Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Deoria274202

ठेकेदार की मनमानी सड़क पर गिरा दिया गिट्टी बालू

Dec 06, 2025 10:15:38
Gauri Bazar, Uttar Pradesh
गौरीबाजार नगर पंचायत क्षेत्र के रामपुर चौराहे के समीप नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। निर्माण सामग्री के तौर पर सड़क पर गिट्टी और बालू गिरा दिए जाने से देवरिया–गोरखपुर मार्ग पर आवागमन करने वाले राहगीरों व वाहनों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अव्यवस्था के कारण किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है, जबकि जिम्मेदार मौन बने हुए हैं।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ADArvind Dubey
Dec 18, 2025 09:08:07
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र के बीजपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर पशु तस्करों की बेशर्मी और कानून से डर खत्म होने की तस्वीर सामने आई है। इन्जानी गांव के पास पशुओं से भरी एक डीसीएम ट्रक को तस्कर बीच रास्ते छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सतर्कता से बड़ा मामला सामने आया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक समेत पशुओं को कब्जे में ले लिया। सवाल साफ है कि क्या तस्कर इतने बेखौफ हो चुके हैं कि अब पुलिस की मौजूदगी का भी डर नहीं रहा, या फिर यह किसी बड़े नेटवर्क की सिर्फ एक कड़ी है। बीजपुर थाना क्षेत्र के इन्जानी गांव के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़ी एक संदिग्ध डीसीएम ट्रक देखी। ट्रक से पशुओं की आवाजें आने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बीजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक पशु तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो चुके थे। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें बड़ी संख्या में पशु भरे हुए पाए गए। पुलिस ने पशुओं समेत डीसीएम ट्रक को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि फरार तस्करों की तलाश जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पशुओं को कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था। यह घटना न सिर्फ पशु तस्करी की गंभीरता को उजागर करती है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा करती है कि आख़िर तस्करों का यह नेटवर्क कितना गहरा और कितना संगठित है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी और सख्ती से कार्रवाई करती है।
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 09:07:29
Bethania Kandhai Di, Uttar Pradesh:राप्ती मुख्य नहर किलोमीटर संख्या 70 से 80 10 किलोमीटर खड़ंजा कार्य में भारी अनियमिता, अव्वल ईट की जगह पीला ईटा लगाया जा रहा है 2 करोड रुपए की लागत से कराई जा रहे खंडजा निर्माण कार्य में मानक की उड़ाई जा रही धज्जियां एक्सीएन ने सुरेंद्र कुमार ने बताया जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। राप्ती मुख्य नहर निर्माण खंड तुलसीपुर किलोमीटर संख्या 70 से 80 तक 10 किलोमीटर तक नहर की पटरी पर खड़ंजा लगाया जा रहा है निर्माण कार्य में खुलेआम मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है अव्वल ईटा की जगह थर्ड क्लास पीला ईटा का प्रयोग किया जा रहा है जिसमें भारी भ्रष्टाचार दिखाई पड़ रहा है। खंडजा लगाकर गुणवत्ता को छुपाने के लिए ऊपर से मिट्टी डाला जा रहा है खड़ंजे मैं गैपिंग की जगह भरने के लिए लोकल बालू डालना चाहिए बालू की जगह पर नहर का मिट्टी निकाल कर डाला जा रहा है
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Dec 18, 2025 09:05:43
