Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
पाहलगाम आतंकी हमले में NIA ने LeT/TRF समेत 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर
PSPramod Sharma
Dec 15, 2025 13:52:00
Delhi, Delhi
पाहलगाम आतंकी हमले में एनआईए ने पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा/TRF और 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को पाहलगाम आतंकी हमले के मामले में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) सहित कुल 7 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है。 चार्जशीट में पाकिस्तान की भूमिका, हमले की साजिश और सबूतों का विस्तार से उल्लेख किया गया है। NIA ने इस मामले में LeT/TRF को एक “कानूनी इकाई” के रूप में नामजद किया है, जिस पर पाहलगाम हमले की योजना बनाने, मदद करने और उसे अंजाम देने का आरोप है। यह हमला पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा धार्मिक आधार पर की गई लक्षित हत्याओं का हिस्सा था, जिसमें 25 पर्यटकों और एक स्थानीय नागरिक की मौत हुई थी। कुल 1597 पन्नो की चार्जशीट एनआईए की विशेष अदालत, जम्मू में दाखिल की गई है। इसमें पाकिस्तानी हैंडलर आतंकी साजिद जट्ट को भी आरोपी बनाया गया है। साथ ही, जुलाई 2025 में श्रीनगर के डाचीगाम इलाके में ऑपरेशन महादेव के दौरान मारे गए तीन पाकिस्तानी आतंकियों – फैसल जट्ट उर्फ सुलेमान शाह, हबीब ताहिर उर्फ जिब्रान और हमजा अफगानी के नाम भी इसमें शामिल हैं। NIA ने LeT/TRF और चारों आतंकियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023, आर्म्स एक्ट 1959, और गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम (UAPA) 1967 के तहत मामले दर्ज किए हैं। चार्जशीट में इन पर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप भी लगाया गया है। करीब 8 महीने की वैज्ञानिक जांच के बाद NIA ने इस हमले की साजिश का तार सीधे पाकिस्तान से जुड़ा पाया है, जो लंबे समय से भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देता आ रहा है。 इसके अलावा, एनआईए ने 22 जून 2025 को गिरफ्तार किए गए दो स्थानीय आरोपियों – परवेज़ अहमद और बशीर अहमद जोथाट – को भी चार्जशीट में शामिल किया है। इन दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया था कि जिन तीन आतंकियों ने हमला किया, वे पाकिस्तानी नागरिक थे और लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े थे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKManoj Kumar Chaturvedi
Dec 16, 2025 04:19:12
Ballia, Uttar Pradesh:एटीएस ने वाराणसी से 50 हजार इनामी नक्सली सीताराम को सहतवार में गिरफ्तार किया। दरसअल नक्सली सीताराम बलिया के मनियर थाना अंतर्गत मुडियारी गांव का रहने वाला है, जो 13 सालों से फरार था। नक्सली सीताराम पर आरोप है कि 2012 में अपने साथियों के साथ मिलकर बलिया जनपद के सहतवार थाना क्षेत्र के अतरडरिया के ग्राम प्रधान मुसाफिर चौहान की पत्नी फूलमती की हत्या किया था. इसके बाद ग्राम प्रधान की भी हत्या की योजना थी लेकिन वह भाग गया। सीताराम के खिलाफ सहतवार थाने में हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। हालांकि एटीएस नक्सली सीताराम को सहतवार थाने में दाखिला कराकर वापस लौट गई। नक्सली सीताराम बिहार में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहा है। बिहार में भी सीताराम के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। यूपी एटीएस को लगातार जानकारी मिल रही थी कि नक्सली सीताराम देश बदलकर नक्सली विचारधारा को बढ़ाने में सक्रिय है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 16, 2025 04:18:57
Ranchi, Jharkhand:रिम्स के जमीन पर बने 4 मंजिले इमारत पर बुलडोजर चलने के बाद अब राज्य की सियासत भी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम को यह जवाब देना चाहिए कि आखिर अगर जमीन रिम्स की थी तो वहां नक्शा पास कैसे किया गया। इधर इस पूरे मामले पर रांची नगर आयुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि निगम के पास जो भी कागज आए होंगे इस कागज के आधार पर नक्शा पास किया गया है जो नक्शा पास किया गया था वह बिल्कुल सही तरीके से किया गया था निगम के पास जो डॉक्यूमेंट आए थे उसके आधार पर नक्शा पास किया गया अब वह डॉक्यूमेंट सही थे या गलत इसकी जांच करने की अथॉरिटी निगम के पास नहीं है। निगम के पास म्यूटेशन से संबंधित सभी दस्तावेज और डाटा भी नहीं है निगम ने उसे प्लॉट का नक्शा पास किया था और उसमें निगम कहीं से दोषी नहीं है。
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 16, 2025 04:18:44
