लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पंकज चौधरी के चयन के बाद भाजपा कार्यालय में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और नारेबाजी के साथ नए अध्यक्ष का स्वागत किया। सीएम योगी ने पंकज चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूत होगा। पंकज चौधरी ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|