Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271307

खोड़ारे मिशन शक्ति 5.0 के तहत ग्राम धोबहा में चौपाल का आयोजन

Oct 12, 2025 11:37:22
LahnGaura, Uttar Pradesh
खोड़ारे मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम धोबहा जनपद गोंडा में मिशन शक्ति 5.0 के तहत चौपाल का आयोजन कर महिलाओं ,बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उनको माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान 5.0 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।तथा सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों यूपी आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090 ,महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102,एंबुलेंस सेवा 108 और साथ ही साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930के
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
VKVijay1 Kumar
Dec 17, 2025 04:19:39
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 17, 2025 04:19:26
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 17, 2025 04:19:13
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Dec 17, 2025 04:18:55
Barmer, Rajasthan:रेगिस्तान की तपती रेत से भी ज्यादा गर्म जज़्बा इस परिवार का है, जहां बाड़मेर की मिट्टी ने दूसरी पीढ़ी का सैन्य अधिकारी देकर साबित कर दिया कि सूरमा सिर्फ सीमाओं पर नहीं, गांवों की सकरी गलियों से भी निकलते हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए खारिया तला, बाड़मेर के 21 वर्षीय विकास चौधरी ने देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट के रूप में शपथ लेकर रेगिस्तान की धरती का सीना चौड़ा कर दिया। दादा केशरा राम सियाग के पौत्र और पिछले 26 साल से सेना में सेवा दे रहे वरिष्ठ अधिकारी पिता सोना राम के बेटे विकास जब परेड ग्राउंड पर ऑफ़िसर बनकर कदमताल कर रहे थे, तब दादा-दादी और माता-पिता ने खुद उनके कंधों पर स्टार लगा कर परिवार की दूसरी पीढ़ी को वर्दी का सम्मान सौंपा। बाइट : सोनाराम चौधरी , सैन्य अधिकारी पिता विकास ने जेईई–आईआईटी का रास्ता छोड़कर 12वीं के बाद टेक्निकल एंट्री स्कीम से ऑल इंडिया 75वीं रैंक हासिल की, गया की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, फिर पुणे के कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग और जेएनयू से बीटेक के साथ कठोर सैन्य प्रशिक्षण लेकर साबित किया कि रेगिस्तान की मिट्टी मेहनत और अनुशासन से किसी भी सपने को सींच सकती है। प्रशिक्षण के दौरान वे प्लाटून कैडेट कैप्टन, बटालियन अंडर ऑफिसर और अकादमी अंडर ऑफिसर जैसी अहम जिम्मेदारियों तक पहुंचे, खेल और घुड़सवारी में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ट्रॉफी, विशेष ब्लेज़र और ओवरऑल मेरिट में सिल्वर मेडल हासिल कर थर के धोरों से निकली प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर चमका चुके हैं। भारतीय सेना की इंजीनियर कोर की प्रतिष्ठित 7 इंजीनियर्स रेजिमेंट में कमीशन पाकर विकास अब उन मोर्चों पर तैनात होंगे, जहां पुल, सड़क, बंकर और बारूदी सुरंगों के बीच उनका हर फैसला देश की सुरक्षा की नई लकीर खींचेगा। इस उपलब्धि पर भारतीय सेना ने विशेष समारोह में परिवार को गौरव पदक से सम्मानित किया, जिसे दादा केशरा राम, दादी टीमू देवी और माता-पिता ने गर्व से ग्रहण कर यह संदेश दिया कि रेगिस्तान की झोपड़ियों में भी राष्ट्र सेवा की परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी चलती है। परिवार में पहले से ताऊ गोकलाराम भारतीय वायु सेना में, पिता सोना राम और चाचा नाथूराम भारतीय सेना में सेवा दे रहे हैं अब चौथे सदस्य के रूप में लेफ्टिनेंट विकास चौधरी ने इस सैन्य विरासत को नई ऊंचाई दी है। विकास अपनी सफलता का श्रेय दादा-दादी, माता-पिता, गुरुजनों और अकादमी के प्रशिक्षकों को देते हैं और खास तौर पर मां ललिता चौधरी का जिक्र करते हैं, जिन्होंने पिता की सियाचिन जैसी दुर्गम पोस्टिंग के बावजूद पढ़ाई और संस्कारों की डोर कभी ढीली नहीं होने दी। बाइट : विकास कुमार , सैन्य अधिकारी इसी रेगिस्तानी मिट्टी की प्रेरणा से अब उनका छोटा भाई भाग्य वर्धन भी सेना में अफसर बनने का सपना देख रहा है, और गांव के युवाओं के बीच विकास चौधरी का यह सफर इस बात की जीती-जागती मिसाल बन चुका है कि अगर इरादा फौलादी हो तो रेत भी सोना उगल देती है.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 17, 2025 04:18:00
