Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mumbai Suburban400093

Sanatan preacher shri Indreshji maharaj's marriage ceremony atjaipur,presence of Bageshwar sashtriji

Dec 08, 2025 09:35:44
Mumbai, Maharashtra
Sanatan dharm preacher shri Indreshji maharaj's marriage ceremony at jaipur, Rajasthan,marriage ceremony in presence of Bageshwar dham sarkaar balaji Pandit Dhirendra Krishna Sashtrij's, many sanatan sadhu's pandit's devoties people.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DVDinesh Vishwakarma
Dec 14, 2025 03:55:08
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Dec 14, 2025 03:53:37
Mandsaur, Madhya Pradesh:मंदसौर: मध्य पंजाब के मंदसौर के विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में यूक्रेन से आई एक महिलाओं के दल ने दर्शन कर यूक्रेन रूस का युद्ध रुकवा कर शांति बहाल किए जाने की प्रार्थना की। इस दौरान यूक्रेनी महिलाएं भावुक हो गई और उन्होंने महामृत्युंजय मंत्र भी सुनाया। उन्होंने कामना की कि भगवान उनकी प्रार्थना को सुनेंगे और जल्द ही शांति बहाल होगी। यूक्रेन से आए महिलाओ के एक दल ने अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ से रूस यूक्रेन युद्ध मे शांति की प्रार्थना की। इनके साथ आए महामंडलेश्वर स्वामी संगम गिरी महाराज जूना अखाड़ा भिवानी हरियाणा ने मंदिर की भव्यता और दिव्यता के बारे में समझाया। इस दल में यूक्रेन की कर्णेश्वरी भी शामिल है जो माता काली की भक्त है। पशुपतिनाथ के दर्शन कर भावुक हो गई। कर्णेश्वरी ने कहा इस पवित्र स्थान पर आकर उन्हें लगा ईश्वर यंही कही हमारे आसपास मौजूद है। यूक्रेन युद्ध मे शांति बहाल हो जाए हमने यही कामना की है बाइट कर्णेश्वरी यूक्रेन महिला दल की सदस्य
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Dec 14, 2025 03:52:21
Panna, Madhya Pradesh:पन्ना ब्रेकिंग: खाद किल्लत के मामले में प्रभारी मंत्री ने डीएमओ को फोन पर फटकारा. जिले में खाद वितरण में 5 रुपये प्रति बोरी लोडिंग और 3 रुपये प्रति बोरी अनलोडिंग की शिकायत के कारण प्रभारी मंत्री भड़क गए. एंकर मोहन सरकार के 2 साल पूरे होने पर पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार पहुंचे. पत्रकारों ने खाद किल्लत पर उनसे कई सवाल किए. किसानों से शिकायत पर मंत्री ने कहा कि नियम क्या बताते हैं. डीएमओ ने गलत जानकारी दी जिससे मंत्री नाराज हो गए. मौके पर अपर कलेक्टर को नोटिस देकर कार्रवाई की बात कही. वीडियो वायरल है. दूसरी खबर: कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता की पिटाई के मामले पर भाजपा सरकार के मंत्री प्रतिक्रिय दे रहे हैं. पन्ना में कहा गया कि ऐसा व्यवहार शोभा नहीं देता. मंत्री ने कहा कि अपने कार्यकर्ता की पिटाई नहीं करनी चाहिए.
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Dec 14, 2025 03:51:54
Noida, Uttar Pradesh:मुस्लिम लीग का नया अवतार... 'मॉडर्न जिन्ना बन चुकीं ममता बनर्जी की अगुवाई में बंगाल को तबाह किया जा रहा' - भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए उन्हें मॉडर्न जिन्ना करार दिया. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में बंगाल तबाह हो रहा है. तरुण चुघ का यह बयान उस वक्त आया है. जब अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी के जाने के बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम में दर्शकों ने तोड़फोड़ कर दी. इस घटना को लेकर तरुण चुघ ने कहा कि यह दुर्भागपूर्ण है. कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की ज़िम्मेदारी है. और सुरक्षा देना सरकार का कर्तव्य है. लेकिन, ममता बनर्जी की जिहादी सरकार इस मामले में फेल हो गई है. चुघ ने रांची में कहा कि आज मुस्लिम लीग का नया अवतार बनके, मॉडर्न जिन्ना ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल को तबाह किया जा रहा है.
0
comment0
Report
ASAvtar Singh
Dec 14, 2025 03:49:50
Gurdaspur, Punjab:जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव आज – सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक डाले जाएंगे वोट शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए पुख्ता प्रबंध – डिप्टी कमिश्नर द्वारा लोगों से अपने लोकतांत्रिक अधिकार का बढ़-चढ़कर उपयोग करने की अपील 1213 बूथों पर बैलेट पेपर से होंगे आज मतदान गgurदासपुर जिले में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए मतदान आज सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। इसके लिए कल विभिन्न स्थानों से पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गई थी वही गुरदासपुर के गांव बब्बेहाली में वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और वोटर धीरे-धीरे अपनी वोट का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Dec 14, 2025 03:49:07
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:औरंगाबाद में शराब के अवैध कारोबारियों के डर से एक परिवार बेघर होकर इधर-उधर भटकने को मजबूर है। मामला हसपुरा थाना क्षेत्र के इटवां गांव से जुड़ा है। एसपी से मिलकर गुहार लगाने पहुंचे इस परिवार ने बताया उसके घर के बरामदे पर बैठकर शराब बेचने वालों को ऐसा करने से मना किया तो गांव के ही शराब के दो धंधेबाजों ने मिलकर पूरे परिवार की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उन्हें चुप रहने , वरना घर में आग लगाकर सबों को मार डालने तक की धमकी भी दे डाली।डरे और खौफजदा परिवार ने पुलिस से इसे लेकर शिकायत भी की मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।नतीजतन, उस परिवार ने घर से बेघर होकर रहने में ही अपनी भलाई समझी।पिछले 52 दिनों से बेघर , परिवार के मुखिया सलाम आलम ने बताया कि गांव के ही दो शराब माफिया के डर से वह अपनी पत्नी और छः बच्चों के साथ घर छोड़कर दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।एसपी से गुहार लगाने पहुंचे परिवार ने बताया कि न्याय नहीं मिला तो सभी अपनी जान दे देंगे ।वहीं ,इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Dec 14, 2025 03:48:47
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:छत्रपती संभाजीनगर जिल्हा परिषदे अंतर्गत काही ठिकाणी बोगस कामे दाखवून कोट्यवधींची बिले काढण्याचे प्रकार घडल्यामुळे जि.प. च्या १० हजार मालमत्तांना स्वतंत्र 'यूआयडी' क्रमांक देऊन त्यांची इत्यंभूत माहिती ऑनलाइन नोंदणी सुरू आहे. या निर्णयामुळे रस्ते, शाळा, अंगणवाड्या, आरोग्य केंद्रे इ. मालमत्तांच्या संपूर्ण माहितीसह केलेल्या कामांचा प्रत्येक टप्पा आता डिजिटल स्वरूपात उपलब्ध असेल. ग्रामविकास विभागाने शनिवारी राज्यभरातील जिल्हा परिषदांचा 'यूआयडी' क्रमांक नोंदणीच्या प्रगतीचा आढावा घेतला असता, छत्रपती संभाजीनगर जि. प. राज्यात 'टॉप- ६', तर मराठवाड्यात पहिल्या क्रमांकावर आहे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top