Back
भजनलाल सरकार के दो साल: आरोग्य शिविर और RGHS पर कड़ा हमला
ASAshutosh Sharma1
Dec 15, 2025 13:52:19
Jaipur, Rajasthan
Jaipur
राजस्थान की भजन लाल सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर राजस्थान में राज्य स्तरीय आरोग्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफिस हेल्थ साइंस परिसर से की गई। शिविर का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। यह आरोग्य शिविर 31 मार्च तक पूरे प्रदेश में आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, मुख्य सचिव श्रीनिवास सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, अधिकारी और चिकित्सक मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय आरोग्य शिविर, रक्तदान शिविर तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। साथ ही ‘हेल इन राजस्थान पॉलिसी’ की भी शुरुआत की गई।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बिना नाम लिए कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की नींव पर काम करने वाली कांग्रेस को बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। कांग्रेस ने वर्षों तक देश को लूटा और आज वही लोग सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “कुछ लोग केवल ट्वीट करने तक सीमित हैं। अगर उनमें दम है तो मैदान में आएं, सदन में या सदन के बाहर आकर बात करें।” उन्होंने यह भी कहा कि जिन्होंने 70 साल तक देश को लूटा, वे भाजपा सरकार से सवाल पूछने का अधिकार नहीं रखते।
आरजीएचएस (RGHS) योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि कुछ निजी अस्पतालों द्वारा की जा रही कथित लूट के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरजीएचएस के नाम पर गरीबों और कर्मचारियों का शोषण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी गड़बड़ियां कांग्रेस शासनकाल में शुरू हुई थीं, लेकिन भाजपा सरकार में अब ऐसा नहीं चलेगा। दोषी अस्पतालों और डॉक्टरों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए आदिवासी क्षेत्रों के अस्पतालों में बेड की व्यवस्था की गई है और गंभीर बीमारियों का उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है। आरोग्य शिविरों में टीबी की जांच, दवाइयां और सहायता राशि भी दी जा रही है। जिला मुख्यालयों और तहसीलों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अब मरीजों की जांच ऑनलाइन होगी और रिपोर्ट घर बैठे उपलब्ध कराई जाएगी।
CM ने कहा कि मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नई नीति लाई गई है। राजकीय अस्पतालों में मरीजों के परिजनों के लिए विश्राम की व्यवस्था की गई है। ‘अपना घर’ संस्थानों के माध्यम से निराश्रितों के लिए सुविधाएं विकसित की गई हैं। 35 हजार से अधिक विद्यार्थियों को 6,800 रुपये की सहायता राशि दी गई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कई जिलों में नए अस्पताल शुरू किए गए हैं, जहां आधुनिक जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं। जल जीवन मिशन के तहत लाखों ग्रामीण परिवारों को लाभ मिला है और किसानों के लिए 22 जिलों में बिजली आपूर्ति बढ़ाई गई है।
कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में यदि कोई भ्रष्टाचार की पार्टी है तो वह कांग्रेस है। बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल में जितना काम नहीं हुआ, उससे अधिक भाजपा सरकार ने दो साल में कर दिखाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के संकल्प पत्र के 70 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में पेपर लीक होते थे, जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हुआ। भाजपा सरकार में अब तक कोई पेपर लीक नहीं हुआ है और युवाओं को अधिक अवसर देने के लिए जल्द ही युवा बोर्ड का गठन किया जाएगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowDec 16, 2025 04:18:250
Report
NPNavratan Prajapat
FollowDec 16, 2025 04:18:120
Report
MSMrinal Sinha
FollowDec 16, 2025 04:16:100
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowDec 16, 2025 04:15:230
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowDec 16, 2025 04:15:130
Report
0
Report
0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowDec 16, 2025 04:07:570
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowDec 16, 2025 04:07:490
Report
HGHarish Gupta
FollowDec 16, 2025 04:07:310
Report
0
Report
AMANIL MOHANIA
FollowDec 16, 2025 04:07:040
Report
TCTanya chugh
FollowDec 16, 2025 04:06:500
Report
MDMahendra Dubey
FollowDec 16, 2025 04:06:300
Report
BSBhanu Sharma
FollowDec 16, 2025 04:05:470
Report