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के धमोतर पुलिस ने गत दिनों पवन ऊर्जा पंखों से केबल चोरी के मामले में खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि 14 अक्टूबर को हरीश निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पवन उर्जा अन्नपूर्णा सिक्योरटी सर्विस ने रिपोर्ट थाने में दी थी जिसमें बताया गया कि 13 जुलाई की रात को पवन उर्जा पखां लोकेशन चुनाघाटी पर लगे पवन उर्जा पंखे पर पंखों का दरवाजा तोड़कर तीन केबल कॉपर की काटकर चोरी कर ली गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया। इस पर पुलिस टीम का गठन किया गया। मामले में संतोष पुत्र दहलिन उर्फ निनामा निवासी घोडाखेडा थाना बाजना जिला रतलाम, जितेन्द्र पुत्र गोरीलाल मीणा निवासी आमलीखोरा थाना धमोतर, कालु उर्फ कालुराम पुत्र बापुलाल कटारा निवासी अमरपुरा खुर्द थाना बाजना जिला रतलाम, नीलेष उर्फ कालु पुत्र बसंत कटारा निवासी भडान खुर्द थाना बाजना जिला रतलाम को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। जबकि वांछित चल रहे विजय उर्फ विज्या पुत्र दल्लु उर्फ दलिया निनामा निवासी खिरपुर थाना बाजना जिला रतलाम और विनोद पुत्र कांतु पारगी निवासी खीरपुर थाना बाजना जिला रतलाम मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में वांछित आरोपियों की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 16, 2025 04:18:12
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- चूरू शिविरार्थियों ने निकाली जन जागरूकता रैली, चूरू। राजस्थान state भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक यूनिपट लीडर गाइड ग्रुप शिविर का आयोजन स्काउट प्रशिक्षण केन्द्र पर किया जा रहा है। राज्य स्तरीय गाइड गाइड ग्रुप शिविर का संचालन सीओ गाइड सुभिता महला की ओर से किया जा रहा है। शिविर के 06वे दिन का प्रारम्भ सुबह योग और प्राणायाम से किया गया। इस अवसर पर सीओ स्काउट महिपाल सिंह तंवर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन उन्मूलन के लिये हमें अपने स्तर पर प्रयास करने चाहिए। पॉलीथिन का उपयोग रोकने के लिए इसकी शुरुआत खुद के घर से ही की जानी चाहिए। पॉलीथिन का उपयोग पर्यावरण एवं स्वास्थ्य दोनों के लिये हानिकारक है इससे न केवल विभिन्न प्रकार के रोग बढ़ते है अपितु प्रदूषण भी फैलता है, जो मानव जीवन एवं पशु पक्षियों के लिये भी हानिकारक है। उन्होंने अधिकाधिक पेड़ लगाने पर जोर दिया। शिविरार्थियों को नेतृत्व विकास के अन्तर्गत नेतृत्व की परिभाषा, प्रकार,कार्य एवं आवष्यकता पर विस्तार से बताया गया। भावी शिक्षकों से बाल मनोविज्ञान पर चर्चा करते हुए विभिन्न आयु वर्ग के बालकों की आवश्यकताएं, विशेषताएं एवं रूचियां के विषय मे बताते हुए छोटे बच्चों को खेलों और कहानियों के माध्यम से शिक्षा देने पर बल दिया। शिविर में लीडरशिप, अनुमान लगाना, ध्वज शिष्टाचार, लैसिंग, हाइक, कैरी मैथड, मार्चपास्ट एवं ड्रिल, व्यक्तित्व विकास, समुह चर्चा व शिविर ज्वाल आदि विषयों का प्रशिक्षण जिले के दक्ष प्रशिक्षक सत्यनारायण स्वामी, मनीराम, ओमप्रकाश मेघवाल व अमर सिंह आदि की ओर से दिया जा रहा। इस शिविर में स्वच्छता पखवाड़ा व सड़क सुरक्षा अभियान के तहत भालेरी रोड़ से चूरू चौपाटी तक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। चूरू चौपाटी में साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया। स्काउट गाइड ने जन साधारण को हेलमेट लगाने एवं यातायाता नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Dec 16, 2025 04:16:10
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह जिले में ठंड का प्रकोप बढता जा रहा है. मंगलवार को पारा 9 ड्रिगी पहुंच गया. अचानक बढी ठंड से आम व खाश लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. ठंड के कारण गिरिडीह और आस-पास के बाजार काफी देर से खुल रही है. सुबह के वक्त घने कोहरे के बीच बच्चों को स्कूल जाना पड रहा है. वहीं कोहरे की वजह से वाहन चालकों को अपनी-अपनी गाडियों में लाईट भी जलाना पड रहा है. ठंड के कारण सबसे ज्यादा परेशानी दिहाडी मजदूरों को हो रही है. दिहाडी मजदूर किसी तरह रात के वक्त अलाव की व्यवस्था कर रात गुजारने को विवश है. इधर बढते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन व समाजसेवियों के द्वारा जिले में कंबल वितरण कार्य तेज कर दिया गया है. विभिन्न संगठनों के द्वारा गरीबों के बीच कंबल का विरण किया जा रहा है. इधर बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर विकास आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने भी शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जरुरत मंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया.