Haldwani, Uttarakhand:कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में भारतीय डाक विभाग ने एक नई पहल करते हुए राज्य का दूसरा जेन-जी पोस्ट ऑफिस शुरू कर दिया है। एमबीपीजी कॉलेज परिसर में आज कुमाऊं के पहले जेन-जी पोस्ट ऑफिस का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर निदेशक डाक सेवा, उत्तराखंड परिमण्डल अनसूया प्रसाद चमोला ने पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया, शुभारंभ के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अनसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि जेन-जी पोस्ट ऑफिस खोलने का मुख्य उद्देश्य भारतीय डाक सेवाओं को आधुनिक बनाना है, ताकि जेन-जी युवाओं को डाक सेवाओं की ओर आकर्षित किया जा सके और उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जा सके, उन्होंने बताया कि इस जेन-जी पोस्ट ऑफिस में युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फ्री वाई-फाई, कैफे, मिनी लाइब्रेरी, डिजिटल भुगतान की सुविधा और इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। यह पोस्ट ऑफिस पारंपरिक डाक सेवाओं के साथ-साथ एक आधुनिक और नवाचार आधारित केंद्र के रूप में कार्य करेगा,अनसूया प्रसाद चमोला ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार लगातार डाक सेवाओं को शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी मजबूत करने के प्रयास कर रही है, इसी दिशा में जेन-जी पोस्ट ऑफिस की अवधारणा को लागू किया जा रहा है, ताकि नई पीढ़ी को डाक सेवाओं से जोड़ा जा सके और उन्हें भविष्य के अनुरूप विकसित किया जा सके।
0
comment0
Report
ADAnup Das
Dec 18, 2025 09:03:44
Krishnanagar, West Bengal:নদীয়া অনুপ কুমার দাস *নদীয়ার তেহট্ট বিধানসভা ভক্সপপ* এক সময় বামেদের দুর্গ ছিল এই বিধানসভা। বর্তমানে তৃনমূলের বিধায়ক তাপস সাহা কিছু দিন আগে মারা যান, বাই ইলেকশন হয় নি এই বিধানসভায়, তাপস সাহা বেঁচে থাকার সময় তার বিরুদ্বে চাকরি দুর্নীতির অভিযোগে সিবিআই হানা দিয়েছিল, তদন্ত চলছে এখনো তবে তাপস সাহা আর বেঁচে নেই। সেই এলাকাগুলো মানুষ কি বলছে খসড়া তালিকায় 58 লাখ ভোটার বাদ হওয়াতে, প্রশ্ন-- ৫৮ লাখ নাম বাদ গেছে। ২ কোটি সন্দেহের তালিকায়। কি মনে হচ্ছে বিধানসভায় SIR ফ্যাক্টর হয়ে উঠবে? জানালেন কেও ফ্যাক্টর হবে,কেও বললেন ফ্যাক্টর হবে না, মৃত স্থানারিত ভোটার বাদ গেছে ভালো হয়েছে, এবার ফ্রেস ভোট হবে, বাইট সবার নাম বলানো আছে 10 জনের। 181225ZG_NAD_VOXPOP_TEHATTAনামে 1 ফাইল
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Dec 18, 2025 09:01:47
Supal, Bihar:सरकारी स्कूल में चेतना सत्र के बाद करीब आधा दर्जन बच्चे बेहोश, स्कूल में मची अफरातफरी, सभी बच्चे अस्पताल में भर्ती. राघोपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तांती मुस्लिम टोला गोसाबाद, रामविसनपुर स्कूल में चेतना सत्र के बाद अचानक कई बच्चे बेहोश हो गए. जिसके बाद स्कूल में अफरातफरी का आलम हो गया. हालांकी आनन फानन में स्कूल के शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों को रेफरल अस्पताल राघोपुर सिमराही में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज शुरू किया गया। जानकारी मिलते ही राघोपुर BEO और BDO भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया, बताया गया की स्कूल में प्रार्थना के दौरान बच्चे बारी-बारी से बेहोश होने लगा। बच्चों के बेहोश होने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली लोग वहां पहुँचने लगे. बताया गया की स्कूल में चेतना सत्र के बाद देखते ही देखते करीब आधा दर्जन बच्चे बेहोश हो गए. बेहोश बच्चों के परिजनों ने बताया कि बच्चा सुबह स्कूल गया जिसके बाद प्रार्थना के बाद जब क्लास रूम गया तो बच्चे बेहोश होने लगा. बताया कि जब उन्हें पता चला तो स्कूल गए तो देखे कई बच्चे बेहोश था. जिसे आनन फानन में रेफरल अस्पताल राघोपुर में भर्ती कराया गया. जहां इलाज चल रहा है। बताया कि बच्चे किस वजह से बेहोश हुआ है ये अभी उन्हें नही पता। बेहोश बच्चे में राधिका कुमारी उम्र 13 वर्ष , सदिया खातून उम्र 10 वर्ष, सालेहा खातून उम्र 10 वर्ष, मो जसीम उम्र 9 वर्ष, मो ताजिद 10 वर्ष शामिल हैं। फिलहाल सभी बच्चों के स्थिति में सुधार हो रहा है. रेफरल अस्पताल राघोपुर में ड्यूटी पर तैनात डॉ अंजार अहमद ने बताया कि कमजोरी की वजह से बच्चा बेहोश हुआ है.जिसका अभी इलाज चल रहा है। फिलहाल सभी ठीक है, वही मौके पर पहुंचे BEO सुनील कुमार देव ने बताया कि जांच के बाद पता चलेगा कि क्या हुआ है.
