and climate change. Resource persons from SKUAST-K, KVK, Agriculture department and allied departments and FTEC delivered technical sessions on youth mobilization, environmental issues, and climate change besides disaster management. The trainees were also briefed about opportunities available under different government schemes aimed at youth empowerment. As part of the awareness campaign, Booklets related to JKCIP activities were also distributed among youth clubs, ensuring that the youth receive comprehensive information and remain well-informed. Besides, a documentary on the Yuva Vani 2.0 was also screened on the occasion. Chief Planning Officer, Chief Agricultural Officer, Chief Animal Husbandry Officer, Nodal Officer HADP, Sub Divisional Agriculture Officers, concerned Agriculture Extension Officers, representatives from agriculture department participated in the training programme.
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Dec 17, 2025 08:49:26
Chaka, :नेकां के राज्यसभा सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर जम्मू-कश्मीर के राज्य दर्जा बहाली और बाहरी जेलों में बंद कैदियों की रिहाई का मुद्दा उठाया। सांसदों ने गंभीर आरोपियों को घाटी में स्थानांतरित करने और अन्य कैदियों को मानवीय आधार पर जल्द रिहा करने की भी सिफारिश की। नेकां के राज्यसभा सदस्य चौधरी मो. रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और गुरविंदर सिंह ओबेरॉय ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर की प्रमुख मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। सांसदों ने गृह मंत्री के समक्ष राज्य का दर्जा बहाली और बाहरी जेलों में बंद जम्मू-कश्मीर के कैदियों का मुद्दा उठाया। सांसदों ने आग्रह किया कि जिन कैदियों पर गंभीर आपराधिक आरोप नहीं हैं, उन्हें मानवीय आधार पर जल्द रिहा किया जाना चाहिए। गंभीर आरोपों का सामना कर रहे कैदियों को वापस घाटी में स्थानांतरित किया जाए। कहा कि इस तरह के स्थानांतरण से कानूनी सलाह, अदालती कार्यवाही तक समय पर पहुंच सुनिश्चित होगी और उनके परिवारों को लंबी दूरी की यात्रा और भारी वित्तीय खर्चों के बोझ के बिना उनसे मिलने में भी मदद मिलेगी। सांसदों ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह मांग भारत सरकार द्वारा दिए गए बार-बार के आश्वासनों के साथ-साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणियों के अनुरूप है। उन्होंने कहा, सांविधानिक मूल्यों को बनाए रखने और क्षेत्र के लोगों की राजनीतिक और प्रशासनिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए राज्य का दर्जा बहाल करना जरूरी है। व्यापार नियमों की अधिसूचना जारी करने की उठाई मांग : सांसदों ने प्रदेश के लिए व्यापार नियमों की तत्काल अधिसूचना जारी करने की भी मांग की। कहा कि स्पष्ट रूप से परिभाषित नियमों की अनुपस्थिति प्रभावी प्रशासन और लोकतांत्रिक कामकाज में बाधा डाल रही है। उन्होंने कहा, व्यापार नियमों की समय पर अधिसूचना से शासन में स्पष्टता आएगी, जवाबदेही बढ़ेगी और जम्मू-कश्मीर के व्यापक जनहित में निर्वाचित प्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच सुचारू समन्वय सुनिश्चित होगा।
0
comment0
Report
Dec 17, 2025 08:48:37
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top