Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
जयपुर के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
AVArun Vaishnav
Dec 15, 2025 04:21:01
Jaipur, Rajasthan
जयपुर\nमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन आज\n\nप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम को दी शुभकामनाएं\n\nPM ने अपने संदेश में कहा-\n\n'आप राज्य के विकास पथ को गति देने और युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं।'\n\n 'ईश्वर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु का आशीर्वाद दें।'\n\nवहीं शुभकामनाओं ने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी का जताया आभार\n\nसीएम ने कहा-'देश के यशस्वी प्रधानमंत्री व भारत भाग्य के निर्माता माननीय प्रधानमंत्री जी,\n\n आत्मीयता से भरे आपके इन शब्दों के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूँ。'
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AGAdarsh Gautam
Dec 15, 2025 06:06:20
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी में सरकारी योजनाओं में फर्जीवाड़े का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने प्रशासनिक व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक युवक की मौत के करीब 15 दिन बाद उसका सम्बल कार्ड बनवाया गया, फिर कार्ड बनने के 15 दिन बाद मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराया गया और आखिरकार मृतक के नाम पर 2 लाख रुपये की सरकारी सहायता राशि का भुगतान भी कर दिया गया। इस पूरे घोटाले का खुलासा आरटीआई के जरिए हुआ है। आरोप है कि इस खेल में परिजन ही नहीं, बल्कि सरपंच, सचिव, पटवारी और जनपद पंचायत का अमला भी शामिल है। मामला सामने आने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने जांच के निर्देश दिए हैं। दरअसल, यह पूरा मामला सीधी जिले के रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत बुढ़गौना ग्राम पंचायत का है। जानकारी के मुताबिक कुंदन द्विवेदी रीवा से इतवारी ट्रेन में सवार होकर नागपुर जा रहे थे, जहां 9 अगस्त 2024 को उनकी मौत हो गई। नागपुर में ही पोस्टमार्टम कराया गया और बाद में शव को गांव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। पंचायत कर्मियों ने परिजनों से साठगांठ कर 23 अगस्त 2024 को, यानी मौत के करीब 15 दिन बाद, कुंदन द्विवेदी का सम्बल कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि तमाम जांच पड़ताल के बाद 27 अगस्त 2024 को सम्बल कार्ड भी जारी कर दिया गया। सम्बल कार्ड जारी होने के बाद 12 सितंबर 2024 को कुंदन द्विवेदी का मृत्यु प्रमाण पत्र भी बना दिया गया। इसके बाद 24 जनवरी 2025 को उनके खाते में 2 लाख रुपये की सहायता राशि का भुगतान कर दिया गया। इस पूरे मामले की पोल तब खुली, जब गांव के ही महेश यादव ने आरटीआई के जरिए जानकारी मांगी। आरटीआई के जवाब में सामने आया कि सम्बल योजना के तहत तैयार होने वाले दस्तावेज कई स्तरों से होकर गुजरते हैं, जिनमें सरपंच, सचिव, पटवारी, पंचायत समन्वय अधिकारी और अंत में जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के सीईओ के हस्ताक्षर शामिल होते हैं। इन्हीं हस्ताक्षरों के बाद भुगतान संभव हो पाया। शिकायत और जांच मामले के सामने आने के बाद शिकायतकर्ता महेश यादव ने सीधी कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से पूरे प्रकरण की शिकायत की। जिला पंचायत सीईओ शैलेन्द्र सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराने की बात कही है। अब सवाल यह है कि इस पूरे फर्जीवाड़े में कौन-कौन जिम्मेदार है और क्या दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी या फिर मामला कागजों में ही दबकर रह जाएगा। महेश यादव – शिकायतकर्ता शैलेन्द्र सिंह – सीईओ जिला पंचायत सीधी
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Dec 15, 2025 06:05:41
