Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460001

बैतूल के शाहपुर में इंटरजातीय विवाह पर समाज ने बहिष्कार, दंड की मार

RKRupesh Kumar
Dec 16, 2025 10:46:32
Betul, Madhya Pradesh
बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के भयावाडी गांव से सामाजिक कुरीति का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अंतर्जातीय प्रेम विवाह करने की वजह से चार परिवारों को समाज ने बहिष्कृत कर दिया है। युवाओं के प्रेम विवाह से नाराज़ समाज के दबंगों ने इन परिवारों पर भारी भरकम अर्थदंड थोप दिया। गरीब परिवार जब यह राशि नहीं भर पाए,तो समाज से उनका हुक्का-पानी बंद कर दिया गया। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि गांव के करीब 10 दबंग लोगों की एक समिति ने यह फैसला लिया और उन्हें समाज के किसी भी कार्यक्रम,शादी-विवाह और आपसी मेल-जोल से पूरी तरह अलग कर दिया गया है। इतना ही नहीं,जो कोई भी इन बहिष्कृत परिवारों से संपर्क करता है,उसे भी समाज से बाहर करने की धमकी दी जा रही है। दबंगों ने इन परिवारों पर 10 हजार से लेकर 2 लाख तक का जुर्माना लगाया है। सामाजिक बहिष्कार से परेशान ये परिवार अब न्याय की तलाश में पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि इस फैसले के कारण उनका रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो गया है और उन्हें मानसिक व सामाजिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रेम विवाह करना आज भी समाज की नजरों में अपराध है? और क्या कानून के रहते इस तरह का सामाजिक बहिष्कार जायज़ है। फिलहाल पीड़ित परिवारों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का इस मामले में कहना है कि गांव जाकर मामले की जांच की जाएंगी।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SKSumit Kumar
Dec 16, 2025 10:45:55
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस में मनचलों के हौसले बुलंद नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की कोशिश CCTV में कैद मनचले की करतूत नारी सुरक्षा पर उठे सवाल ​हाथरस के कस्बा सिकंदरराऊ के मोहल्ला दमदमा में एक 14 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ का प्रयास किया गया.. यह घटना उस वक़्त हुई... जब किशोरी अपने छोटे भाई को स्कूल छोड़कर घर लौट रही थी... घर के पास गली में एक युवक ने उसे पकड़कर गलत हरकत करने की कोशिश की... अचानक हुई इस हरकत से किशोरी गिर पड़ी, लेकिन उसने युवक को धक्का देकर खुद को छुड़ाया और वहां से भाग निकली... आरोपी युवक भी तुरंत मौके से फरार हो गया... पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी युवक का चेहरा साफ दिख रहा है.... बाइट- पीड़ित नाबालिग
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Dec 16, 2025 10:45:23
0
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Dec 16, 2025 10:45:11
Noida, Uttar Pradesh:मोदी जी को दो चीज़ों से पक्की नफ़रत है - महात्मा गांधी के विचारों से और गरीबों के अधिकारों से。 मनरेगा, महात्मा गांधी के ग्राम-स्वराज के सपने का जीवंत रूप है - करोड़ों ग्रामीणों की ज़िंदगी का सहारा है, जो कोविड काल में उनका आर्थिक सुरक्षा कवच भी साबित हुआ。 मगर, प्रधानमंत्री मोदी को यह योजना हमेशा खटकती रही, और पिछले दस सालों से इसे कमजोर करने की कोशिश करते रहे हैं। आज वो मनरेगा का नामो-निशान मिटाने पर आमादा है। मनरेगा की बुनियाद तीन मूल विचारों पर थी 1. रोज़गार का अधिकार - जो भी काम मांगेगा, उसे काम मिलेगा 2. गांव को प्रगति कार्य खुद तय करने की स्वतंत्रता 3. केंद्र सरकार मज़दूरी का पूरा खर्च और समान की लागत का 75% देगी अब प्रधानमंत्री मोदी इसी मनरेगा को बदलकर सारी ताकत सिर्फ़ अपने हाथों में केंद्रित करना चाहते हैं - 1. बजट, योजनाएं और नियम केंद्र तय करेगा 2. राज्यों को 40% खर्च उठाने के लिए मजबूर किया जाएगा 3. बजट खत्म होते ही या फसल कटाई के मौसम में दो महीने तक किसी को काम नहीं मिलेगा यह नया बिल महात्मा गांधी के आदर्शों का अपमान है - मोदी सरकार ने पहले ही भयंकर बेरोज़गारी से भारत के युवाओं का भविष्य तबाह कर दिया है, और अब ये बिल ग्रामीण गरीबों की सुरक्षित रोज़ी-रोटी को भी खत्म करने का ज़रिया है। हम इस जनविरोधी बिल का गांव की गलियों से संसद तक विरोध करेंगे।
0
comment0
Report
Dec 16, 2025 10:42:14
Durgapur, West Bengal:आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। दुर्गापुर के एक गैर सरकारी विद्यालय में पूल कार चालक एवं अभिभावक के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।डीसीपी ट्रैफिक भी.जी सतीश पशुमार्थी आईपीएस ने पूल कार चालकों से पश्चिम बंगाल परिवहन डिपार्टमेंट की एडवाइजरी का पालन करने, कमर्शियल नंबर लगवाने, सीट बेल्ट लगाकर चलने और सेफ्टी यंत्रों को अनिवार्य बताया। अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के लिए पूल कार का चयन करते समय कागज और सेफ्टी सुविधाओं की जांच जरूर करें।
1
comment0
Report
Dec 16, 2025 10:39:05
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top