0
comment0
Report
Dec 16, 2025 04:09:39
Sawaizpur, Uttar Pradesh:हरदोई की सवायजपुर कोतवाली अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान के लिए चलाए जा रहे अभियान में सोमवार को कोतवाली की एंटी रोमियो टीम ने क्षेत्र के सी एच सी विभिन्न स्कूल-कालेजों व कोचिंग सेंटरों में छात्राओं और महिलाओं को सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। महिला सिपाही नाजमा खातून ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर में महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090, 112, 1076 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में हेल्पलाइन नंबरों पर फोन करके पुलिस से मदद ली जा सकती है। उन्होंने कहा किसी भी व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ करने की सूचना तुरंत बताए गए नंबरों पर दें। कहा पुलिस पीड़ित का नाम गुप्त रखेगी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 16, 2025 04:07:49
Tonk, Rajasthan:अमृता हाट बाजार का उत्साहपूर्ण आगाज़ टोंक जिले में महिला अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 15 दिसम्बर 19 दिसम्बर तक अमृता हाट बाजार आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को मेले का उद्घाटन जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, अति जिला कलक्टर राम रतन सौकरिया, के करकमलों से हुआ। महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मैरिंगटन सोनी ने अतिथियों का स्वागत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के संदेश से सज्जित प्लांट-पोट्स तथा शॉल से किया। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने महिलाओं में उद्यमिता के विकास हेतु महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित अमृता हाट की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उत्पाद निर्माण और मार्केटिंग स्टेज के साथ साथ इस प्रकार के आयोजन महिलाओं की आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास बढ़ाने में भी सहायक हैं। हाट में जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने महिलाओं में आत्म निर्भरता बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों को बहुत महत्वपूर्ण बताया。 कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित अमृता हाट मेले में राजस्थान के विभिन्न जिलों से 41 स्वयं सहायता समूहों भाग ले रहे हैं। मेले के विविध आकर्षणों में कोटा डोरिया से निर्मित परिधान सामग्री, जूट निर्मित सजावटी वस्तुएं, नारियल फाइबर से निर्मित सजावटी वस्तुएं, कैरी बैग, खिलौने, कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित खाद्य उत्पाद, मसाले, नमकीन, पापड़, आचार इत्यादि, हस्त निर्मित साबुन, डिटर्जेंट, स्नेट्री पैड, हस्त निर्मित आभूषण प्रदर्शनी आदि सम्मिलित हैं।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Dec 16, 2025 04:07:31
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के महाराजपुर तहसील के ग्राम उर्दमऊ स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय एक बार फिर गंभीर अनियमितताओं के कारण सुर्खियों में है। विद्यालय की व्यवस्था को लेकर स्थानीय ग्रामीण लगातार शिकायतें कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में विद्यालय के प्राचार्य नारायणदास सोनी ड्यूटी के समय टेबल पर जूते रखकर सोते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद अभिभावकों व ग्रामीणों में रोष है, साप्ताहिक मिड-डे मील मेन्यू का पालन नहीं होता, बच्चों को गुणवत्ता विहीन भोजन परोसा जाता है, तथा छोटे-छोटे बच्चों से भोजन के बर्तन धुलवाए जाते हैं, जो विद्यालय प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Dec 16, 2025 04:07:04
Nalhar, Haryana:Story :- नूंह में तावडू उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव डिंगरहेड़ी में एक संदिग्ध जानवर दिखने से दहशत फैल गई। रविवार देर रात से लेकर सोमवार सुबह तक ये जानवर लोगों के घरों के आंगन में देखा गया है। दिखने से जानवर की छवि तेंदुए जैसी लग रही है। एक मकान परिसर में लगे सीसीटीवी में जानवर कैद हो गया। जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार रात करीब 8 बजे मकान के सीसीटीवी में पहले एक जानवर की परछाई नजर आई। डरकर उन्होंने फुटेज की दोबारा जांच की तो 16 सेकंड के वीडियो में एक संदिग्ध जानवर नजर आया। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। लेकिन उस समय कुछ भी नहीं मिला। सोमवार सुबह गाय के पास फिर उसी जानवर को देखा। सूचना वन्यजीव विभाग को दी गई। वन्य विभाग की टीम और मोहम्मदपुर अahiर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे。 वहीं विभाग के कर्मचारियों ने जानवर के पगमार्खों की तलाश शुरु कर दी। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। वन्यजीव विभाग के अधिकारियों का कहना है कि "फुटेज में तेंदुआ जैसा जानवर नजर आ रहा है। लेकिन पगमार्ग अभी साफ नहीं हो पाए हैं। इसलिए तेंदुए के होने की पुष्टि करना मुश्किल है। बता दें कि डिंगरहेड़ी गांव पहाड़ियों के नजदीक स्थित है, इलाके में घना कोहरा छाया हुआ है. ऐसे में जानवर भोजन की तलाश में आबादी वाले इलाकों में पहुंच जाते हैं।फिलहाल ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top