Hisar, Haryana:हरियाणा में आज भी राज्य के अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। कई जिलों में विजिबिलिटी 5 से 10 मीटर तक ही रही। प्रदेश में 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा, लेकिन कोहरे का असर बढ़ने लगा है। आज सुबह हिसार, कैथल, गुरुग्राम, फतेहाबाद, सोनीपत, फरीदाबाद समेत अधिकतर जिलों में सुबह से घना कोहरा छाया है। आईएमडी के मुताबिक, प्रदेश का सबसे ठंडा जिला 5.7 डिग्री सेल्सीयस तापमान के साथ हिसार रहा। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार, हरियाणा में अगले कुछ दिनों तक मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा। 20 दिसंबर तक राज्य का मौसम सामान्यतः शुष्क रहेगा, लेकिन बीच-बीच में बादल और धुंध का असर बना रहेगा। घने कोहरे के कारण होने वाले हादसों को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है। गाइडलाइन जारी करते हुए सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे इसका आवश्यक रूप से पालन करें।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 15, 2025 06:04:40
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव शहरालगत असलेल्या निमखेडी शिवारात सागर साहेबराव सोनवणे या तरुणाचा धारधार शस्त्राने वार करून निर्घृण खून करण्यात आल्याची घटना रविवारी रात्री उशिरा घडली. मारेकाऱ्यांनी सागरच्या डोक्यात वार करून त्याला जखमी अवस्थेत फेकून दिले होते. घटनेची माहिती मिळताच नातेवाईक व ग्रामस्थांनी सागरला तातडीने जळगाव शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालयात दाखल केले; मात्र डॉक्टरांनी त्याला मयत घोषित केले. या घटनेनंतर जिल्हा रुग्णालयात नातेवाईकांनी मोठी गर्दी केली होती. या खून प्रकरणी पोलिसांनी एका संशयिताला ताब्यात घेतले असून अन्य संशयितांचा शोध सुरू आहे. खुनाचे नेमके कारण अद्याप स्पष्ट झालेले नाही. मात्र नातेवाईकांनी जिल्हा रुग्णालयात काळीज चिरणारा आक्रोश केला होता.
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Dec 15, 2025 06:04:23
Jamui, Bihar:जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। महादेव सिमरिया बाजार स्थित शकुंतला ज्वेलर्स में रविवार देर रात हथियारबंद नकाबपोशों ने बड़ी डकैती को अंजाम दिया। पीड़ित मुकेश कुमार साव (पिता—लोहा साव), जो अलीगंज निवासी हैं, करीब 30 वर्षों से पाठकचक रोड पर घर बनाकर दुकान चला रहे थे। रात करीब 12 बजे लगभग एक दर्जन नकाबपोश अपराधी लोहे की रॉड से शटर उखाड़कर दुकान में घुसे और फिर घर में प्रवेश किया। सो रहे परिवार के सदस्यों की कनपटी पर हथियार सटाकर सभी को बंधक बना लिया गया। पीड़ित के अनुसार अपराधियों ने करीब दो घंटे (12 से 2 बजे) तक घर-दुकान में तांडव मचाया, जान से मारने और बच्ची को उठा लेने की धमकी दी। इस दौरान 6.40 लाख रुपये नकद, करीब 400 ग्राम सोना और लगभग 50 किलो चांदी समेत कुल करीब 60 लाख रुपये के जेवरात लूट ले गए। परिवार का दावा है कि एक-दो अपराधियों की पहचान हो चुकी है। सूचना मिलते ही सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। इलाके में इतनी बड़ी डकैती से दहशत का माहौल है।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Dec 15, 2025 06:04:02
Barh, Bihar:बाढ़ थाना अंतर्गत अगवानपुर गांव में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात, बर्तन सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिए। बताया जा रहा है कि जिस घर में चोरी हुई है, उसमें कोई नहीं रहता था। घर के मालिक परिवार के साथ उत्तर प्रदेश में रहते थे। आज सुबह जब घर के मालिक वापस अपने गांव पहुंचे, तब देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर से सभी जेवरात व अन्य सामान गायब हैं। इसके बाद पीड़ित ने बाढ़ थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Dec 15, 2025 06:03:18