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Dec 18, 2025 09:01:08
Purnia, Bihar:पूर्णिया में जीविका द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार कैंप का आयोजन किया गया । इस कैंप में कई बड़ी कंपनियों ने सिरकत किया । वहीं बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण हेतु भी कैंप लगाए गए । जिसमें स्वरोजगार के प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन कराया गया । मौके पर आए अभ्यर्थियों ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर रोजगार मेला लगने से काफी फायदा होगा और बेरोजगार युवक युवतियों को कैंप के माध्यम से जॉब मिल पाएगा । वहीं वैसे लोग जो प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार करना चाहते हैं उनके लिए भी व्यवस्था की गई है । मेला के प्रोजेक्ट मैनेजर रोशन प्रकाश ने बताया कि यह मेला प्रखंड स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जा रहा है । जिसका नोडल जीवीका है और जीविका से जुड़कर स्वरोजगार के साथ-साथ बड़ी कंपनियों में जॉब का बेहतर मौका है । बड़ी संख्या में यहां युवक युवतियां जॉब के लिए आए हैं । जिनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है और विभिन्न कंपनियों द्वारा उन्हें जब दी जाएगी ।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Dec 18, 2025 08:53:52
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 18, 2025 08:53:00
Noida, Uttar Pradesh:गोरा करने की क्रीम का 'काला कारोबार'आपकी त्वचा के साथ सबसे बड़ा धोखा.. आपके घर मे भी तो नकली क्रीम नहीं है ? दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली दवाइयों और नकली कॉस्मेटिक्स क्रीम बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है साथ उस फैक्ट्री को भी सील किया है जहां ये नकली दवाइयां और नकली कॉस्मेटिक्स क्रीम बनाई जा रही थी। दरअसल दिल्ली पुलिस ने मामले में बीते रविवार को खुलासा करते हुए श्रीराम और गौरव भगत नाम के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी गाजियाबाद के लोनी इलाके में नकली दवाइयां की फैक्ट्री चला रहे थे उस फैक्ट्री से पुलिस ने 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकली दवाइयां और रॉ मैटीरियल बरामद किया था۔ दोनों गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद प्रमोद कुमार गुप्ता नाम के एक्स शख्स का नाम पुलिस जांच में सामने आया जिसके बाद पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता चला कि प्रमोद ट्रेन से सूरत से दिल्ली आ रहा है जिसके बाद प्रमोद को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में प्रमोद ने बताया कि वो बेटनोवेट-सी (Betnovate-C) नाम की स्किन क्रीम नकली बनाता है जिसके बाद पुलिस ने प्रमोद की निशानदेही पर बिजवासन की उसकी फैक्ट्री पर छापा मारा जहां ये नकली क्रीम और दवाइयां बनाई जा रही थी। दरअसल आरोपी ने फैक्ट्री चलाने के लिए किए पर जगह ली। दिल्ली पुलिस ने इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में रॉ मैटीरियल और नकली ट्यूब बरामद की है जिसके सैंपल लैब में जांच के लिए भेज दिए है। इसके अलावा पुलिस ने फैक्ट्री से पैकेजिंग का सामान, नकली दवाइयां और क्रीम बनाने वाली मशीन बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने एक सहयोगी की गिरफ्तारी के बाद लगभग 25 कार्टन, जिनमें करीब 27,000 ट्यूब नकली बेटनोवेट-सी ट्यूब थी वो जला दिए थे। पुलिस के मुताबिक नामी कंपनी की नकली दवाइयां और कॉस्मैटिक क्रीम बनाने में लागत क्रीम या दवाई की असली लागत का महज 5 फीसदी ही होती थी जिसे आरोपी बाजार में 60 से 70 फीसदी के मार्गन पर बाजार में बेच देता था। आरोपी नकली दवाइयां और कॉस्मैटिक क्रीम दिल्ली हरियाणा पंजाब बिहार हिमाचल उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के दूसरे राज्यों में सप्लाई करता था। क्राइम ब्रांच के मुताबिक आरोपी प्रमोद गुप्ता