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा को SDM पद पर पदोन्नत कर बहरोड़ में सहायक कलेक्टर के पद पर नियुक्त किए जाने के अवसर पर विदाई और सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। समारोह में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। उनके 23 माह के कार्यकाल की सराहना की गई। एसडीएम अनिल कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष नटवर पारीक, मंडी सचिव प्रकाश जैन सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर रमेश गोयल एवं अन्य ने बैरवा को चांदी की प्रतिमा, साफा, 21 किलो की पुष्पमाला, अभिनंदन पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान सभी अतिथियों ने माला और साफा पहनाकर उनका सम्मान किया। इसके पश्चात मुख्य सड़क मार्ग से जुलूस निकाला गया जो जैन मंदिर पहुंचा, जहाँ भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद खटीक मोहल्ले तक बैंड-बाजों के साथ विदाई दी गई। अंबेडकर पार्क में भी नागरिकों द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
0
comment0
Report
Dec 17, 2025 04:09:55
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 17, 2025 04:08:04
Patna, Bihar:उत्तर भारत में ठंड और घने कुहासे के कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. लो विजिबिलिटी के कारण गाड़ियां धीरे चल रही है तो ट्रेन के परिचालन पर भी इसका असर साफ दिखाई दे रहा है. राजधानी पटना आने वाली कई प्रमुख ट्रेन कई घंटे लेट चल रही है जिनमे पूर्णिया सहरसा हटिया रांची ट्रेन 2 घंटे लेट है भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस 10 घंटे लेट नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी सुपरफास्ट 6 घंटे लेट दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 4:30 घंटा लेट भागलपुर गरीब रथ 11 घंटा लेट ट्रेन् लेट होने का कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिससे पटना जंक्शन पर थोड़ी यात्रियों की भीड़ भी देखने को मिल रही है. पिछले दो दिनों से पटना आने वाली ट्रेनों की स्थिति ऐसी बनी हुई है. कल कुल 10 ट्रेन लेट थी
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 17, 2025 04:07:51
Bhilwara, Rajasthan:जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा आसींद में रामचरितमानस सुंदरकांड का संगीतमय पाठ आयोजन, भक्तों ने उत्साह से लिया भाग आसींद। नृसिंह द्वारा मंदिर पर नृसिंह द्वारा महंत 1008 साकेतवासी श्री केशवदास जी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष में अखंड रामचरितमानस पाठ एवं संगीतमय सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सुन्दरकाण्ड मंडली के सदस्यों के साथ-साथ सम्मानित श्रद्धालुओं की भी बड़ी संख्या मौजूद रही। प्रारंभ में भक्तिमय वातावरण के बीच सुंदरकांड का संगीतमय पाठ हुआ, जिसने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का हृदय आनंदित कर दिया। सुंदरकांड बजरंगबली की आराधना माना गया है, और इसे पढ़ने से बजरंगबली की कृपा सदा बनी रहती है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भीलवाड़ा बगीच वाले आशुतोष महाराज ने कहा कि वर्तमान कलियुग में प्रभु के नाम का जप ही मनुष्य को भवसागर से पार लगाता है। उन्होंने भक्तों को समझाया कि प्रभु के नाम के स्मरण मात्र से सभी पाप क्षय हो जाते हैं और जीवन में शांति व सफलता मिलती है। उन्होंने सुंदरकांड के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि बजरंगबली की आराधना का यह सच्चा माध्यम है। सुंदरकांड पाठ के पश्चात आरती की गई और प्रसाद वितरण के साथ ही यह धार्मिक आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नृसिंह द्वारा महाराज प्रकाश दास , केशव भक्त मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी, केशव मित्र मंडल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सोनी, रामदयाल जाट, जगदीश कुमावत, सावन सेन, भीम शर्मा, गोपाल सोनी, तारा चंद् शर्मा, प्रकाश गौखरू, राधेश्याम सेन, राजेंद्र सेन, नाथूनाथ, जगदीश गर्ग, श्याम शर्मा, चन्द्र प्रकाश शर्मा, सुरेश सोनी, रमेश टेलर, जगदीश चौहान, सुरेश पारीक, टीकमचन्द सोनी, रामस्वरूप शर्मा, अखिलेश वैष्णव, नन्दलाल सेन, शंकर सोनी, भैरू सुथार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। यह आयोजन आसींद में धार्मिक आस्था को और प्रगाढ़ करते हुए समाज के बीच रामचरितमानस के प्रति विश्वास और भक्ति की भावना को मजबूत करने में सहायक रहा।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Dec 17, 2025 04:07:15
New Delhi, Delhi: राजधानी दिल्ली में दिखा ठंड का केहर दिल्ली में ऑडी सफेद चादर साउथ डि‍ल्ही बी रोड व visuals हवा में पॉल्यूशन के, धुंध के ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट राजधानी दिल्ली में दिखा ठंड का केहर और वही दिल्ली ने ऑडी सफेद चादर हम आपको बता दें लगातार जिस तरीके से ठंड काफी तेजी से बढ़ रही है उसकी वजह से लोगों की बॉडी ठंड के मारे सुन हो रही है और वही जिसका वजह से लोगों को घरों में कंबल में रहना पड़ रहा है और मजबूरन अपने घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है ज़ी मीडिया की टीम ने लोगों से बात करी तो लोगों ने बताया कि ठंड का कर इस कदर है जिसका असर सीधा हमारी जीवनशैली पर दिखाई दे रहा है ठंड में हाथ और पूरी बॉडी सुन हो जाती हैं और ठंड के मारे हमें जैकेट कंबल सहारा लेना पड़ता है फिर भी ठंड की वजह से हमें परेशानियां झेलने पड़ती है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top