Jhalawar, Rajasthan:गंगधार (झालावाड़) उन्हेल (झालावाड़) झालावाड़ जिले के उन्हेल स्थित विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ नागेश्वर पार्श्वनाथ में चल रहे जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर कस्बे में एक भव्य विशाल रथ यात्रा निकाली गई। देश के कोने-कोने से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने इस यात्रा में भाग लिया। रथयात्रा में इन्द्रध्वजा, हाथी, घोड़े, बग्गी एवं बैंड बाजे सहित भगवान का रथ शामिल था। श्रद्धालुओं के जत्थों ने भगवान नागेश्वर पार्श्वनाथ के जयकारों के साथ रथ को अपने हाथों से खींचा। रथयात्रा कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई जैन तीर्थ पहुंची। इस दौरान कस्बेवासियों ने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। जन्म कल्याणक महोत्सव के दौरान डग विधायक कालूराम मेघवाल, उनीेल भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमराज सिंह सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे。 जन्म कल्याणक महोत्सव पर लगे मेले में भी काफी भीड़ रही। ग्रामीणजनों सहित तीर्थ यात्रियों ने भी मेले में लगी दुकानों से खरीदारी की और बच्चों व युवक-युवतियों ने झूले-चकरी का लुत्फ उठाया। महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन कर भोजन प्रसादी का भी लाभ लिया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस उपाधीक्षक हेमंत गौतम एवं उन्हेल थाना प्रभारी रामकरण कटारिया, गंगधार थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी भी मय जाप्ते के मौजूद रहे。
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 15, 2025 06:03:01
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा घटना: बांसवाड़ा शहर के दाहोद मार्ग पर चेतक कॉम्प्लेक्स के सामने रात को पैदल चल रहे युवक को पिकअप ने टक्कर मार दी, इस हादसे में अवी कंसारा नाम के 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल युवक को स्थानीय लोगों ने शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया, घटना की जानकारी राजतालाब थाना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस चिकित्सालय पहुंची और घटना की जानकारी ली, वहीं पुलिस ने आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें एक पिकअप दिखाई दे रही है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी "वीओ- सीसीटीवी फुटेज और घायल युवक" "बाइट- परिजन"
0
comment0
Report
DPdnyaneshwar patange
Dec 15, 2025 06:01:57
Dharashiv, Maharashtra:धाराशिव जिल्ह्यात पूरग्रस्तांना दिलासा, शिवसेनेच्या वतीने 101 गायांचे वाटप पालकमंत्री प्रताप सरनाईक यांच्या हस्ते ऑनलाइन पद्धतीने करण्यात आले. शेतकऱ्यांना गाईचे वाटप झाले, गाये मिळालेल्या शेतकऱ्यांच्या चेहऱ्यावर हसू, शेतकऱ्यांनी प्रताप सरनाईकांचे आभार मानले. धाराशिव जिल्ह्यात अतिवृष्टीने उद्ध्वस्त झालेल्या शेतकऱ्यांना शिवसेनेच्या वतीने आधार देण्यात आलाय. भूम, परंडा, वाशी आणि कळंब तालुक्यातील पूरग्रस्त शेतकऱ्यांना पालकमंत्री प्रताप सरनाईक यांच्या वतीने ऑनलाइन पद्धतीने 101 गायाचे वाटप करण्यात आले. धाराशिव जिल्ह्यातील भूम, परंडा, वाशी आणि कळंब या तालुक्यामध्ये अतिवृष्टीत अनेक शेतकऱ्यांचे पशुधन वाहून गेले होते. दूध देणाऱ्या जनावरे वाहून गेल्याने कुटुंबांचा आर्थिक आधार नाहीसा झाला होता. त्याच शेतकऱ्यांना शिवसेनेच्या वतीने गाय वाटप करून आधार देण्यात आलाय.
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 15, 2025 06:01:21
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर स्टेशन पर कोच के अंदर महिला ने बेटी को जन्म दिया। सरयू-यमुना एक्सप्रेस में एक महिला ने बेटी को जन्म दिया। मां और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। गोरखपुर रेलवे स्टेशन के एस-1 कोच में एक गर्भवती महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिससे ट्रेन रुककर यात्रियों को अस्थायी रूप से नीचे उतारना पड़ा और डॉक्टरों ने भीतर ही सुरक्षित.delivery कराई। ममता देवी ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। प्रसव के बाद डॉक्टरों ने महिला को अस्पताल ले जाने की सलाह दी लेकिन प्राथमिक इलाज और जरूरी दवाइयों के बाद वह अपने पति और नवजात बेटी के साथ उसी ट्रेन से आगे की यात्रा पर रवाना हो गईं। आरपीएफ और डॉक्टरों की टीम ने समय पर कार्रवाई कर एक नई जिंदगी को सुरक्षित दुनिया में लाने का काम किया।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Dec 15, 2025 06:00:31
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top