पिछले 30 सालों से अलग अलग इलाकों में किराए पर जगह लेकर अलग अलग नकली दवाइयां बनाने का काम करता रहा है। पुलिस जो समान बरामद किया है उसकी डिटेल्स कच्चा माल – स्टीयरिक एसिड: 600 किलोग्राम कच्चा माल – इमल्सिफाइंग वैक्स: 07 किलोग्राम 20 लीटर क्षमता के प्लास्टिक ड्रम: 105 खाली फेयर एंड लवली डिब्बे: 600 फेयर एंड लवली रैपर: 700 वीट रैپر बॉक्स: 500 वीट हेयर रिमूवल क्रीम ट्यूब: 154 तैयार फेयर एंड लवली क्रीम: 800 तैयार वीट क्रीम: 758 सादे कार्टन बॉक्स: 150 ऑइंटमेंट ट्यूब पैकिंग मशीन: 08 फिलिंग व पैकिंग मशीन: 02 होमोजेनाइज़र: 01 मिक्सिंग मशीन: 01 श्रिंक-रैप मशीन: 01
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Dec 18, 2025 08:52:35
Delhi, Delhi:गोरा करने की क्रीम का 'काला कारोबार' आपकी त्वचा के साथ सबसे बड़ा धोखा.. आपके घर मे भी तो नकली क्रीम नहीं है ? दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली दवाइयों और नकली कॉस्मेटिक्स क्रीम बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है साथ उस फैक्ट्री को भी सील किया है जहां ये नकली दवाइयां और नकली कॉस्मेटिक्स क्रीम बनाई जा रही थी। दरअसल दिल्ली पुलिस ने मामले में बीते रविवार को खुलासा करते हुए श्रीराम और गौरव भगत नाम के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी गाजियाबाद के लोनी इलाके में नकली दवाइयां की फैक्ट्री चला रहे थे उस फैक्ट्री से पुलिस ने 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकली दवाइयां और रॉ मैटीरियल बरामद किया था। दोनों गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद प्रमोद कुमार गुप्ता नाम के एक्स शख्स का नाम पुलिस जांच में सामने आया जिसके बाद पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता चला कि प्रमोद ट्रेन से सूरत से दिल्ली आ रहा है जिसके बाद प्रमोद को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में प्रमोद ने बताया कि वो बेटनोवेट-सी (Betnovate-C) नाम की स्किन क्रीम नकली बनाता है जिसके बाद पुलिस ने प्रमोद की निशानदेही पर बिजवासन की उसकी फैक्ट्री पर छापा मारा जहां ये नकली क्रीम और दवाइयां बनाई जा रही थी। दरअसल आरोपी ने फैक्ट्री चलाने के लिए किए पर जगह ली। दिल्ली पुलिस ने इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में रॉ मैटीरियल और नकली ट्यूब बरामद की है जिसके सैंपल लैब में जांच के लिए भेज दिए है। इसके अलावा पुलिस ने फैक्ट्री से पैकेजिंग का सामान, नकली दवाइयां और क्रीम बनाने वाली मशीन बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने एक सहयोगी की गिरफ्तारी के बाद लगभग 25 कार्टन, जिनमें करीब 27,000 ट्यूब नकली बेटनोवेट-सी ट्यूब थी वो जला दिए थे। पुलिस के मुताबिक नामी कंपनी की नकली दवाइयां और कॉस्मैटिक क्रीम बनाने में लागत क्रीम या दवाई की असली लागत का महज 5 फीसदी ही होती थी जिसे आरोपी बाजार में 60 से 70 फीसदी के मार्गन पर बाजार में बेच देता था। आरोपी नकली दवाइयां और कॉस्मैटिक क्रीम दिल्ली हरियाणा पंजाब बिहार हिमाचल उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के दूसरे राज्यों में सप्लाई करता था। क्राइम ब्रांच के मुताबिक आरोपी प्रमोद गुप्ता पिछले 30 सालों से अलग अलग इलाकों में किराये पर जगह लेकर अलग अलग नकली दवाइयां बनाने का काम करता रहा है। पुलिस जो समान बरामद किया है उसकी डिटेल्स कच्चा माल – स्टीयरिक एसिड: 600 किलोग्राम कच्चा माल – इमल्सिफाइंग वैक्स: 07 किलोग्राम 20 लीटर क्षमता के प्लास्टिक ड्रम: 105 खाली फेयर एंड लवली डिब्बे: 600 फेयर एंड लवली रैपर: 700 वीट रैपर बॉक्स: 500 वीट हेयर रिमूवल क्रीम ट्यूब: 154 तैयार फेयर एंड लवली क्रीम: 800 तैयार वीट क्रीम: 758 सादे कार्टन बॉक्स: 150 ऑइंटमेंट ट्यूब पैकिंग मशीन: 08 फिलिंग व पैकिंग मशीन: 02 होमोजेनाइज़र: 01 मिक्सिंग मशीन: 01 श्रिंक-रैप मशीन: 01
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top